महाराष्ट्र LIVE: आज सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी शिवेसना-NCP और कांग्रेस, 4 बजे तीनों दलों की बैठक

महाराष्ट्र में आज सरकार बनाने का एलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक राज्य में एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर मुहर लगी है. यानी पूरे पांच साल के लिए सीएम शिवसेना का होगा. इसके अलावा एनसीपी और कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम होंगे. तीनों पार्टियों की आज दोपहर बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये गठबंधन आज शाम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश हो सकता है. पल-पल की अपडेट जानें.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 22 Nov 2019 02:10 PM
शिवसेना उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर मुंबई की मेयर बन गई हैं. इस वक्त उद्धव ठाकरे पूरे परिवार के साथ बीएमसी दफ्तर में मौजूद हैं. दफ्तर में शिवसेना कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के घर छोटे घटक दलों की बैठक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने मीडिया को बताया की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के बारे में सभी घटक दलों को जानकारी दी गई है और सभी घटक दलों ने शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनाने का समर्थन किया है. अब कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की शिवसेना के साथ बैठक होगी.
मीटिंग में सभी विधायकों ने उद्धव ठाकरे से मांग की मुख्यमंत्री वही बने. शिवसैनिकों की यही इच्छा है. इसपर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने बालासाहेब को वचन दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद पर किसी शिवसैनिक को बैठाएंगे. लेकिन मैंने मुख्यमंत्री पद अपने लिए नहीं मांगा है.


सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विधयकों ने एक स्वर में कहा कि जनता के बीच से जो चुनकर आया, ऐसा नेता मुख्यमंत्री पद पर आसीन होना चाहिए. ये फैसला विधायकों ने उद्धव ठाकरे पर छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के नाम पर ज्यादातर लोगों ने सहमति दी है. यानी शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे का नाम आगे चल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, मातोश्री में शिवसेना विधायकों की बैठक में पार्टी ने सभी विधायकों को मुंबई के बाहर जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. संभव है कि सभी विधायकों को जयपुर भेजा जाएगा.

बैठक में जो मुख्य बातें होंगी, वह है कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर तीनों दलों की सहमति, सीएम पद और सीएम का नाम फाइनल करना. बैठक में पोर्टफोलियो का बटवारां और महामंडल बटवारे पर भी बातचीत संभव है.
शाम 4 बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं की बैठक होगी. बैठक की जगह अभी तक गुप्त रखी गई है. बैठक में तीनों पार्टीयों के 3 बड़े नेता ही शामिल होंगे. कांग्रेस से अहमद पटेल, बालासाहेब थोराट और पृथिवराज चव्हाण. एनसीपी से शरद पवार, अजित पवार और जयंत पाटिल. वहीं, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई शामिल होंगे.
शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने कहा कि अब हम उम्मीद करते हैं कि सरकार बन जाएगी. उद्धव मुख्यमंत्री होंगे या नहीं इस पर कहना है कि हम तो यही चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री हो, लेकिन फैसला लिया जाएगा. शिवसेना जिस विचारधारा को मानती रही है, उसी का पालन करेगी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर सरकार बनाई जाएगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि विचारधारा से अलग हो गए.
शिवसेना से सीएम कौन होगा, इसको लेकर बात सिर्फ उद्धव और एकनाथ शिंदे के बीच ही नहीं चल रही है. शरद पवार ने एक तीसरा नाम उछाल दिया है. शरद पवार ने पिछले 15 दिन से चल रहे राजनीतिक मैच के मैन ऑफ द मैच संजय राउत का नाम सीएम के लिए उछाल दिया है. हालांकि संजय राउत ने इस पेशकश को खारिज करते हुए उद्धव के नाम को ही आगे बढ़ा दिया है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में नवाब मलिक ने कहा है कि बीजेपी ने शिवसेना को बहुत बेइज्जत किया है. अगर भविष्य़ में शिवसेना बीजेपी के साथ जाना चाहती है तो एनसीपी को कोई दिक्कत नहीं है. हमारी शुभकामनाएं रहेंगी.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिका ने कहा है कि आज दोपहर 12 बजे राज्य के छोटे दलों की बैठक होगी. उसके बाद शाम को शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होगी.
इस बीच संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अब बीजेपी और शिवसेना की सरकार नहीं बनेगी. इंद्र का सिंहासन भी अब हमें मंजूर नहीं है. राज्य की सत्ता दिल्ली नहीं चला सकती. बालासाहेब और शरद पावर इसी मिट्टी से बने हैं.
शरद पवार की तरफ से आपका नाम सीएम के लिए आगे करने वाले सवाल पर संजय राउत ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. हम कल रात ही शरद पवार जी से मिले हैं. हम सब चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बने.
संजय राउत ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र की जनता की भावना है और लाखों शिवसैनिकों की भी भावना है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही हो. ताकत के बल पर कोई महाराष्ट्र की कुंडली नहीं बदल सकता. ये बालासाहेब की सेना है.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर अब शिवसेना का शिवसैनिक विराजमान होगा. आने वाले दो दिनों में इस निर्णय हो जाएगा. राउत ने यह भी कहा कि तीनों पार्टियों ने यह तय कर लिया है कि अगले पांच साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा.
सूत्रों के मुताबिक, ऐसा भी हो सकता है कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री न बने. शिवसेना की ओर से वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता भी चुने गए थे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज मुंबई में ही हैं. वह आज दिल्ली नहीं आएंगे.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है, ‘’आख़िर भारतीय राजनीती के तथाकथित चाणक्य (अमित शाह) को शरद पवार साहब ने मात दे ही दी. महाराष्ट्र को दिल्ली का तख्त नहीं झुका पाया. जय महाराष्ट्र.’’
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे. एनसीपी के अजीत पवार गृह मंत्री बनेंगे. कांग्रेस के बाला साहेब थोराट राजस्व मंत्री होंगे. वित्त मंत्रालय एनसीपी के जयंत पाटिल को मिलेगा. पीडब्लूडी भी एनसीपी के पास होगा और छगन भुजबल मंत्री होंगे. वहीं अपने पिताजी की सरकार में आदित्य ठाकरे शिक्षा मंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अशोक चव्हाण उप मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस की पहली पसंद है.
कांग्रेस और एनसीपी के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार हो चुका है और आज इसे शिवसेना के साथ साझा किया जाएगा.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों के बीच महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर 4-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. यानी 4 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा. शिवसेना के 56 विधायक हैं तो उसके हिस्से में 14 मंत्री आएंगे. एनसीपी के 54 विधायक हैं तो उसके खाते में भी 14 मंत्री आएंगे. कांग्रेस के 44 विधायक हैं तो कांग्रेस के 11 विधायक मंत्री बन सकते हैं. इस तरह तीनों पार्टियों के 39 मंत्री बनेंगे.
आज दोपहर मुंबई में शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की बैठक होगी. उम्मीद की जा रही है कि आज किसी भी वक्त सरकार बनाने को लेकर एलान किया जा सकता है.

প্রেক্ষাপট

मुंबईमहाराष्ट्र में आज सरकार बनाने का एलान हो सकता है. कल रात उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई है. सूत्रों के मुताबिक राज्य में एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर मुहर लगी है. यानी पूरे पांच साल के लिए सीएम शिवसेना का होगा. इसके अलावा एनसीपी और कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम होंगे. तीनों पार्टियों की आज दोपहर बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये गठबंधन आज शाम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश हो सकता है.

24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. महाराष्ट्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.

यह भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र में खत्म होगा सरकार का इंतजार, आज शिवसेना के साथ कांग्रेस-NCP की सरकार का हो सकता है एलान

महाराष्ट्र में उद्धव सीएम, अशोक चव्हाण डिप्टी सीएम, पवार के भतीजे अजित पवार को गृह मंत्रालय संभव

Ind Vs Ban: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से होगा शुरू, क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की नजर

Viral: मुंबई के इस ऑटो में हैं वॉशबेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग और डेस्कटॉप मॉनिटर जैसी सुविधाएं, ये है वजह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.