Maharashtra Assembly Election VIP सीट के नतीजे LIVE: कणकवली से बीजेपी के नितेश राणे जीते, गठबंधन पार्टनर शिवसेना से था मुकाबला

Maharashtra VIP Candidates Election Results: महाराष्ट्र के चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण शामिल हैं. आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 24 Oct 2019 12:54 PM

প্রেক্ষাপট

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र के चुनावी अखाड़े में मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प हैं. कांग्रेस-एनसीपी जहां सत्ता पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी-शिवसेना सत्ता में...More

कणकवली से बीजेपी के नितेश राणे जीत गए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को इशारों ही इशारों में पहले कह दिया था कि कणकवली से नितेश राणे की जीत होगी और शिवसेना की हार. कोंकण की कणकवली सीट पर गठबंधन पार्टनर बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने थे.