By-Election Results 2019 Live Updates:पुडुचेरी के कामराज नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत

Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे. वोटों की गिनती जारी है. सबसे तेज नतीजे के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 24 Oct 2019 01:45 PM

প্রেক্ষাপট

Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर हुए...More

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की अभी तक की मतगणना में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रिंस राज अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार से 31,375 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. समस्तीपुर लोकसभा सीट लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से रिक्त हुई है. पार्टी ने यहां से उनके बेटे प्रिंस राज को उम्मीदवार बनाया है. बिहार में पांच विधानसभा सीटों बेलहार, सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर,किशनगंज और दरौंद में हुए उपचुनाव की मतगणना भी चल रही हैं. जिसमें राजद दो सीटों पर, जदयू और एआईएमआईएम एक-एक सीटों पर आगे हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है.