Burari Election Final Results: बुराड़ी विधानसभा सीट पर आप के संजीव झा चुनावी मुकाबले में जेडीयू के शैलेंद्र कुमार से जीते
Burari Election Result Live Updates (बुराड़ी इलेक्शन रिजल्ट LIVE अपडेट): अब तक हुई मतगणना में आप के संजीव झा जेडीयू के शैलेंद्र कुमार से निकलते हुए दिख रहे हैं.
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM
প্রেক্ষাপট
बुराड़ी विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, 8 फरवरी को 58 प्रतिशत मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं. इन 11...More
बुराड़ी विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, 8 फरवरी को 58 प्रतिशत मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं. इन 11 प्रत्याशियों में से जनता ने किस पर भरोसा जताया है बहुत जल्द पता चल जायेगा. सुबह 8 बजे से आज दिन पर बुराड़ी विधानसभा सीट की ताज़ा खबर आपको इस पेज पर मिलेगी.बुराड़ी विधानसभा सीट से AAP ने संजीव झा को चुनावी मैदान में उतारकर एक बार फिर उन पर अपना भरोसा जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा सीट पर इस बार शैलेन्द्र कुमार- JDU को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने यहाँ से प्रमोद त्यागी - RJD को टिकट दिया है.विधायक रिपोर्ट कार्ड: आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सातवीं विधानसभा में 63 तारांकित प्रश्न और 223 अतारांकित प्रश्न पूछे. संजीव झा की अटैंडेंस 77% प्रतिशत रही.क्या कहता है एग्जिट पोल: बुराड़ी विधानसभा सीट मनोज तिवारी के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है. ABP-C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को यहाँ 51.1 वोट प्रतिशत के साथ 7 से 9 सीटें मिल सकती है, बीजेपी को यहाँ 1 से 3 सीट मिल सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है.बुराड़ी विधानसभा सीट का इतिहास: 2008 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 32006 पाकर विजयी हुए थे. 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के Sanjeev Jha ने भारतीय जनता पार्टी के Krishan को 10351 वोटों से हराया था. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने भारतीय जनता पार्टी के गोपाल झा को 67950 वोटों के अंतर से हराया था.BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसारपार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)आम आदमी पार्टीसंजीव झा40ग्रेजुएट2 आपराधिक मामले आईपीसी सेक्शन-332, 2 आपराधिक मामले आईपीसी सेक्शन-506 और 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-45610,37,347भारतीय जनता पार्टीशैलेन्द्र कुमार- JDU60ग्रेजुएटकोई आपराधिक मामला नहीं19,92,94,097कांग्रेस पार्टीप्रमोद त्यागी - RJD56ग्रेजुएटकोई आपराधिक मामला नहीं7,66,39,484
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
आप के उम्मीदवार
बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 10,37,347 रूपये है. संजीव झा के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के शैलेन्द्र कुमार- JDU और कांग्रेस पार्टी के प्रमोद त्यागी - RJD चुनाव मैदान में हैं.
बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 10,37,347 रूपये है. संजीव झा के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के शैलेन्द्र कुमार- JDU और कांग्रेस पार्टी के प्रमोद त्यागी - RJD चुनाव मैदान में हैं.