Delhi Election Voting: दिल्ली चुनाव में शाम 6 बजे तक 57.06 फीसदी मतदान दर्ज हुआ

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई बड़े नेताओं ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. दिल्ली में मतदान के लिए 13 हजार 750 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. 70 सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 08 Feb 2020 08:33 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार को शाम छह बजे तक 57.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा और आंकड़ों में और इजाफा होने की संभावना है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी. मतदान आधिकारिक रूप से शाम छह बजे समाप्त हो गया लेकिन शाम छह बजे तक मतदान केंद्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का समय खत्म हो गया है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. हालांकि, अभी भी मतदान केंद्र के बाहर लोग खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली चुनाव में वोटिंग का समय खत्म हो चुका है लेकिन बूथों पर मतदाता अभी भी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. शाम 5 बजे तक 57 फिसदी वोट डाले जा चुके हैं.
शाम 5 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 54.15 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इस तरह मतदान के आखिरी घंटों में लगातार वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है.

शाम 4 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 46 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी है. मतदान के लिए आखिरी घंटा बाकी है और इस आखिरी घंटे में वोटिंग प्रतिशत और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि लोग अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं.
दोपहर 3 बजे तक 30 फीसदी वोटिंग हुई थी और दोपहर 3 बजकर 45 मिनट तक 41. 05 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी थी.

दिल्ली की सीलमपुर सीट पर सड़क पर कम से कम 200 लोगों की लाइन वोट देने के लिए इंतज़ार में खड़ी है. मुस्लिम बहुल इस सीट पर बुर्क़े में महिलाओं की लंबी लाइन है तो वहीं पुरुषों की संख्या भी बहुत ज़्यादा है. पोलिंग सेंटर के अंदर और बाहर ज़बरदस्त भीड़ अब मतदान करने निकली है. ये वो इलाक़ा है जहां नागरिकता कानून को लेकर सबसे पहला विवाद हुआ था. अभी भी टेंट में महिलाएं एनआरसी और सीएए के ख़िलाफ़ धरने पर हैं. बावजूद इसके सीलमपुर में मतदाता लाइनों में लगकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.
दोपहर एक बजे तक दिल्ली में 26.36 फीसदी वोटिंग हुई है. कई बुथ्स ऐसे भी हैं, जहां अभी भी लोग लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने कारोबारी पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चों के साथ वोट डाला है. प्रियंका के बेटे रेहान ने पहली बार चुनाव में वोटिंग की है.

दिल्ली में दोपहर 12 बजे तक 15.68 फीसदी वोटिंग हुई है. 11 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग हुई थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में निर्वाण भवन में वोट डाला है.
चांदनी चौक विधानसभा सीट से कांग्रेस अलका लांबा ने आरोप लगाया है कि मजनू का टीला सर्वोदय कन्या विद्यालय बूथ पर एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की. लांबा का आरोप है कि वो लड़का आप के उम्मीदवार प्रहलाद सिंह के बेटे के साथ था. बताया जा रहा है कि अलका लांबा के कांग्रेस चुनाव चिह्व का बैज लगाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति की थी. इसी दौरान एक लड़के ने अलका को लेकर कथित तौर पर कुछ अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद अलका को गुस्सा आ गया और उनका हाथ उठ गया. इसके बाद हल्की झड़प जैसी स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने काबू किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपनी बेटी के साथ वोट डालने पहुंचे.

Delhi: Senior Bharatiya Janata Party leader LK Advani and his daughter Pratibha Advani cast their vote at a polling booth on Aurangzeb lane. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/pazf3j7d53— ANI (@ANI) February 8, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब रोड पर अपना वोट किया. उसके बाद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने अपना वोट डाला.


जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया।आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, बीजेपी वालों को भी. सबका भला हो.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी के साथ निर्माण विहार पोलिंग बूथ पर वोट डाला है.

चितरंजन पार्क में दिल्ली की सबसे उम्रदराज महिला वोट डालने पहुंची. इनकी उम्र 110 साल है. इन्होंने बताया है कि जबसे इनका वोटर कार्ड बना है, वह तबसे लगातार वोट डाल रही हैं.

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लोग लाईनों पर लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में वोट करने पहुंचे.

मशहूर कवि और आप के बागी नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, ‘’पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो. वोट की चोट से समाज,देश, आशाओं,सेना,मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है. निकलो घरों से,बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो.’’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि शाहीन बाग समर्थक केजरीवाल को वोट करने निकले हैं. मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि अगर शाहीन बाग को रोकना है और दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो बाहर निकल कर बीजेपी को वोट करें.
बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र में एक पोलिंग ऑफिसर की मौत हो गई है. डीसीपी नार्थ ईस्ट का कहना है कि मौत प्राकृतिक है और सम्भवतः उन्हें हार्ट अटैक आया था.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ पांडव नगर के एमसीडी स्कूल पहुंचर वोट डाला, मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु ने अपने परिवार के साथ वोट किया है. उन्होंने वोट डालने के बाद ट्वीटर पर तस्वीर भी शेयर की है.

सीएम केजरीवाल ने सिविल लाइंस पोलिंग बूथ पर वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद केजरीवाल मीडिया से भी मिले.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ सिविल लाइंस पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. वोट डालने से पहले सीएम केजरीवाल ने अपने घर पूजा की और पैर छूकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मोदीजी ने देश का विकास किया है और अब हम दिल्ली का विकास करेंगे. जरीवाल शाहीन बाग के साथ हैं, उन लोगों के साथ हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं. विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा गुप्ता ने कहा कि 45 से ज्यादा सीट आएंगी.
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. वह हर बार अपनी माता के साथ वोट डालने जाते हैं.

आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मैं पिछली बार 15 हजार वोटों के मार्जन से जीता था, लेकिन इस बार जीत का मार्जन 35 हजार होगा. हमने पॉजिटिव राजनीति की है, मुद्दों पर बात की है और ग्रेटर कैलाश की जनता पढ़ी-लिखी सोफिस्टिकेटेड है.
नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार‪ रमेश सबरवाल का दावा है कि केजरीवाल ने नई दिल्ली में कोई काम नहीं किया इसलिए लोग उन्हें वोट नहीं देंगे. वहीं, चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा है कि जिसको पिछली बार आम आदमी पार्टी ने भ्रष्ट कहा था. इस बार उसको ही उम्मीदवार बनाया है. चांदनी चौक की जनता आप को सबक सिखाएगी, मुझे जीत का पूरा भरोसा है.
बीजेपी के महासचिव राम माधव ने वोट डालने से पहले कहा है कि दिल्ली की वोटिंग बहुत महत्वपूर्ण है. बहुत बड़ी गुंजाइश है. पढ़ा लिखा समाज मतदाता बाहर निकले और वोट करने के लिए आएं. दिल्ली में सबसे बड़ा एक ही मुद्दा है, परिवर्तन. दिल्ली को विकास चाहिए इसलिए वोट करें.
तिमारपुर से आप के प्रत्याशी दिलीप पांडे वोटिंग के लिए निकलने से पहले अपने बच्चों के साथ समय बिताते दिखे और परिवार के साथ मिलकर भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली सरकार के काम पर पूरा विश्वास है जीत हमारी ही होगी. हम पिछली जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
प्रियंका गांधी पहले 11 बजे सोनिया गांधी को वोट डलवाने निर्माण भवन जाएंगी फिर अपने बूथ पर वोट डालेंगी.
मॉडट टाऊन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी अपने परिवार के साथ जाकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि आज शाम तक शाहीन बाग का तंबु उखड़ जाएगा. लोग बीजेपी को ही वोट कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘’दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें.’’
अपने बयानों से विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला है. उन्होंने अपील की है कि इस बार बीजेपी को वोट देकर सेवा करने का मौका दें.

शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल के बाहर वोटर्स की लंबी-लंबी लाईन लग गई है. यहां का विधानसभा क्षेत्र ओखला है. आप से अमानातुल्लाह खान, बीजेपी से ब्रह्म सिंह और कांग्रेस से परवेज़ हाशमी उम्मीदवार हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ‘’दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ‘’वोट डालने ज़रूर जाइये. सभी महिलाओं से ख़ास अपील, जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें. पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.’’
वोटिंग करने के लिए दिल्ली के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए हैं. पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाईन देखी जा सकती है.

दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर लोग पहुंचने लगे हैं.



दिल्ली के उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, ''लोकतंत्र के महापर्व पर सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं. आज सच्चे मन से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें. झाड़ू पर वोट करें.''
चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं, सीएए को लेकर शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए जामिया इलाके में कड़ी सुरक्षा है.

जामिया इलाके में पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है, क्योंकि दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

हरी नगर से बीजेपी उम्मीदवार तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने आज सुबह फतेहनगर गुरुद्वारा में माथा टेका.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस सहित 6 राष्ट्रीय दलों के अलावा आप और अन्य पार्टियों के कुल 672 उम्मीदवार (593 पुरुष और 79 महिला) चुनाव मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय दलों में बीजेपी और कांग्रेस ने 66-66, बसपा ने 68, सीपीआई, सीपीएम ने तीन तीन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं. राज्य स्तरीय पंजीकृत दलों में आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं अन्य दलों के 243 उम्मीदवार चुनाव मैदन में हैं. सर्वाधिक 28 उम्मीदवार नयी दिल्ली विधानसभा सीट से और सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर विधानसभा सीट पर हैं.
नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र बल्लीमारान और सबसे बड़ा क्षेत्र नरेला है, जबकि सबसे कम मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक (125684 मतदाता) और सर्वाधिक मतदाताओं वाला क्षेत्र मटियाला (423682 मतदाता) है.

প্রেক্ষাপট

Delhi Election Voting LIVE: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी जो शाम 6 बजे तक होगी. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है. बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर से लाया और छोड़ा जाएगा. मतदान के लिए 13750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 70 सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. नेताओं के बयानों से लेकर वोटिंग तक, दिल्ली चुनाव पर पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

यह भी पढें-


राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान


 


Delhi Election: सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, 110 साल की महिला मतदान करने को उत्साहित


 


Delhi Election: जानें ABP न्यूज़ पर कहां-कहां देख सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव की नॉनस्टॉप कवरेज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.