Delhi Election Live: कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट पर चुनाव आयोग सख्त, सीधे ट्विटर से डिलीट करवाएगा ट्वीट
दिल्ली चुनाव: नामांकन प्रक्रिया बंद होने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर हमला बोलना तेज कर दिया है. गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे. अमित शाह के आरोपों पर सीएम केजरीवाल पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं.
बीजेपी आज दिल्ली में 250 सभाएं कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है. अमित शाह ने गुरुवार को भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया था. अपने प्रचार अभियान के दौरान अमित शाह सीएम केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं.
चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट को लेकर सख्त तेवर अपना लिए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह सीधे ही ट्विटर से कपिल मिश्रा का मतदान को भारत-पाक मैच बताना वाला ट्वीट डिलीट करवाए. चुनाव आयोग जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू करेगा.
প্রেক্ষাপট
दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब 15 दिन से भी कम का वक्त बचा है. दिल्ली चुनाव में सीधी लड़ाई सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. हालांकि लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद कांग्रेस में भी दिल्ली में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. गुरुवार को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए और अमित शाह ने बीजेपी कैंडिडेट्स के लिए जमकर प्रचार किया.
केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो स्कूलों और हॉस्पिटल्स की हालत खराब हो जाएगी. आम आदमी पार्टी दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.
वहीं अमित शाह ने गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए केजरीवाल पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल भी अमित शाह के आरोपों का ट्वीट कर जवाब दे रहे हैं और अपने हाथ से पलटवार का कोई मौका नहीं जाने दे रहे.
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने एलजेपी और जेडीयू के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -