Ind vs Pak U19 World Cup: यशस्वी जायसवाल ने छक्का जड़कर भारत को विश्व कप फाइनल में पहुंचाया, पाकिस्तान को दी मात
Ind vs Pak U19 World Cup: बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में छक्का जड़कर भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई. इसके साथ ही भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंच गई है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में हो रहे मैच के लिए वेदर रिपोर्ट इस तरह है - सूरज की साफ़ किरने
প্রেক্ষাপট
Ind vs Pak U19 World Cup: भारतीय टीम ने मंगलवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात देकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली. भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पर पूरे मैच में हावी रही. पाकिस्तान को जीत सिर्फ टॉस में मिली, लेकिन इसके बाद वो बैकफुट पर रही. भारतीय युवा गेंदबाजों ने उसे सिर्फ 43.1 ओवरों में 172 रनों पर ऑल आउट कर दिया. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बिना किसी विकेट को खोए 35.2 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया.
भारत की ओर से सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचाया. यशस्वी ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े, जबकि दिव्यांश 59 रनों पर नाबाद रहे और उन्होंने 6 चौके लगाए. यह यशस्वी का इस टूर्नामेंट का पहला शतक है. यशस्वी जायसवाल को अपने प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया.
फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा. इससे पहले भारत ने 2016 में ईशान किशन की कप्तानी में, 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में फाइनल में प्रवेश किया था. 2016 में भारत फाइनल में हार गया था, जबकि 2018 में उसे जीत मिली थी.
इस शतक के साथ यशास्वी विश्व कप के इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने छक्का लगाकर भी भारत को जीत दिलाई. इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए. कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के हिस्से दो-दो विकेट आए. अथर्व अंकोलेकर और यशस्वी जायसवाल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.
भारत अंडर 9 प्लेइंग इलेवन
प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा.
पाकिस्तान अंडर 19 टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहैल नजीर(कप्तान और विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, हैदर अली, मोहम्मद हारिस, फहद मुनीर, इरफान खान, मोहम्मद हुरैरा, कासिम अकरम, आमिर अली, ताहिर हुसैन और मोहम्मद आमिर खान.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -