India vs New Zealand 3rd T20: सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर लगाए छक्के

भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 3-0 से विजयी बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा ने आखिरी के दो गेंद में छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 12 Feb 2020 02:34 PM
रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंद पर दो छक्के लगाकर भारत को तीसरे टी20 मैच में बुधवार को रोमांचक जीत दिलाई. जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी न्यूजीलैंड टीम को आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 179 रन पर रोक दिया जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंचा . शमी ने 20वें ओवर में पहले केन विलियमसन और आखिरी गेंद पर रोस टेलर को बोल्ड करके मेजबान से शर्तिया जीत छीन ली. जसप्रीत बुमराह के डाले सुपर ओवर में कीवी कप्तान विलियमसन ने एक छक्का और एक चौका जबकि मार्टिन गुप्टिल ने एक चौका लगाया जिससे मेजबान ने 17 रन बनाये . भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल उतरे लेकिन पहली चार गेंद पर सिर्फ आठ रन बन सके . आखिरी दो गेंद पर दस रन की जरूरत थी और रोहित ने टिम साउदी पर दो गगनभेदी छक्के जड़कर भारत को जीत दिलाई .
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 171/4 (19वां) ओवर, CRR:9.23 RRR:3.6 जीत के लिए चाहिए 3 रन
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 11 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 19 ओवर में 171 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 3.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 160/4 (18वां) ओवर, CRR:8.88 RRR:10 जीत के लिए चाहिए 20 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 3 गेंदों पर 4 और केन विलियमसन 45 गेंदों पर 90 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 10 के रन रेट की है जरुरत
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 151/4 (17वां) ओवर, CRR:8.88 RRR:9.7 जीत के लिए चाहिए 29 रन
इस ओवर में आये कुल 14 रन, इस समय केन विलियमसन 42 गेंद पर 85 और रॉस टेलर 0 गेंद पर 0 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 137/4 (16वां) ओवर, CRR:8.56 RRR:10.8 जीत के लिए चाहिए 43 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. कॉलिन डी ग्रैंडहोम 12 गेंदों पर 5 और केन विलियमसन 36 गेंदों पर 71 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 10.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड को स्कोर 128/3 (15वां), केन विलियमसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम क्रीज परन्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. केन विलियमसन 10 गेंदों पर 4 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 10 गेंदों 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 15वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ई गेंदबाज इस समय अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 114/3 (14वां) ओवर, CRR:8.02 RRR:11.5 जीत के लिए चाहिए 65 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. केन विलियमसन 28 गेंदों पर 50 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 11.5 के रन रेट की है जरुरत.
न्यूज़ीलैंड vs भारत लाइव स्कोर: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 100/3, (13वां) ओवर, CRR:7.69 RRR:11.4 जीत के लिए चाहिए 80 रन
न्यूज़ीलैंड की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम 7 गेंदों पर 2 और केन विलियमसन 23 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 7.69 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 11.4 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी जबकि टीम को जीत के लिए 80 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 91/3 (12वां) ओवर, CRR:7.58 RRR:11.1 जीत के लिए चाहिए 89 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. कॉलिन डी ग्रैंडहोम 4 गेंदों पर 1 और केन विलियमसन 20 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 11.1 के रन रेट की है जरुरत
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 88/3 (11वां) ओवर, CRR:7.82 RRR:10.6 जीत के लिए चाहिए 90 रन
इस ओवर में आये कुल 9 रन, इस समय कॉलिन डी ग्रैंडहोम 3 गेंद पर 1 और केन विलियमसन 18 गेंद पर 28 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 79/2 (10वां) ओवर, CRR:8.16 RRR:9.9 जीत के लिए चाहिए 97 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. केन विलियमसन 14 गेंदों पर 22 और मिचेल सैंटनर 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9.9 के रन रेट की है जरुरत
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 72/2, (9वां) ओवर, CRR:8 RRR:9.8 जीत के लिए चाहिए 108 रन
न्यूज़ीलैंड की तरफ से केन विलियमसन 9 गेंदों पर 12 और मिचेल सैंटनर 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9.8 के रन रेट की है जरुरत.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड को स्कोर 67/2 (8वां), केन विलियमसन और मिचेल सैंटनर क्रीज पर
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. केन विलियमसन 6 गेंदों पर 7 और मिचेल सैंटनर 6 गेंदों 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 8वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत के गेंदबाज इस समय अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 53/2 (7वां) ओवर, CRR:7.57 RRR:9.8 जीत के लिए चाहिए 127 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. केन विलियमसन 3 गेंदों पर 1 और मिचेल सैंटनर 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9.8 के रन रेट की है जरुरत.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 51/1 (छठां), कॉलिन मुनरो और केन विलियमसन क्रीज पर
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. टीम न्यूज़ीलैंड ने छठांओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. इस समय कॉलिन मुनरो और केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 9.3 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 43 (पांचवां) ओवर, CRR:8.6 RRR:9.1 जीत के लिए चाहिए 137 रन
युज़वेंद्र चहल के पहले ओवर में आये कुल 10 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 5 ओवर में कुल 43 रन बना लिये हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9.1 के रन रेट की है जरुरत.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 33 (चौंथा) ओवर, CRR:8.25 RRR:9.2 जीत के लिए चाहिए 147 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मुकाबला जारी है. मार्टिन गप्टिल 13 गेंदों पर 22 रन और कॉलिन मुनरो 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 33 रन बना लिए हैं. टीम न्यूज़ीलैंड के दोनों प्लेयर्स भारत के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9.2 के रन रेट की है जरुरत.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 26 (तीसरा) ओवर, CRR:8.52 RRR:9.1 जीत के लिए चाहिए 153 रन
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आये कुल 13 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, तीसरे ओवर में 26 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 168 रन बना लेगी जबकि टीम को जीत के लिए 180 रन बनाने हैं
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 13 (दूसरा) ओवर, CRR:6 RRR:9.4 जीत के लिए चाहिए 166 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. कॉलिन मुनरो 7 गेंदों पर 5 और मार्टिन गप्टिल 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 166 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 8 (पहला) ओवर, CRR:6.54 RRR:9.2 जीत के लिए चाहिए 168 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd T20I मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 7 गेंदों पर 9 और कॉलिन मुनरो 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 1 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 8 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 168 रन और चाहिये
India vs New Zealand Live Score: भारत ने बनाये 179 रन, अंतिम ओवर में आये 18 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत ने 20वां ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए चाहिए 180 रन
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 161/5 प्रोजेक्टेड स्कोर: 167
4122W1
इस ओवर में आये कुल 10 रन, इस समय रविंद्र जडेजा 1 गेंद पर 1 और मनीष पांडे 4 गेंद पर 7 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
India vs New Zealand Live Score: भारत को स्कोर 151/4 (18वां), मनीष पांडे और विराट कोहली क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को 4 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. मनीष पांडे और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 18वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 142/4 17वां ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:164
श्रेयस अय्यर 16 गेंदों पर 17 और विराट कोहली 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर 131/3 (16वां), विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 18 गेंदों पर 26 और श्रेयस अय्यर 12 गेंदों 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 16वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज इस समय अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 127/3 प्रोजेक्टेड स्कोर: 165
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 16 गेंदों पर 24 और श्रेयस अय्यर 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 113/3 (14वां), विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 13 गेंदों पर 13 और श्रेयस अय्यर 5 गेंदों 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 14वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 106/3 (13वां), विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 8 गेंदों पर 6 और श्रेयस अय्यर 4 गेंदों 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 13वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 99/3 (12वां), विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 4 गेंदों पर 2 और श्रेयस अय्यर 2 गेंदों 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 12वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 96/3 प्रोजेक्टेड स्कोर: 171
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. शिवम दुबे 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर हुए आउट. भारत ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर 92/1 (10वां), शिवम दुबे और रोहित शर्मा क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. शिवम दुबे 4 गेंदों पर 0 और रोहित शर्मा 37 गेंदों 64 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 82 8वां ओवर, मिचेल सैंटनर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 58 और के एल राहुल 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 82 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर 77, 7वां ओवर - ईश सोढ़ी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मुकाबला जारी है. के एल राहुल 16 गेंदों पर 25 रन और रोहित शर्मा 26 गेंदों पर 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. टीम भारत के दोनों प्लेयर्स न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर - 69 छठां ओवर, हेमिश बेनेट
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा और के एल राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. टीम भारत ने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 69 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर - 42 पांचवां ओवर, मिचेल सैंटनर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 12 गेंदों पर 18 और रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 42 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर- 34, चौंथा ओवर गेंदबाज - स्कॉट कुग्गलिन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 18 और के एल राहुल 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 34 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर, 26 तीसरा ओवर, टिम साउदी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 7 गेंदों पर 14 और रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 26 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Score: भारत का स्कोर-17, दूसरा ओवर, गेंदबाज - हेमिश बेनेट
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा 9 गेंदों पर 9 और के एल राहुल 3 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
पहला ओवर - 4 रन

टिम साउदी के पहले ओवर में आये कुल 4 रन, भारत ने अब तक 1 ओवर में कुल 4 रन बना लिये हैं.
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग 11
न्यूज़ीलैंड ने आज के मैच का टॉस जीता. न्यूज़ीलैंड की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफ़र्ट, मिचेल सैंटनर, स्कॉट कुग्गलिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हेमिश बेनेट
भारत की प्लेइंग 11
भारत ने आज के मैच का टॉस हारा. भारत की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युज़वेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता, करेगा गेंदबाजी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd T20I मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आज के इस मैच के अम्पायर शॉन हैग,क्रिस ब्राउन,किम कॉटन और रेफरी क्रिस ब्रॉड हैं.
मौषम का हाल
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में हो रहे मैच के लिए वेदर रिपोर्ट इस तरह है - साफ़

প্রেক্ষাপট

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 टी20 जीत के बाद भारतीय टीम आज सीरीज जीत के लिए हैमिल्टन में तीसरा टी20 मैच खेलेगी. सेडन पार्क पर ये मुकाबला खेला जाएगा जहां हमेशा से ही पिच हाइस्कोरिंग पिच रहा है. यानी की ऑकलैंड के मुकाबले यहां दोनों टीमें लंबा स्कोर खड़ा कर सकती है. भारत ने अब तक अपने सभी बेसिक्स कवर कर लिए हैं वहीं न्यूजीलैंड अभी भी भारतीय गेंदबाजों को लेकर चिंता में है. पहले मैच में जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों की पिटाई हुई थी तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ये साबित कर दिया था कि फिलहाल उनसे बेहतर कोई और नहीं है.

पिच की अगर बात करें तो टीम इंडिया इस बात से वाकिफ हो चुकी है कि वो किसी भी पिच पर ढल सकती है. वहीं रिकॉर्ड्स की अगर बात करें तो भारतीय टीम अगर आज ये मैच जीत जाती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया इतिहास रच देगी. इससे पहले न तो टीम इंडिया ने अब तक लगातार तीन टी20 मैच जीता है और न ही टी20 सीरीज जीती है.

विराट कोहली अगर आज 25 रन और बना लेते हैं तो वो तीसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिनके कप्तान को तौर पर टी20 में सबसे ज्यादा स्कोर है.

भारत की जीत में अभी तक दो लोगों की अहम भूमिका रही है. लोकेश राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया है. उनके अलावा श्रेयस अय्यर इस सीरीज में नए अवतार में दिख रहे हैं जो भारत के कमजोर मध्यक्रम की चिंता को दूर करने वाला साबित होता दिख रहा है. कप्तान विराट कोहली तो अपनी सदबाहर फॉर्म में रहते ही हैं.
टीम इंडिया के लिए एक चिंता रोहित शर्मा को लेकर जरूर है. अभी तक खेले दोनों मैचों में वह पूरी तरह से विफल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है. कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 213 रन बनाए हैं.

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युज़वेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफ़र्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, स्कॉट कुग्गलिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और  हेमिश बेनेट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.