दीपोत्सव: जलाए गए रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीये, CM योगी ने कहा- पहले की सरकारें अयोध्या नाम से डरती थी
अयोध्या में आज रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीये जलाए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारें यहां आने से डरती थी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल के 'दीपोत्सव' के लिए 133 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की.
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 26 Oct 2019 08:51 PM
প্রেক্ষাপট
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मसले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले अयोध्या में आज यूपी सरकार भव्य दीपोत्सव का आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह में पहुंच...More
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मसले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले अयोध्या में आज यूपी सरकार भव्य दीपोत्सव का आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह में पहुंच चुके हैं और पूजा कर रहे हैं. अयोध्या के सभी घाटों पर पांच लाख 51 हजार दीप जलाए जाएंगे. साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा. बता दें कि अयोध्या मसले पर 17 नवंबर से पहले सुप्रीम कोर्ट से फैसला आएगा. इसी महीने सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सुनवाई पूरी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से अयोध्या में दिवाली के एक दिन पहले यूपी सरकार समारोह का आयोजन करती है. सरकारी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया है कि 'दीपोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन पिछले दो वर्षो से पर्यटन विभाग कर रहा था, लेकिन आगे से यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल के 'दीपोत्सव' के लिए 133 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, जिसमें 26 अक्टूबर को 5.51 लाख से अधिक 'दीये' जलाए जाएंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
अयोध्या आज एक बार फिर जगमग हो उठा. यहां पांच लाख 51 हजार दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीये जलाए. योगी सरकार पिछले तीन सालों से अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मुख्यमंत्री ने आज दीपोत्सव कार्यक्रम से ठीक पहले कहा कि हमारा शासन राम राज्य का उदहारण है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या नाम से डरती थी. मैं मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद दर्जनों बार आया.