UP By-Election Results 2019 Live Updates: 11 सीटों में से लखनऊ कैंट समेत छह सीटों पर बीजेपी ने बनाई मजबूत बढ़त, रामपुर से समाजवादी पार्टी आगे

मतदान के बाद अब नतीजों का इंतजार है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 11 में से आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बची तीन सीटों में से एक-एक सीट एसपी, बीएसपी और अपना दल के खाते में गई थी.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 24 Oct 2019 01:28 PM
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: 6वें दौर की मतगणना के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तज़ीन फातिमा आगे चल रही हैं. आजम खान के लोकसभा जाने के बाद रामपुर में उपचुनाव हो रहा है. रामपुर में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 60 फीसदी है. बाकी यहां ब्राहम्ण, लोधी और जाटव के भी काफी वोट हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आजम खान को जीत मिली थी.
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तज़ीन फातिमा आगे चल रही हैं. अब तक की गिनती के मुताबिक उन्हें कुल 43147 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीडोपी के भरत भूषण चल रहे हैं जिन्हें अब तक 23814 वोट मिले हैं. रामपुर में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 60 फीसदी है. बाकी यहां ब्राहम्ण, लोधी और जाटव के भी काफी वोट हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आजम खान को जीत मिली थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के अब तक मिले रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने छह सीटों पर मजबूत बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतगणना के शुरूआती रुझान में बीजेपी ने छह सीटों इगलास, लखनऊ कैंट, मानिकपुर, गोविंदपुर, घोसी और बलहा सीटों पर बढ़त बना रखी है. खासकर इगलास, लखनऊ कैंट, बलहा और मानिकपुर सीटों पर बीजेपी ने बहुत मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. वहीं रामपुर में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ताज़ीन फातिमा लगातार आगे चल रही हैं.
रामपुर सीट से आजम खान की पत्नी तज़ीन फातिमा आगे चल रही हैं. गंगोह सीट से कांग्रेस को बढ़त मिलते हुए दिख रही है. उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.
उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस उपचुनाव में सबसे दिलचस्प सीट रामपुर की है. रामपुर सीट से आजम खान की पत्नी तज़ीन फातिमा आगे चल रही हैं, आजम खान के लोकसभा जाने के बाद रामपुर में उपचुनाव हो रहा है. वहीं इगलास से बहुजन समाज पार्टी बढ़त बनाए हुए है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: चुनाव आयोग के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी 1 निर्वाचन क्षेत्र में और समाजवादी पार्टी 2 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है.
लखनऊ कैंट से बीजेपी आगे चल रही है. उपचुनाव में बीजेपी, बीएसपी, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैंट सीट पर ही हैं.
इगलास से बहुजन समाज पार्टी आगे चल रही है. यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें गंगोह, रामपुर, इगलास(सुरक्षित), लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ, जैदपुर(सु), जलालपुर, बलहा (एससी) और घोसी सीट शामिल हैं.
मतदान के बाद अब नतीजों का इंतजार है. वोटों की गिनती जारी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 11 में से आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बची तीन सीटों में से एक-एक सीट एसपी, बीएसपी और अपना दल के खाते में गई थी.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के बाद आज नतीजों की बारी है. कुल 109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस उपचुनाव में कुल 4108328 मतदाता 2307 मतदान केंद्रों के 4529 मतदेय स्थलों पर वोट डाला. 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे वोटिंग हुई और 47. 05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें गंगोह, रामपुर, इगलास(सुरक्षित), लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ, जैदपुर(सु), जलालपुर, बलहा (एससी) और घोसी सीट शामिल हैं.

প্রেক্ষাপট

 


 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के बाद आज नतीजों की बारी है. कुल 109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस उपचुनाव में कुल 4108328 मतदाता 2307 मतदान केंद्रों के 4529 मतदेय स्थलों पर वोट डाला. 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे वोटिंग हुई और 47. 05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.


 


सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान वाली सीटें


 


सबसे ज्यादा 60. 30 प्रतिशत मतदान सहारनपुर के गंगोह और सबसे कम मतदान 28. 53 फीसद लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में हुआ. बड़ी संख्या में मतदान करने में गंगोह विधानसभा क्षेत्र के लोग सबसे अव्वल रहे, सबसे कम मतदान लखनऊ कैंट में हुआ.


 


गंगोह में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के समय जो जोश देखने को मिला, वह शाम छह बजे तक जारी रहा. हालांकि बीते दो विधानसभा चुनाव 2012 और 2017 की तुलना में यहां भी मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज हुई. जबकि मतदान में लखनऊ कैंट सबसे फिसड्डी रहा. यहां सुबह से ही मतदाताओं में उदासीनता देखने को मिल रही थी. बीते दो विधानसभा चुनाव की तुलना में यहां काफी कम मतदान हुआ. इसके अलावा गोविंदपुर और इगलास के मतदाताओं की भी उपचुनाव में बेरुखी नजर आई.


 


इन सीटों पर दावेदारी ठोक रहे हैं सबसे ज्यादा प्रत्याशी


 


उपचुनाव में बीजेपी, बीएसपी, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैंट और जलालपुर सीटों पर हैं. घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी हैं. गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.


 


सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ मतदान


 


संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि गंगोह में 60.30 प्रतिशत, रामपुर में 44 प्रतिशत, इगलास में 36. 20 प्रतिशत, लखनऊ कैंटोनमेंट में 28.53 प्रतिशत, गोविंदनगर में 32.60 प्रतिशत, मानिकपुर में 52.10 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44 प्रतिशत, जैदपुर में 58 प्रतिशत, जलालपुर में 58.80 प्रतिशत, बलहा में 52 प्रतिशत और घोसी में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.


 


2012 में ऐसा था मतदान प्रतिशत
इससे पहले 2012 में गंगोह में 72.22 और 2017 में 71.92 प्रतिशत, रामपुर में क्रमश: 54.55 और 56.16 प्रतिशत, इगलास में 61.72 और 64.88 प्रतिशत, लखनऊ कैंटोनमेंट में 50.56 और 50.77 प्रतिशत, गोविंदनगर में क्रमश: 49. 21 और 52.48 प्रतिशत, मानिकपुर में क्रमश: 60.18 और 59.44 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 55.27 और 55.56 प्रतिशत, जैदपुर में 66.34 और 69.71 प्रतिशत, जलालपुर में 61.70 और 62.55 प्रतिशत, बलहा में 60.97 और 57. 83 प्रतिशत और घोसी में 56. 59 और 58़ 67 प्रतिशत मतदान हुआ. इस तरह एक भी सीट ऐसी नहीं है, जिसमें विधानसभा चुनाव की तुलना में उपचुनाव में ज्यादा मतदान हुआ हो.


 


उपचुनाव के लिए बने थे कुल 4529 मतदेय स्थल और 2307 मतदान केंद्र
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किटिकल बूथों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 429 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई गई. 5435 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट और 5888 वीवीपैट तैयार किए गए. उपचुनाव में कुल 4529 मतदेय स्थल और 2307 मतदान केंद्र बनाए गए. मतदान पर सतर्क दृषिटि रखने के लिए आयोग ने 11 सामान्य प्रेक्षक और 11 व्यय प्रेक्षक तैनात किए. इसके अतिरिक्त 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट, 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 520 माइकोऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.