दीपोत्सव: जलाए गए रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीये, CM योगी ने कहा- पहले की सरकारें अयोध्या नाम से डरती थी

अयोध्या में आज रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीये जलाए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारें यहां आने से डरती थी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल के 'दीपोत्सव' के लिए 133 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 26 Oct 2019 08:51 PM
अयोध्या आज एक बार फिर जगमग हो उठा. यहां पांच लाख 51 हजार दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीये जलाए. योगी सरकार पिछले तीन सालों से अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मुख्यमंत्री ने आज दीपोत्सव कार्यक्रम से ठीक पहले कहा कि हमारा शासन राम राज्य का उदहारण है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या नाम से डरती थी. मैं मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद दर्जनों बार आया.
अयोध्या के सरयू घाट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती की. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. आज अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए गए हैं.
अयोध्या में सरयू तट किनारे दीपोत्सव शुरू हो गया है. सात बजे तक सारे दिए जला दिए जाएंगे. यूपी सरकार सरयू नदी के किनारे 5 लाख 51 हजार दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो फिर छोड़ता नहीं है. आज भारत उस स्थिति में पहुंच चुका है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राम राज्य की धारणा को साकार किया है.
अयोध्या में दीपोत्सव समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या नाम से डरती थी. मैं मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद दर्जनों बार आया.
राम, लक्ष्मण और सीता के पात्रों को लेकर हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क के पीछे हेलीपैड पर उतरा. यहां योगी आदित्यनाथ ने पात्रों का स्वागत किया और भरत मिलाप कार्यक्रम के बीच हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए.
'दीपोत्सव' के लिए 5 लाख 51 हजार दीये को अयोध्या के सरयू घाट पर सजाया गया है. योगी आदित्यनाथ सरकार 'दीपोत्सव' के लिए 133 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
दीपोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. आज अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे.

প্রেক্ষাপট

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मसले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले अयोध्या में आज यूपी सरकार भव्य दीपोत्सव का आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह में पहुंच चुके हैं और पूजा कर रहे हैं. अयोध्या के सभी घाटों पर पांच लाख 51 हजार दीप जलाए जाएंगे. साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा. बता दें कि अयोध्या मसले पर 17 नवंबर से पहले सुप्रीम कोर्ट से फैसला आएगा. इसी महीने सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सुनवाई पूरी की है.


 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से अयोध्या में दिवाली के एक दिन पहले यूपी सरकार समारोह का आयोजन करती है. सरकारी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया है कि 'दीपोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन पिछले दो वर्षो से पर्यटन विभाग कर रहा था, लेकिन आगे से यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल के 'दीपोत्सव' के लिए 133 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, जिसमें 26 अक्टूबर को 5.51 लाख से अधिक 'दीये' जलाए जाएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.