Exit Poll 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में एनडीए सरकार की प्रचंड जीत के साथ वापसी, विपक्ष धराशायी
एबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी वाले प्रदेश महाराष्ट्र में जनता एक बार फिर बीजेपी शिवसेना गठबंधन पर भरोसा जताने जा रही है.
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ
Last Updated:
21 Oct 2019 09:45 PM
हरियाणा में कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 42 फीसदी और कांग्रेस को 26 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. इसके अलावा जेजेपी के खाते में 19 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं और अन्य को 13 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
हरियाणा में कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 42 फीसदी और कांग्रेस को 26 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. इसके अलावा जेजेपी के खाते में 19 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं और अन्य को 13 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों के लिए हुई वोटिंग में बीजेपी और उसके सहयोगी का वोट प्रतिशत 45 फीसदी रह सकता है और कांग्रेस गठबंधन का वोट प्रतिशत 36 फीसदी रह सकता है. इसके अलावा अन्य के पास वोट प्रतिशत देखें तो 19 फीसदी रह सकता है.
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों के लिए हुई वोटिंग में बीजेपी और उसके सहयोगी का वोट प्रतिशत 45 फीसदी रह सकता है और कांग्रेस गठबंधन का वोट प्रतिशत 36 फीसदी रह सकता है. इसके अलावा अन्य के पास वोट प्रतिशत देखें तो 19 फीसदी रह सकता है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल का फाइनल आंकड़ा आ चुका है और तस्वीर पहले से थोड़ी अलग है. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 288 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 210 सीटें मिलती दिख रही हैं और कांग्रेस गठबंधन को 63 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिख रही हैं. इसके अलावा हरियाणा की तस्वीर देखें तो यहां बीजेपी को 70 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं और अन्य को 15 सीटों जाती हुई दिखाई दे रही हैं.
देश के दो बड़े राज्यों के सबसे बड़े सियासी रण के नतीजे आज ईवीएम में कैद हो चुके हैं. ये नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा? एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विपक्ष को धूल चटा दी है. महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
बीजेपी + 204
कांग्रेस + 69
अन्य- 15
हरियाणा का एग्जिट पोल
बीजेपी 72
कांग्रेस 8
अन्य- 10
बीजेपी + 204
कांग्रेस + 69
अन्य- 15
हरियाणा का एग्जिट पोल
बीजेपी 72
कांग्रेस 8
अन्य- 10
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हम क्षेत्र में गए हैं, कार्यकर्ताओं में जोश है. कांग्रेस के पक्ष में रुझान है उसे देखकर मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारा लक्ष्य कांग्रेस के लिए बहुमत लाना है. उसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी के आलाकमान फैसला लेंगे.
एबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी वाले प्रदेश महाराष्ट्र में जनता एक बार फिर बीजेपी शिवसेना गठबंधन पर भरोसा जताने जा रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस दोबोरा सीएम बन सकते हैं, इतना ही नहीं बीजेपी अपने दम पर भी बहुमत का आंकड़ा पार करती नजर रही है. वहीं हरियाणा में भी मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर प्रचंड जीत के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं.
हरियाणा में भी बीजेपी विपक्ष को धराशायी करती दिख रही है.
हरियाणा का एग्जिट पोल
कुल सीट -90
किसे कितने वोट ?
बीजेपी 44 %
कांग्रेस 28%
जेजेपी 17%
अन्य- 11%
हरियाणा का एग्जिट पोल
कुल सीट - 90
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी 72
कांग्रेस 8
अन्य- 10
हरियाणा का एग्जिट पोल
कुल सीट -90
किसे कितने वोट ?
बीजेपी 44 %
कांग्रेस 28%
जेजेपी 17%
अन्य- 11%
हरियाणा का एग्जिट पोल
कुल सीट - 90
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी 72
कांग्रेस 8
अन्य- 10
आज महाराष्ट्र की जनता ने राज्य की 288 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 3, 237 उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया. 24 अक्टूबर को आने वाले नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा. एग्जिट पोल कुल सीट -288 किसे कितनी सीट ? बीजेपी + 204 कांग्रेस + 69 अन्य- 15.
हरियाणा का एग्जिट पोल
कुल सीट -90
किसे कितने वोट ?
बीजेपी 44 %
कांग्रेस 28%
जेजेपी 17%
अन्य- 11%
कुल सीट -90
किसे कितने वोट ?
बीजेपी 44 %
कांग्रेस 28%
जेजेपी 17%
अन्य- 11%
महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
कुल सीट -288
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी + 204
कांग्रेस + 69
अन्य- 15
कुल सीट -288
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी + 204
कांग्रेस + 69
अन्य- 15
महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
कुल सीट -288
किसे कितने वोट ?
बीजेपी + 46 %
कांग्रेस + 37 %
अन्य 17%
कुल सीट -288
किसे कितने वोट ?
बीजेपी + 46 %
कांग्रेस + 37 %
अन्य 17%
महाराष्ट्र और हरियाणा में में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? पार्टियों की हार या जीत के कौन होंगे अहम किरदार? कुछ ही देर में देखिए एग्जिट पोल
महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटिंग खत्म हो गया. महाराष्ट्र में 54.53 प्रतिशत, हरियाणा में 60.36 प्रतिशत मतदान
महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने राज्य में सरकार चुनने के लिए अपना फैसला सुना दिया है. आज हुई वोटिंग में वोटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अब नतीजा तो 24 अक्टूबर को आएगा लेकिन इससे पहले ही हम आपको बताने जा रहे हैं कि
इन राज्यों में वोटर्स का क्या रुझान है. एबीपी न्यूज आपको महाराष्ट्र और हरियाणा का सबसे सटीक एक्जिट पोल दिखाने जा रहा है. यहां पर आप एग्जिट पोल से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.
इन राज्यों में वोटर्स का क्या रुझान है. एबीपी न्यूज आपको महाराष्ट्र और हरियाणा का सबसे सटीक एक्जिट पोल दिखाने जा रहा है. यहां पर आप एग्जिट पोल से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.
প্রেক্ষাপট
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटिंग खत्म होने की ओर है. जो लोग 6 बजे से पहले लाइन में लग गये थे वो अब भी वोट दे रहे हैं . चुनाव आयोग के आदेश का सम्मान करते हुए ABP न्यूज 6.30 बजे ही एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा दर्शकों तक पहुंचाएगा.
किस सूबे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? कितने फीसदी वोट किस पार्टी की झोली में जा सकते हैं? पार्टियों के हारने और जीतने के पीछे के किरदार क्या होंगे. इन संभाविता हार-जीत के क्या मायने हो सकते हैं. ये भी आप एग्जिट पोल में देखेंगे.
महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. नतीजें 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -