Live Updates: जामिया में हुई हिंसा में कई घायल, पुलिस हेडक्वार्टर पर छात्रों का धरना

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 16 Dec 2019 03:07 AM
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच आज हुई झड़प में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं. पांच एसएचओ जख्मी हुए हैं. वहीं एक एडिशनल डीसीपी, दो एसपी भी घायल हुए हैं. हेड कॉन्सेबल मकसूल अहमद भी झड़प में गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैं. फिलहाल उन्हें ICU में भर्ति करवाया गया है.
दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में प्रोफेसर भी शामिल हैं. छात्रों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर लाठियां चलाईं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि पुलिस ने छात्राओं पर भी लाठीचार्ज किया.


मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा: कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर 15 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर की रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
दिल्ली पुलिस ने जिन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है उन्हें कालका जी थाने में रखा गया है. जब वहां वकील उनसे मिलने पहुंचे तो पुलिसवालों ने उनके साथ धक्का-मुक्की किया. इसी बीच एक वकील से उसका फोन भी छीनकर भी फेंक दिया गया.
इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों से सख्ती के साथ निपटने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों को यह आदेश दिया गया है.

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा है कि जामिया मिलिया इस्लामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी छात्र की मौत नहीं हुई है. अफवाहों पर ध्यान न दें. दिल्ली पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.

दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी पहुंच गए हैं. DU समेत अन्य युनिवर्सिटी के छात्रों का भी समर्थन उनको मिल रहा है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि बीजेपी की सरकार ने जामिया में यह सब करवाया है. देश के कई हिस्सों में आग लगी हुई है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हालात को देखते हुए कुछ इलाकों के स्कूल कल बंद रखे जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ओखला, जामिया, न्यूफ्रैंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर में सभी स्कूल बंद रहेंगे.
कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा है कि पूरा दिल्ली कह रहा है बीजेपी कमजोर हो रही है. बहुत ही खतरनाक स्थिति है. सुप्रीम कोर्ट को इसकी जांच करनी चाहिए..
जामिया के छात्रों का कहना है कि जामिया के गार्ड को मारा गया और फिर पुलिस कैंपस में घुसी. हमारी लड़ाई दिल्ली पुलिस से बिल्कुल नहीं है. हमारी लड़ाई संविधान बचाने के लिए है. हमारा प्रोटेस्ट जारी रहेगा.''

दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले पर अपना बयान जारी किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, '' हमने छात्रों से शांति से प्रदर्शन करने की अपील की. छात्रों ने फिर पथराव करना शुरू कर दिया.कुछ लोगो ने बाइक में आग लगाई.हिंसा में 6 पुलिस के जवान ज़ख्मी हो गए है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.''


जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने ‘पीटीआई’ से कहा है कि लाइब्रेरी के भीतर मौजूद छात्रों को निकाला गया और वे सुरक्षित हैं, पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है.
जामिया के छात्रों ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है. इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी जामिया के छात्रों का प्रदर्शन में साथ देंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि कंटेनर में पानी था. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया का दावा गलत है.
कैंपस से छात्रों को बाहर निकाला गया गया है. छात्रों का आरोप है कि छात्र और छात्रों को मारा गया है. वहीं प्रॉक्टर ने कहा है कि पुलिस कैंपस में बिना इजाजत घुसी है. पुलिस ने छात्रों को और टीचर्स को पीटा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बस में दिल्ली पुलिस ने आग लगाई है. उन्होंने ट्वीट किया,''ये फ़ोटो देखिए.. देखिए कौन लगा रहा है बसों और कारों में आग.. यह फ़ोटो सबसे बड़ा सबूत है बीजेपी की घटिया राजनीति का... इसका कुछ जवाब देंगे बीजेपी के नेता.'' हालांकि एबीप5ी न्यूज़ इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है.

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि पुलिस कैंपस में आ गई और इसके बाद छात्रों को कैंपस से जाने के लिए कहा गया. इसी यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे एक छात्र ने बताया कि लाइब्रेरी में कुछ छात्र पढ़ रहे थे और उसी दौरान लाइब्रेरी में आई और वहां पुलिस ने तोड़फोड़ की. छात्र ने बताया कि पुलिस ने कैंपस में छात्रों के साथ मारपीट की और महिला छात्रों को मेल पुलिस ने पीटा है.
जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने भी अपना बयान जारी कर दिया है. उन्होंने शांति बनाए रखने का आरोप लगाया है और छात्रों से अपील की है कि वह हिंसा में शामिल न हो.
दिल्ली में पांच मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. ओखला, जसोला, शाहीन बाग, जामिया और सुखदेव विहार का मेट्रो स्टेशन बंद कर दी गई है.
इस पूरे मामले पर अमानतुल्ला खान ने सफाई दी है. वह कह रहे हैं कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. हिंसा में मेरा कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां वह थे वहां आगजनी नहीं हुई.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा,'' लोकतंत्र में हिंसा के लिये कोई स्थान नही आंदोलनकारियों को किसी भी तरह की हिंसा नही करनी चाहिये लोकतांत्रिक ढंग से अपनी आवाज़ रखनी चाहिये, दिल्ली में तोड़ फोड़ हिंसा आगज़नी की घटना निन्दनीय है.''
शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिया गया है. वहीं आम दिनों में जिस कालिंदी कुंज इलाके में भीड़ रहती है वहां अभी सन्नाटा पसरा है. प्रदर्शन की वजह से इस रूट पर जाने से ट्रैफिक पुलिस ने मना किया है.

आम आदमी पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी का हाथ थामने वाले कपिल मिश्रा ने आज की हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ये आतंकवादी हमला है. उन्होंने कहा, “ये आतंकवादी हमला है. CNG सिलिंडर वाली बस में आग लगाने का मतलब है, बड़े ब्लास्ट करने की साजिश. इसे आतंकवादी हमले के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता. ये आग अमानतुल्ला खान ने लगवाई. दिल्ली में गोधरा कांड दोहराने की तैयारी है.”

प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में यातायात प्रभावित हुआ है. पुलिस कीने गाइडलाइन जारी की है तो वहींदिल्ली मेट्रो ने सुखदेव विहार के आने और जाने के रास्तों को बंद कर दिया है. वहीं आश्रम के गेट नंबर तीन को भी बंद कर दिया है. फिलहाल सुखदेव विहार पर मेट्रो ट्रेन रुक नहीं रही है.
रविवार शाम जामिया में प्रदर्शन काफी उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी है. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को काफी चोटें आई हैं. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हिंसा में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का हाथ है.
दिल्ली में छात्रों का नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन हिसंक हो गया है. हालांकि छात्रों ने कहा है कि हिंसा बाहर के लोगों ने किया है. वहीं इस मुद्दे पर अब राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी APP पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में दंगे करवाना चाहती है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी प्रदर्शन शांतिपूर्ण होनी चाहिए. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

প্রেক্ষাপট

Tags: jamia millia islamia citizenship amendment act Lok Sabha Election 2019

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.