Assembly Election Results 2019 LIVE: महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को 159 सीटें, हरियाणा में 40 सीटें जीतकर बहुमत से दूर रही बीजेपी

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे (Election Results 2019): महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. हरियाणा में बीजेपी को 90 में से 40 सीटें मिली हैं और कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जेजेपी के खाते में 10 सीटें और अन्य को 9 सीटों पर जीत मिली है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर सत्ता में लौटता नजर आ रहा है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 159 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 100 सीटें मिली हैं वहीं अन्य के खाते में 29 सीटें गई हैं.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 24 Oct 2019 09:12 PM

हरियाणा की बात करें तो यहां बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े 46 से 6 सीट पीछे रह गई है. बीजेपी ने यहां 90 में से 40 सीटें जीती हैं और कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है. जेजेपी 10 सीटों पर जीती है और अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं.

महाराष्ट्र में बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना को 159 सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को 100 सीटें मिली हैं. अन्य के खाते में 29 सीटें गई हैं.
बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है और इसी का नतीजा हरियाणा और महाराष्ट्र में देखा गया, हरियाणा में बीजेपी के वोट प्रतिशत में 3 फीसदी की बढ़त हुई है. 5 साल तक देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर ने अपने राज्यों की सेवा पूरे समर्पण के साथ की है, इसके लिए उनकी तारीफ करता हूं.
हरियाणा में सबसे बड़े दल के रूप में उभरना अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है क्योंकि इन दिनों एक सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीते, ऐसे मौके कम आते हैं. दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को पिछले चुनाव में पूरा बहुमत नहीं मिला था और हरियाणा में सिर्फ 2 सीटों से बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने सबको साथ लेकर दोनों राज्यों की सेवा की और लगातार काम करते रहे. इसके लिए वो प्रशंसा के पात्र हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले दिवाली की शुरुआत होने से पहले ही महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने बीजेपी और हमारे साथियों के प्रति जो विश्वास जताया है, जो आशीर्वाद दिए हैं इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं, उनका साधुवाद करता हूं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में हम सबसे बड़े दल के रूप में उभरे हैं और इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद करना चाहता हूं. महाराष्ट्र में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार आने वाली है. हरियाणा में भी पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीते हैं. इसके लिए मैं महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं.
निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि हम पहले भी बीजेपी के साथ ही थे और अब हमारी घर वापसी हो रही है. इसी बारे में बात करने के लिए गोपाल कांडा दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनके साथ तीन-चार और विधायक भी हैं और वो भी बीजेपी के साथ जाने के लिए तैयार हैं. वो भी गोपाल कांडा के साथ ही दिल्ली गए हैं. आज रात को उनकी मुलाकात अमित शाह के साथ हो जाएगी और मनोहर लाल खट्टर का भी फोन आ चुका है. जेजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने हमेशा परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और ये इनेलो, जेजेपी सब एक ही हैं और ये परिवार के लोगों को ही आगे बढ़ाते हैं.
निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने कहा कि 6 निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं. विधायकों को गोपाल कांडा जुटा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि हमने कभी बीजेपी का विरोध नहीं किया और चुनावी कैंपेनिंग के दौरान तो विरोध होता ही है. गोविंद कांडा ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि हम पहले भी बीजेपी के साथ ही थे और अब हमारी घर वापसी हो रही है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में 15 निर्दलीय विधायकों ने मुझसे संपर्क किया है और वो हमारे साथ आने के लिए तैयार हैं. और भी विधायक आ सकते हैं लेकिन ये 15 विधायक तो हमारे साथ आ ही रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग वो हैं जो शिवसेना या बीजेपी को छोड़कर गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद ट्वीट कर यहां की जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा कि मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया. हम लोग उसी लगन और निष्ठा से राज्य की प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे. मैं हरियाणा बीजेपी के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की भी सराहना करता हूं कि जिन्होंने अथक कोशिश की और लोगों के बीच हमारे विकास के एजेंडा को पहुंचाया.
हरियाणा में जीत हासिल कर चुके निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने कहा कि हमारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत हो गई है और हम बीजेपी के साथ जाएंगे.
हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और इसमें आनंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में जनादेश गैर-बीजेपी सरकार के पक्ष में है, बीजेपी के लिए आज जश्न मनाने का दिन नहीं बल्कि आत्ममंथन करने का दिन है. लोग बीजेपी को नकार रहे हैं और पार्टी को ये सच्चाई स्वीकारनी चाहिए.
हरियाणा के टोहाना से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हार गए हैं. करनाल से मनोहर लाल खट्टर जीत गए हैं. हिसार से बीजेपी के कमल गुप्ता जीत गए हैं और शाहबाद से जेजेपी के राम करण को जीत हासिल हुई है. फतेहाबाद से बीजेपी के दूड़ाराम जीते हैं. फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा ने जीत हासिल की है.
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में चौथे नंबर की पार्टी बन गई है. कांग्रेस का ये आरोप गलत है कि राज्यों की जनता आर्थिक मंदी से परेशान है, अगर ऐसा होता तो हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी लोग बीजेपी को कम समर्थन देते लेकिन महाराष्ट्र में दोबारा बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों का अभी तक का हाल देखें तो 102 सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है और शिवसेना को 56 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 46 तो एनसीपी को 54 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके साथ ही अन्य के खाते में 30 सीटें जाती दिख रही हैं. इस तरह बीजेपी गठबंधन को 158 सीटें और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 100 सीटें मिल रही हैं. अन्य के खाते में 30 सीटें जा रही हैं.
चुनावी नतीजों पर अमित शाह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये। भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूँ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ सुभाष बराला और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता को धन्यवाद दिया है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल से शाम 6 बजे मिलेंगे. इसके अलावा खबर आई है कि दुष्यंत सिंह चौटाला दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी दिल्ली जाने के लिए निकल चुके हैं.
जहां महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चुनावी नतीजों के बाद कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच जो भी तय हुआ है उसके मुताबिक ही दोनों पार्टियां आगे बढ़ेंगी. जो भी तय होगा वो समय पर सभी को बता दिया जाएगा. वहीं आदित्य ठाकरे ने सीएम पद के सवाल पर कहा कि अभी इस बारे में कोई बात नहीं होगी, बाद में बात करेंगे.
हरियाणा के ताजा नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी कांग्रेस से आगे है लेकिन दोनों पार्टियों के बीच कांटें की टक्कर जारी है. हरियाणा में 40 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है और 31 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलती हुई दिख रही है. जेजेपी को 10 सीटों पर जीत हासिल होती हुई दिख रही है और अन्य के खाते में 9 सीटें जाती दिख रही हैं.

शिवसेना भवन में इस समय उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है और महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कही है कि सीएम कौन होगा ये बेहद अहम सवाल होगा क्योंकि सीएम के लिए दोनों पार्टियों के बीच 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था. उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना झुकेगी नहीं और बीजेपी के साथ पावर शेयरिंग तय थी. पार्टी को जनता का आशीर्वाद दोबारा मिला है और जनादेश सबकी आंखें खोलने वाला है. महाराष्ट्र की जनता को मैं धन्यवाद करता हूं. शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और बीजेपी-शिवसेना के बीच बड़ा भाई-छोटे भाई का फर्क नहीं है.
महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कही है कि सीएम कौन होगा ये बेहद अहम सवाल होगा क्योंकि सीएम के लिए दोनों पार्टियों के बीच 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था.



उधर महाराष्ट्र के नतीजों और रुझानों के मुताबिक बीजेपी 100 सीटों से नीचे फिसल गई है और 99 सीटों पर जीतती दिख रही है. वहीं सहयोगी शिवसेना 57 सीटों पर जीत का परचम लहराती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में 44 सीटें जाती दिख रही हैं और एनसीपी 55 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 33 सीटों पर आगे चल रहे हैं. परली में बीजेपी की पंकजा मुंडे हार गई हैं.
उधर महाराष्ट्र के नतीजों और रुझानों के मुताबिक बीजेपी 100 सीटों से नीचे फिसल गई है और 99 सीटों पर जीतती दिख रही है. वहीं सहयोगी शिवसेना 57 सीटों पर जीत का परचम लहराती दिख रही है. परली में बीजेपी की पंकजा मुंडे हार गई हैं.
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए और बड़ोदा से बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त चुनाव हार गए हैं. वहीं हरियाणा के ही आदमपुर से बीजेपी की सोनाली फोगाट चुनाव हार गई हैं. इसके अलावा अंबाला से बीजेपी के अनिल विज जीत गए हैं. अनिल विज खट्टर सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजों से बेहद खुश हूं. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मजबूत हुआ है और पार्टी में आज आए नतीजों को लेकर उत्साह है.
शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और महाराष्ट्र तथा हरियाणा के चुनावी नतीजों पर चर्चा करेंगे. बीजेपी दफ्तर में आज संसदीय दल की बैठक भी होगी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
गुजरात उपचुनाव के 6 सीटों के रूझान आ चुके हैं और इसमें राधननगर से अल्पेश ठाकोर हार गए हैं. वो हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे.
रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 37, कांग्रेस 34 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 9 सीटों पर आगे हैं. राज्य में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी 101, शिवसेना 60, कांग्रेस 45 और एनसीपी 56 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से जीत गए हैं.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि हरियाणा की जनता को अहसास हो गया है कि लोकसभा में बीजेपी को वोट देकर उन्होंने गलती की है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने धर्म के आधार पर राजनीति की है. हम धर्मप्रेमी हैं.
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि आज देशभर में निराशा की लहर है. मंदी है. बीजेपी ने कभी बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर कुछ नहीं कहा. आज जनता ये बात समझ चुकी है.
आठवले ने कहा है कि बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर लोगों में नाराजगी थी. इसका असर चुनाव में प़ड़ा है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री और आरपीआई चीफ रामदास आठवले ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे अगर उपमुख्यमंत्री बनते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर सरकार ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर चलाई गई तो हम इसका विरोध करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कैथल में 567 वोटों से हार गए हैं. बीजेपी के लालीराम ने हराया
हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के साथ आने वालों को पूरा सम्मान दिया जाएगा. हम सभी दलों का मान सम्मान करेंगे. हरियाणा ने आज बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया है.
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अब प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे. बीजेपी का 75 सीटों का दावा फुस्स हो गया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह कांग्रेस के साथ न जाएं.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
हरियाणा की आदमपुर सीट से टिक टॉक स्टार और बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट हार गईं हैं.
हरियाणा में पहलवान से बीजेपी उम्मीदवार बने योगेश्वर दत्त चुनाव हार गए हैं. चरखी दादरी से बबीता फोगाट भी पीछे चल रही हैं.
हरियाणा में रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर पहुंच गई हैं. दोनों पार्टियां 35-35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी और अन्य 10-10 सीटों पर आगे हैं.
हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने कांग्रेस के साथ जाने के संकेत दिए हैं. रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा में कांटे की टक्कर है. यहां बीजेपी 36 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत का आकंड़ा 46 सीटों का है.
हरियाणा में बीजेपी 38 और कांग्रेस 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं जेजेपी 11 और अन्य 10 सीटों पर आगे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी 102 और शिवसेना 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 37 और एनसीपी 54 सीटों पर आगे है. अन्य 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
हरियाणा में अब बीजेपी 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. जेजेपी 11 और अन्य 10 सीटों पर आगे हैं.
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए पूर्व सीएम भुपेंद्र सिंह हुड्डा दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. प्रदेश में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी 11 और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
हरियाणा में बीजेपी की स्थिति पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि हमने 75 सीटें नहीं जीती, लेकिन अभी भी हम सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. पार्टी ने अभी तक किसी निर्दलीय से बात नहीं की है. हमें उम्मीद है कि हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि अमित शाह ने दो बार खट्टर से बात की. कहा ये भी जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंच सकते हैं.
हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है. BJP
राज्य में बहुमत के आंकड़े से पीछे है. बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस में जेजेपी के लिए दरवाजे खुले हैं. सूत्र बता रहे हैं कि हुड्डा जेजेपी और निर्दलियों के संपर्क में हैं.
हरियाणा में जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि राज्य में कोई भी पार्टी 40 सीटों के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी और जेजेपी किंगमेकर की भुमिका में होगी.
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 163 और कांग्रेस गठबंधन 93 सीटों पर आगे है. राज्य में बीजेपी 103 और शिवसेना 60 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस 41 और एनसीपी 52 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिलचस्प आंकड़े सामने आ रहे हैं. राज्य में 'अबकी बार 75 पार' का नारा देने वाली बीजेपी रुझानों में बहुमत के आंकड़े से भी पीछे हो गई है. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 39 सीटों और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी 11 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के दिगग्ज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बात की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के जो रुझान आए हैं उनमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.
हरियाणा में बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है. उसे बहुमत के लिए 5 सीटें चाहिए. यहां कांग्रेस 35 और किंगमेकर की भुमिका निभा रही जेजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा में बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने कहा है कि जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला को आगे भी राजनीति करनी है. वह काफी समझदार नेता है. हालांकि अनिल जैन ने कहा है कि हरियाणा में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. बता दें कि हरियाणा के रुझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत से पीछे चल रही है. बीजेपी 42, कांग्रेस 33 और जेजेपी 8 सीटों पर आगे है. ऐसे में जेजेपी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंच सकते हैं. मनोहर लाल खट्टर करनाल से आगे चल रहे हैं.
हरियाणा में बीजेपी अभी भी 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 33 और जेजेपी 11 सीटों पर आगे हैं. अन्य यहां 6 सीटों पर आगे हैं.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां बीजेपी 110 और शिवसेना 74 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 37 और एनसीपी 49 सीटों पर आगे है. यहां अन्य 18 सीटों पर आगे हैं.
हरियाणा में बीजेपी की सीटें लगातार कम होती दिख रही हैं. रुझानों के मुताबिक, राज्य में बीजेपी अब 40 और कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है. वहीं जेजेपी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
हरियाणा में बीजेपी का अबकी बार 75 पार का दावा फेल होता दिख रहा है. BJP बहुमत के आंकड़े से पीछे हो गई है. यहां बीजेपी 43 और कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है.हरियाणा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
हरियाणा में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिल गया है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी 45 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी 8 सीटों पर आगे है.
हरियाणा में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजती नजर आ रही है. यहां बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे हो गई है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी 40 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. वहीं जेजेपी आठ और अन्य 6 सीटों पर आगे हैं. हरियाणा में बहुमत के लिए 45 सीटें चाहिए. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा और सत्ता की चाबी जेजेपी के पास होगी. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस या बीजेपी किसी भी दल को समर्थन देने से दुष्यन्त ने इनकार नहीं किया और कहा कि जेजेपीकरीब 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. हुड्डा ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पीछे चली गई है.यहां बीजेपी 44 सीट पर आगे है और कांग्रेस 33 सीटों पर
हरियाणा में बीजेपी 48 और कांग्रेस 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी आठ सीटों पर आगे है. अन्य भी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी 179 और शिवसेना 67 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 37 और एनसीपी 47 सीटों पर आगे है. अन्य यहां 8 सीटों पर आगे है.
हरियाणा में बीजेपी के तीन मंत्री पीछे चल रहे हैं. यहां रामविलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ पीछे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र की कणकवली सीट से निलेश राणा आगे चल रहे हैं. नागपुर साउथ वेस्ट से सीएम देवेंद्र फडणवीस और वर्ली से आदित्य ठाकरे आगे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने शतक पूरा कर लिया है. यहां बीजेपी 100 और शिवसेना 67 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 32 और एनसीपी 40 सीटों पर आगे चल रही है. यहां अन्य 8 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र में बीजेपी 102 और शिवसेना 66 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 30 और एनसीपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. यहां अन्य सीटों पर आगे हैं. वहीं हरियाणा में बीजेपी 50 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है. यहां जेजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए की दीवाली बनती दिख रही है. वहीं, हरियाण में भी दोबारा कमल खिलता दिख रहा है. आंकड़ो की बात करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 167 और कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 67 सीटों पर आगे है. वहीं हरियाणा में बीजेपी 50 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 53 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी 96 और शिवसेना 59 सीटों पर आगे चल रही है. यहां 27 सीटों पर कांग्रेस और 34 सीटों पर एनसीपी आगे चल रही है.
महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है. यहां 90 सीटों पर बीजेपी और 56 सीटों पर शिवसेना आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 25 और एनसीपी 30 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र में एनडीए बहुमत से सिर्फ 22 सीटें दूर है. यहां बीजेपी 81 और शिवसेना 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 21 और एनसीपी 30 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा के रुझानों में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हरियाणा में बीजेपी 50 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को छूने वाली है. यहां बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य की अंबाला कैंट सीट से मंत्री अनिल विज आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र में बीजेपी 58 और शिवसेना 35 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस 14 और एनसीपी 20 सीटों पर आगे है.परली सीट से पंकडा मुंडे आगे चल रही हैं.
हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं. वहीं अंबाला से बीजेपी के अनिल विज और झज्जर से ओपी धनखड़ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री गढ़ी सांपला-किलोई से भुपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं.
रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. यहां बीजेपी 32 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी 29, शिवसेना 2, कांग्रेस 8, एनसीपी 14 और अन्य 5 सीटों पर आगे चल रही है. नागपुर साउथ वेस्ट सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. वर्ली से आदित्य ठाकरे भी आगे चल रहे हैं.
हरियाणा में बीजेपी 28 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. यहां मंत्री अनिल विज अंबाला से और ओपी धनखड़ झज्जर से आगे चल रहे हैं. यहां जेजेपी एक सीट पर आगे है.
महाराष्ट्र में बारामती सीट से एनसीपी के अजीत पवार आगे चल रहे हैं.नागपुर साउथ वेस्ट सीट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. राज्य में बीजेपी गठबंधन 41 और कांग्रेस गठबंधन 18 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरूआती रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना दोनों ही 13-13 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस 7 और एनसीपी 3 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 13 सीटों पर और एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 10 सीटों पर आगे चल रहा है. हरियाणा में बीजेपी 15 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. करनाल से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी 10, एनसीपी 2 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. वर्ली से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.
हरियाणा में बीजेपी 6 सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.महाराष्ट्र में बीजेपी 6 और एनसीपी एक सीट पर आगे चल रही है.
हरियाणा में भी रुझान आने शुरू हो गए हैं. यहां एक सीट पर अन्य और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. महाराष्ट्र में एक सीट पर एनसीपी भी आगे चल रही है.
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में दो रूझान बीजेपी और एक रूझान शिवसेना का आया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले चरखी दादरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट ने कहा है कि लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है. यही मेरी ताकत है. मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट है. प्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी के बीच है. राज्य में पार्टी नेतृत्व में बदलाव के बाद कांग्रेस को जहां वापसी करने की उम्मीद है, वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में ‘75 पार’ यानी 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन अथवा 'महायुति' और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन अथवा 'महा अघाड़ी' (मोर्चा) के बीच है. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी और शिवसेना मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही है. देवेंद्र फड़णवीस राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल के रूप में है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केदारनाथ पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी जीत की दुआ मांगी है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केदारनाथ पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी जीत की दुआ मांगी है.

প্রেক্ষাপট

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे (Election Results 2019): आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. हरियाणा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए. यहां विधानसभा की 288 सीटें हैं. अभी महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और ऐसे में पूरे देश की नज़रें इस पर हैं कि क्या बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाएगी या फिर विपक्ष बाजी पलट देगा. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

यह भी पढ़ें-

ABP News पर देखें महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के सबसे तेज नतीजे, जानें- कैसे और कहां देख सकते हैं LIVE Election Result

हरियाणा चुनाव: नतीजों के साथ तय होगा हुड्डा समेत इन दिग्गज नेताओं का भविष्य

महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव: चुनावी नतीजे तय करेंगे फडणवीस और खट्टर का कद

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.