LIVE: महाराष्ट्र के नए सीएम बने उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं

महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने शपथ ली. उनके साथ 6 अन्य मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. उद्धव ठाकरे को शपथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिलाई. छह मंत्रियों में से एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस तीनों दलों से 2-2 मंत्री हैं.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 28 Nov 2019 07:45 PM
महाराष्ट्र के नए सीएम बने उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
अंबानी परिवार भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गया है. मंच पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद हैं. राज्यपाल के अलावा महाराष्ट्र के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.
शिवेसना की ओर से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल लेंगे शपथ.
संजय राउत, अजित पवार, छगन भुजबल, अहमद पटेल, पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील शिंदे शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं. राज ठाकरे भी अपने घर से निकल चुके हैं.
राहुल गांधी ने चिट्ठी लिख कर उद्धव ठाकरे को दी बधाई
राहुल गांधी ने चिट्ठी लिख कर उद्धव ठाकरे को दी बधाई
शिवाजी पार्क पहुंचे अजित पवार. उनके आगे ही एनसीपी विधायकों की बस थी.
एक टीवी चैनल के साथ बात करते हुए बोले गृह मंत्री अमित शाह- अगर नैतिकता का गठबंधन है तो मैं कहता हूं कि आप अपना CM बनाकर दिखाओ, फिर देखो शिवसेना समर्थन देती हैं या नहीं
सोनिया गांधी ने चिट्ठी में लिखा कि बीजेपी से देश को खतरा है. देश के राजनीतिक हालात जहरीले हैं.
सोनिया गांधी ने चिट्ठी में लिखा कि बीजेपी से देश को खतरा है. देश के राजनीतिक हालात जहरीले हैं.
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब जो खबरे सामने आ रही है उसके मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज ही कैबिनेट की पहली बैठक होगी. इसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
नौकरियों में स्थानीय/ मूल निवासी युवाओं के लिये 80 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने को लेकर कानून बनाया जाएगा. साथ ही ये सरकार सरकार राज्य सरकार के रिक्त पदों को तुरंत भरेगी.
तीनों दलों ने आज महाराष्ट्र के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया. इसमें एलान किया गया कि कानून बनाकर नौकरी में राज्य के युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है. तीनों पार्टी के नेताओं ने कहा कि किसानों, बेरोजगारों और छात्र-छात्राओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह गठबंधन की सरकार गरीबों के हित को सर्वोपरि रखेगी.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी करने के बाद शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें कहा गया कि एनसीपी चीफ शरद पवार के सहयोग से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बन रही है. यहां कहा गया कि तीनों दलों के साथ कुछ निर्दलीय विधायकों के सहयोग से महाराष्ट्र में एक मजबूत सरकार दिया जाएगा.
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तीन दलों की मदद से बनने वाली इस सरकार ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी कर दिया है. इसमें किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ बड़े वादे किए गए हैं. इसके मुताबिक किसानों के कर्ज तुरंत माफ किए जाएंगे. साथ ही राज्य सरकार के अंदर आने वाले सभी रिक्त पद भरे जाएंगे. राज्य में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को फेलोशिप दी जाएगी. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के मुताबिक कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाली बच्चियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की तर्ज पर शहरी इलाकों में सड़क के लिए योजना लाई जाएगी.
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. सोनिया गांधी ने इसके पीछे अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है. बता दें कि बुधवार को उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर उनसे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही थी.
सूत्रों के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और नितिन राउत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने कहा कि वो आज शपथ नहीं लेंगे. पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो डिप्टी सीएम बन सकते हैं.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण से पहले एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. शरद पवार के आवास पर बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं.
राज ठाकरे आज शाम शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे. उद्धव ठाकरे शाम 6 बजकर 40 मिनट पर CM पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उद्धव ने फोन कर राज ठाकरे को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता दिया था.
अब से करीब 4 घंटे बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शाम 6 बजकर 40 मिनट पर ये शपथ ग्रहण समारोह होगा. शिवाजी पार्क को शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर हैं.
उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण के पूरे महाराष्ट्र से शिवसैनिक मुंबई पहुंच रहे ह. पुणे से भी शिवसैनिकों को एक समूह शिवाजी पार्क पहुंचा है जिनके हाथों में शरद पवार को भावी पीएम बताने वाली तख्तियां हैं.
आज शाम चार बजे तीनों दल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना से एकनाथ शिंदे. एनसीपी से जयंत पाटिल और कांग्रेस से बालासाहेब थोराट होंगे.
महाराष्ट्र का अगला उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला आज दोपहर दो बजे हो जाएगा. एनसीपी दोपहर दो बजे डिप्टी सीएम का एलान करेगी.
जानकारी मिली है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने अपना फोन बंद कर लिया है. इसको लेकर जब एक एनसीपी नेता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अजित पवार के संपर्क में हैं. बहुत ज्यादा फोन आने की वजह से उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया है. वह आज शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने फोन पर अपने कज़िन भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे से बात की है और उन्हें अपने शपथग्रहण में आने का न्योता दिया है.
तमिलनाडु में डीएमके नेता एमके स्टालिन उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं.

প্রেক্ষাপট

मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीति के लिहाज से आज बहुत बड़ा दिन है. राज्य में पिछले 34 दिनों से जारी सियासी घमासान के बीज शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी से कोई नेता उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. वहीं, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस से दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथग्रहण में शामिल होने के लिए कई पार्टियों के नेता मुंबई पहुंच रहे हैं. राज्य से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, आज उद्धव ठाकरे के साथ ले सकते हैं शपथ- सूत्र


 


महाराष्ट्र पर बोलीं सोनिया- ‘नाकाम हुई मोदी-शाह की साजिश’, उद्धव की शपथ में जाने पर कहा- ‘अभी तय नहीं’


 


साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को संसद में बताया ‘देशभक्त’, राहुल गांधी ने कहा- ‘आतंकी प्रज्ञा’ पर कार्रवाई हो


 


संविधान में नहीं है कोई प्रावधान, फिर भी 31 में से 16 राज्यों में हैं उपमुख्यमंत्री, आखिर क्यों?


 


वीडियो देखें-


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.