Stock Market Live Updates: बजट के बाद शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 988 अंक टूटकर 40 हजार के नीचे फिसला, निफ्टी 300 अंक लुढ़का
बजट से निराश होकर शेयर बाजार ने भी आज भारी गिरावट दिखाई है. एक समय तो सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि बजट शुरू होने के बाद सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी आई थी लेकिन जैसे-जैसे घोषणाएं होती गईं बाजार डूबता गया.
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 01 Feb 2020 04:27 PM
প্রেক্ষাপট
नई दिल्लीः आज देश का बजट पेश होने वाला है. इस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की कॉपियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी हैं. थोड़ी देर में...More
नई दिल्लीः आज देश का बजट पेश होने वाला है. इस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की कॉपियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी हैं. थोड़ी देर में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगे.शेयर बाजार में सुस्तीबजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट आ गई है. टैक्स को लेकर राहत के मोर्चे पर कुछ बड़े एलान न होने की आशंका से शेयर बाजार में सुस्ती देखी जा रही है.बाजार का हालइस समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 47.39 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 40,676.10 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9.95 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,952.15 पर कारोबार कर रहा है.सेक्टोरियल इंडेक्सनिफ्टी में एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग के लिए बजट में कुछ ज्यादा एलान न होने की संभावना से बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा आईटी और मेटल इंडेक्स में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.बाजार की शुरुआत ही हुई थी सुस्तग्लोबल संकेतों के चलते स्टॉक मार्केट की शुरुआत भी सुस्ती के साथ हुई थी. आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में नरमी देखी गई और दोनों ही इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
सेंसेक्स के अलावा एनएसई का निफ्टी भी बेहद टूटा. आज के कारोबार में बंद होते समय निफ्टी 300.25 अंक यानी 2.66 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट के बाद 11,661.85 पर जाकर बंद हुआ.