LIVE: शिवसेना और कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म, उद्धव ठाकरे ने कहा- सब सही चल रहा है, चर्चा जारी है

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजनीतिक पार्टियां किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची. बीजेपी के इनकार के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिश की, लेकिन सरकार नहीं बन पाई. अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है. महाराष्ट्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 13 Nov 2019 02:13 PM
मुंबई के होटल ट्राइडेंट में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में राज्य में सरकार बनाने को लेकर बातचीत हो रही है.
मुंबई के होटल ट्राइडेंट में शिवसेना और कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है. होटल से बाहर निकले उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक सफल रही और बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की अस्पताल से छुट्टी हो गई है.
संजय राउत ने कहा, ‘’समान कार्यक्रम पर हम तीनों पार्टियां (शिवसेना-NCP-कांग्रेस) एक साथ आएंगी. राज्य में दोबारा चुनाव नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा कि हर 6 महिना में चुनाव कराने के लिए क्या हमने कोई दुकान खोल रखी है.’’ इससे पहले सूत्रों से खबर मिली थी कि अगर पार्टी का एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ तो वह फिर से चुनाव में जाने को तैयार है.
टूट से बचाने के लिए जयपुर भेजे गए कांग्रेस के सभी विधायक अब वापस मुंबई रवाना हो रहे हैं.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक अस्पताल में भर्ती शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत से मिलने गए हैं.
कांग्रेन के बड़े नेता अशोक च्वहाण और बालासाहेब थोराट शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मिलने लीलावती अस्पताल जाएंगे. संजय राउत की सोमवार को लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एनसीपी नेता अजित पवार ने विधायकों के टूटने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजित ने कहा है कि अगर कोई भी विधायक टूटा तो वह दोबारा चुनकर विधानसभा में नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच बातचीत जारी है.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं से हमारी बातचीत हुई है. जो भी फैसला होगा वो शरद पवार ही करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी एनसीपी के संपर्क में है. वहीं शिवसेना कांग्रेस के संपर्क में है.
बीजेपी ने पहले सरकार बनाने का दावा छोड़ दिया था लेकिन शिवसेना ने उसका साथ नहीं दिया. राष्ट्रपति शासन लगते ही बीजेपी वापस मैदान में आई. देवेंद्र फडणवीस, नारायण राणे, सुधीर मुनगंटीवार एक सुर से कह रहे हैं कि स्थिर सरकार बनेगी.
कल रात उद्धव ठाकरे मातोश्री के पीछे के रास्ते से अहमद पटेल को होटल ट्राइडेंट मिलने पहुंचे थे.दोनों नेताओं ने माना है कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए सभी को एक साथ आना होगा. क़रीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई है. अहमद पटेल इस मिटिंग की पूरी जानकारी सोनिया गांधी को देंगे.

राज्य में राष्ट्रपति शासन के बीच कल रात होटल ट्राइडेंट में उद्धव ठाकरे और अहमद पटेल के बीच मुलाक़ात हुई है. दोनों नेताओं ने सरकार बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा?, इस पर की बात की है. दोनों के बीच कॉमन मिनीमम प्रोग्राम को लेकर भी चर्चा हुई. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव से पहले हुई डील का ब्योरा भी दिया है.

প্রেক্ষাপট

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजनीतिक पार्टियां किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची. बीजेपी के इनकार के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिश की, लेकिन सरकार नहीं बन पाई. अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है. शिवसेना राष्ट्रपति शासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. जिसपर आज ही सुनवाई हो सकती है. हालांकि अभी भी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने की कोशिशें जारी हैं.


 


राष्ट्रपति शासन के बाद विधानसभा निलंबित अवस्था में है. जानकारों के मुताबिक, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन भले ही लागू हो गया हो लेकिन राष्ट्रपति शासन के जरिए विधानसभा को सिर्फ सस्पेंड/निलंबित रखा गया है. इसका मतलब यह हुआ कि जब भी कोई पार्टी बहुमत का दावा कर राज्यपाल को पूरी लिस्ट सौंपेगी तो उसके बाद उसको मौका दिया जा सकता है. इसी के मद्देनजर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी सरकार बनाने के प्रयास में जुट गई है. महाराष्ट्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


‘सामना’ में शिवसेना ने लिखा- ‘BJP को 15 दिन, हमें 24 घंटे मिले, ये व्यवस्था का दुरुपयोग और मनमानी’


 


महाराष्ट्र; शिवसेना की अर्जी पर SC में सुनवाई संभव, कांग्रेस-NCP में अभी तक नहीं बनी बात


 


कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए 17 विधायक उपचुनाव लड़ सकते हैं या नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज


 


ब्राजील में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, पुतिन-जिनपिंग से भी होगी मुलाकात

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.