Delhi Election LIVE: 'लाइन' में फंस गए केजरीवाल, 6 घंटे इंतजार करने के बाद नई दिल्ली सीट से भरा नामांकन
Delhi Election LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. केजरीवाल को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है.
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ
Last Updated:
21 Jan 2020 07:00 PM
6 घंटे इंतजार करने के बाद दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. केजरीवाल का टोकन नंबर 45 था इसीलिए उन्हें 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि केजरीवाल सोमवार को ही नॉमिनेशन फाइल करने वाले थे, लेकिन रोड शो में देरी की वजह से वह समय पर नहीं पहुंच पाए.
केजरीवाल के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केजरीवाल दोपहर 12 बजे से नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे थे. 6 घंटे के इंतजार के बाद केजरीवाल ने अपना नॉमिनेशन फाइल करना शुरू कर दिया है. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने सुनील यादव को मैदान में उतारा है.
हरिनगर से बीजेपी के उम्मीदवार तेजेंद्र पाल बग्गा ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. तेजेंद्र पाल बग्गा का नाम बीजेपी की पहली लिस्ट में नहीं था. लेकिन सोमवार देर रात जारी हुई दस उम्मीदवारों की लिस्ट में बग्गा को बीजेपी ने हरिनगर से अपना उम्मीदवार बनाया. पहले यह सीट अकाली दल को मिलने के कयास भी लगाए जा रहे थे, पर अकाली दल ने सोमवार को ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें इंतजार करने से कोई समस्या नहीं है. केजरीवाल का कहना है कि कई लोग पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए देरी हो रही है.
अरविंद केजरीवाल पिछले तीन घंटे से अपना नॉमिनेशन फाइल करने का इतंजार कर रहे हैं. नॉमिनेशन में हो रही देरी के लिए आप ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि 35 उम्मीदवारों के पास पूरे कागज नहीं है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह अपने नॉमिनेशन पेपर्स फाइल करने का इंतजार कर रहे हैं. केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है. इसके साथ ही केजरीवाल ने इतने लोगों के चुनाव में हिस्सा लेने पर खुशी जाहिर की है और इस बात को लोकतंत्र के लिए अच्छा बताया है.
दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली चुनाव होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में हिस्सा लेगी. जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की खबरें भी सामने आ रही थी. लेकिन गठबंधन पर सहमति नहीं बनने के बाद अब दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इससे पहले एनडीए की एक और सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल भी चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी है.
दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. कमांडो सुरेंद्र टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज थे. कमांडो सुरेंद्र अब एनसीपी के टिकट पर दिल्ली कैंट से चुनाव लडेंगे. सुरेंद्र ने 2013 और 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली कैंट से जीत दर्ज की थी.
नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले उम्मीदवारों को टोकन नंबर दिया जाता है. टोकन मिलने का समय तीन बजे तक ही है. जो भी उम्मीदवार तीन बजे तक टोकन लेने में कामयाब हो जाएंगे उनके पास विधानसभा चुनाव में नॉमिनेशन दाखिल करने का मौका रहेगा.
अरविंद केजरीवाल के माता-पिता भी उनके साथ नॉमिनेशन फाइल करवाने के लिए पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल की मां ने सभी 70 सीटें जीतने का दावा किया है, जबकि उनके पिता गोबिंद केजरीवाल का कहना है कि वह बेटे को आर्शिवाद देने के लिए साथ आए.
नई दिल्ली सीट से नॉमिनेशन फाइल करने के लिए अभी तक कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार पहुंचे नहीं है. नॉमिनेशन फाइल करने के लिए तीन बजे तक का ही वक्त है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल अभी भी अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में लगे हुए हैं.
नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों को निशाने पर लिया है. केजरीवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सभी पार्टियां एक हो गई हैं. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार को खत्म करने की है और वह स्कूलों और हॉस्पिटल्स को भी बेहतर बनाएंगे.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी रही है. बीजेपी ने 67 तो कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन किया है, जबकि कांग्रेस ने आरजेडी को चार सीटें दी हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि केजरीवाल को चुनौती देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार उतार पाने में कामयाब नहीं हुई. बीजेपी ने सुनील यादव औरर कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. केजरीवाल ने पिछली बार 30 हजार से ज्यादा वोट से अंतर से जीत दर्ज की थी.
सोमवार को अरविंद केजरीवाल रोड शो में देरी की वजह से अपना नॉमिनेशन फाइल नहीं कर पाए थे. मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन केजरीवाल अपने पेपर्स फाइल करेंगे. केजरीवाल के साथ नॉमिनेशन के दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहेगा.
প্রেক্ষাপট
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन फाइल करेंगे. केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने अपने युवा चेहरे सुनील यादव को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भी सोमवार देर रात नई दिल्ली सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया. कांग्रेस ने केजरीवाल को टक्कर देने के लिए रोमेश सबरवाल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस-बीजेपी की ओर से सोमवार देर रात अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई.
मंगलवार सुबह यह कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल को टक्कर देने के लिए सुनील यादव के स्थान पर किसी और मजबूत कैंडिडेट को उतार सकते हैं. हालांकि जेपी नड्डा और सुनील यादव की मुलाकात के बाद यह साफ हो गया कि बीजेपी अपना उम्मीदवार नहीं बदलेगी.
पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रही आरजेडी ने भी अपने चारों उम्मीदवारों का एलान कर दिया. बीजेपी की सहयोगी जेडीयू और एलजेपी भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित आएंगे.