Auto Expo 2020 Live Updates: महिंद्रा ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेट्रिक कार eKUV और eXUV300, जानें कीमत और खासियत
5 और 6 फरवरी को सभी आटोमोबाइल कंपनियां अपने उत्पादों को लांच करेंगी और कांसेप्ट वाहनों को प्रदर्शित करेंगी. इस ऑटो एक्सपो की आकर्षण हैं इलेक्ट्रिक Auto Expo 2020गाड़ियां. साउथ कोरिया की कंपनी "किया" भी एक्सपो में नई-नई वैरियंट की इलेक्ट्रिक कारों के साथ उतरने के लिए तैयार है. ऑटो एक्स्पो 2020 की अपडेट के लिए पढ़ें...
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ
Last Updated:
05 Feb 2020 02:06 PM
टाटा ग्रेविटास में क्या होगा खास- टाटा ग्रेविटास हेरियर का थ्री रो वर्जन है. सात सीटों के अलावा इसमें ऑटोमेटिक गेयर बॉक्स भी दिया गया है. टाटा ग्रेविटास दमदास BS6 2.0 डीजल इंजन से लैस है. यह जल्द लॉन्च होगी.
टाटा ग्रेविटास में क्या होगा खास- टाटा ग्रेविटास हेरियर का थ्री रो वर्जन है. सात सीटों के अलावा इसमें ऑटोमेटिक गेयर बॉक्स भी दिया गया है. टाटा ग्रेविटास दमदास BS6 2.0 डीजल इंजन से लैस है. यह जल्द लॉन्च होगी.
नई टाटा हेरियर में क्या होगा खास- नई टाटा हेरियर में डुअल टोन लुक दिया गया है. सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 170 bhp डीजल इंजन दिया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो यह सामान्य हेरियर से महंगी होगी लेकिन इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर भी देखने को मिलेंगे.
टाटा सिएरा में क्या होगा खास- टाटा की सिएरा एक जाना पहचाना नाम है. तीन दरवाजे वाली इस एसयूपी को टाटा नए वैरिएंट में दोबारा मार्केट में उतार रही है. पुरानी सिएरा में जहां सिर्फ तीन ही दरवाजे थे वहीं नए मॉडल फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. साइज में यह टाटा की हेरियर से बड़ी होगी. इसके इंटीरियर की बात करें तो सह बेहद शानदार है. इसके साथ ही इसमें कई स्क्रीन भी दी गईं हैं.
Tata HBX में क्या होगा खास- HBX टाटा की सबसे छोटी एसयूवी है और इसे महिंद्रा की KUV100 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. यह माइक्रो एसयूवी है लेकिन इसका डिजायन हेरियर की तरह है. इसमें बड़े पहिए दिए गए हैं साथ ही एसयूवी जैसे प्रपोर्शन दिया गया है. इसका इंटीरियर ज्यादा प्रभावित नहीं करता और यह टाटा के अल्ट्रोज से मेल खाता है.
देश दुनिया की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों इस विश्वस्तरीय ऑटो शो में शामिल हो रही हैं. यह आटो शो जनता के लिए 7 तारीख से खुलेगा जो 12 फरवरी तक चलेगा. इस ऑटो एक्स्पो के पहले दिन टाटा मोटर्स ने चार एसयूवी पेश कर धमाकेदार शुरुआत की. टाटा ने कॉन्सेप्ट कार HBX, सिएरा से पर्दा हटाया जो जल्द ही भारत में दस्तक देंगी. इसके साथ ही हेरियर कार की रेंज जो पहले से भारत में है उसे पहले से ज्यादा ताकतवर इंजन और ऑटोमेटिक गेयर बॉक्स के साथ दोबारा उतारा जाएगा.
ऑटो एक्स्पो 202 में महिंद्रा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की. महिंद्रा की KUV की बात करें तो यह अभी तक पेट्रोल और डीजल वेरियंट में ही मौजूद थी. लेकिन अब इसे महिंद्रा इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उतार रही है. लॉन्चिंग के दौरान महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार XUV300 की झलक भी दिखाई. eKUV की बात करें तो सरकार की FAME योजना के तहत यह 8.2 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. चार्जिंग की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलेगी जिसे शहरी इलाकों के लिए अच्छा माना जा रहा है. यह महिंद्रा के कई मौजूदा इलेक्ट्रिक गाड़ियों से ज्यादा है. इसके साथ ही महिंद्रा इसमें फास्ट चार्जिंग विकल्प भी दे रही है. इसमें सिर्फ 55 मिनट में कार 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. कार के साथ महिंद्रा बैटरी वॉरंटी भी उपलब्ध कराएगी.
ऑटो एक्स्पो 202 में महिंद्रा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की. महिंद्रा की KUV की बात करें तो यह अभी तक पेट्रोल और डीजल वेरियंट में ही मौजूद थी. लेकिन अब इसे महिंद्रा इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उतार रही है. लॉन्चिंग के दौरान महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार XUV300 की झलक भी दिखाई. eKUV की बात करें तो सरकार की FAME योजना के तहत यह 8.2 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. चार्जिंग की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलेगी जिसे शहरी इलाकों के लिए अच्छा माना जा रहा है. यह महिंद्रा के कई मौजूदा इलेक्ट्रिक गाड़ियों से ज्यादा है. इसके साथ ही महिंद्रा इसमें फास्ट चार्जिंग विकल्प भी दे रही है. इसमें सिर्फ 55 मिनट में कार 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. कार के साथ महिंद्रा बैटरी वॉरंटी भी उपलब्ध कराएगी.
ऑटो एक्स्पो में मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV cocept पेश की, जल्द ही इस एसयूपी को भारत में खरीदा जा सकेगा. फ्युचरो-ई 4m SUV से ऊपर होगी और क्रेटा, सेल्टोस और दूसरी कारों से मुकाबला करेगी. इसके साथ ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन MG ZS plus Nexon EV से मुकाबला करेगा. Futuro-e डिजायन के मामले में सबसे बड़ा एसयूवी होगी. इसमें बड़े पहिए और बड़ी एलईडी लाइट्स भी दी गईं हैं. सीट में एडजस्ट होने वाली सीटें गई हैं, कार के इंटीरियर में चारो तरफ नीला रंग दिखाई देता है. इसके साथ ही गाड़ी से जुड़ी जारी जानकारी एक बड़ी टच स्क्रीन पर सिंगल टच पर मौजूद होंगी. Futuro-e का पेट्रोल वर्जन इस साल के आखिर तक लॉन्च हो जाएगा.
প্রেক্ষাপট
Auto Expo 2020 देश का सबसे बड़ा कारों का मेला 'ऑटो एक्सपो' आज से शुरू हो गया है. ऑटो एक्स्पो 2020 12 फरवरी तक चलेगा. शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में किया जा रहा है. इस बार इस शो में कुछ खास दिखने को मिल सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कई ऑटो कंपनियां इस दौरान कुछ नए मॉडल्स लॉन्च भी कर सकती हैं. 5 और 6 फरवरी को सभी आटोमोबाइल कंपनियां अपने उत्पादों को लांच करेंगी और कांसेप्ट वाहनों को प्रदर्शित करेंगी. इस ऑटो एक्सपो की आकर्षण हैं इलेक्ट्रिक Auto Expo 2020गाड़ियां. साउथ कोरिया की कंपनी "किया" भी एक्सपो में नई-नई वैरियंट की इलेक्ट्रिक कारों के साथ उतरने के लिए तैयार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -