INDVsNZ 1st ODI Live Score: शुरुआती झटकों के बाद अय्यर की पारी से संभला भारत, न्यूजीलैंड को दिया 348 का लक्ष्य
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सेडन पार्क स्टेडियम में अब से कुछ घंटे बाद खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत ने 10वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. इस समय श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 12.5 के स्ट्राइक रेट से 1 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 75 गेंदों पर 101 और जेम्स नीशम 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 4.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 10 गेंदों पर 6 और श्रेयस अय्यर 4 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह के ओवर में आये कुल 4 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 45 ओवर में कुल 327 रन बना लिये हैं. रॉस टेलर और जेम्स नीशम ने अभी तक 89.47 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 17 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 6 गेंदों पर 0 और विराट कोहली 14 गेंदों पर 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 36.84 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 7 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 2 गेंदों पर 1 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 2 गेंदों 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 46 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 331 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 4.3 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 9 गेंदों पर 0 और विराट कोहली 17 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 32 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 8 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 23 गेंदों पर 14 और श्रेयस अय्यर 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम विकेट की तलाश कर रही है.
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 3 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 47 ओवर में 334 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 4.4 के रन रेट से रन बनाने होंगे. मिचेल सैंटनर और रॉस टेलर ने अभी तक 75 के स्ट्राइक रेट से 3 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 26 गेंदों पर 16 और श्रेयस अय्यर 14 गेंदों 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 15वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 68.42 के स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत ने 16वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. इस समय विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 65.91 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत ने 17वांओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. इस समय श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 70.37 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 25 गेंदों पर 9 और विराट कोहली 34 गेंदों 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 18वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 67.24 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 29 गेंदों पर 15 और विराट कोहली 34 गेंदों पर 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच अभी तक 61 गेंदों पर 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अब तक 61 गेंदों पर 41 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 2 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 20वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 77.61 के स्ट्राइक रेट से 67 गेंदों पर 52 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 23 और विराट कोहली 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच अभी तक 73 गेंदों पर 59 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 40 गेंदों पर 24 और विराट कोहली 42 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 22 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 46 गेंदों पर 38 और श्रेयस अय्यर 44 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 23 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 45 गेंदों पर 28 और विराट कोहली 48 गेंदों 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 24वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 48 गेंदों पर 29 और विराट कोहली 51 गेंदों 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 25वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 51 गेंदों पर 31 और विराट कोहली 56 गेंदों 48 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 26वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 52 गेंदों पर 35 और विराट कोहली 59 गेंदों पर 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 27 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम विकेट की तलाश कर रही है.
मिचेल सैंटनर के इस ओवर में कुल 4 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 28 ओवर में 153 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 55 गेंदों पर 37 और विराट कोहली 62 गेंदों पर 51 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
ईश सोढ़ी के इस ओवर में कुल 3 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 29 ओवर में 156 रन हो गया है. के एल राहुल 4 गेंदों पर 0 और श्रेयस अय्यर 59 गेंदों पर 41 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर 60 गेंदों पर 45 और के एल राहुल 6 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अभी तक 28.57 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों पर 2 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 3 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 31वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अभी तक 73.33 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 11 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 14 गेंदों पर 8 और श्रेयस अय्यर 65 गेंदों 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 32वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं.
111110 ईश सोढ़ी के इस ओवर में आये कुल 5 रन, भारत का स्कोर, 33वां ओवर में 177 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 266 रन बना लेगी. अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 266 रन बना लेगी. श्रेयस अय्यर 68 गेंदों पर 51 और के एल राहुल 16 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 74 गेंदों पर 59 और के एल राहुल 17 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 34 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 75 गेंदों पर 59 और के एल राहुल 21 गेंदों 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 35वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अभी तक 116.22 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाये हैं.
श्रेयस अय्यर 79 गेंदों पर 65 और के एल राहुल 24 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अभी तक 115.91 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 51 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मुकाबला जारी है. श्रेयस अय्यर 81 गेंदों पर 67 रन और के एल राहुल 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के बीच अभी तक 48 गेंदों पर 60 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 30 गेंदों पर 42 और श्रेयस अय्यर 85 गेंदों पर 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 34 गेंदों पर 43 और श्रेयस अय्यर 86 गेंदों पर 70 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 39 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 91 गेंदों पर 83 और के एल राहुल 35 गेंदों पर 44 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 94 गेंदों पर 89 और के एल राहुल 38 गेंदों पर 48 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 41 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के बीच अभी तक 74 गेंदों पर 105 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अब तक 74 गेंदों पर 105 रन बनाये हैं.
श्रेयस अय्यर 99 गेंदों पर 98 और के एल राहुल 39 गेंदों पर 49 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 42 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अभी तक 144.87 के स्ट्राइक रेट से 78 गेंदों पर 113 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 42 गेंदों पर 50 और श्रेयस अय्यर 101 गेंदों पर 100 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 49 गेंदों पर 59 और श्रेयस अय्यर 103 गेंदों 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 44वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. के एल राहुल 52 गेंदों पर 63 और श्रेयस अय्यर 106 गेंदों पर 103 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 137.76 के स्ट्राइक रेट से 98 गेंदों पर 135 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. केदार जाधव 0 गेंदों पर 0 और के एल राहुल 54 गेंदों पर 68 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 46 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. केदार जाधव और के एल राहुल ने अभी तक 134.65 के स्ट्राइक रेट से 101 गेंदों पर 136 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. केदार जाधव 3 गेंदों पर 3 और के एल राहुल 57 गेंदों 74 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 47वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
के एल राहुल 59 गेंदों पर 79 और केदार जाधव 8 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 48 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और केदार जाधव ने अभी तक 214.29 के स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों पर 30 रन बनाये हैं.
4111WD016 जेम्स नीशम के 8वें ओवर में आये कुल 14 रन, भारत ने अब तक 49 ओवर में कुल 340 रन बना लिये हैं, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 345 रन बना लेगी. के एल राहुल 61 गेंदों पर 86 और केदार जाधव 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह के ओवर में आये कुल 7 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 1 ओवर में कुल 7 रन बना लिये हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 7 के रन रेट की है जरुरत.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स पारी की शुरुआत कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 11 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 7.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे. मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अब तक 12 गेंदों पर 11 रन बनाये हैं.
जसप्रीत बुमराह के ओवर में आये कुल 1 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 3 ओवर में कुल 12 रन बना लिये हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 7.2 के रन रेट की है जरुरत.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 6 गेंदों पर 6 और हेनरी निकोल्स 18 गेंदों पर 6 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 23 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स 24 गेंदों पर 14 और मार्टिन गप्टिल 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 27 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 7.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 13 गेंदों पर 12 और हेनरी निकोल्स 24 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 33 रन बना लिए हैं. वहीं भारत की टीम विकेट की तलाश कर रही है. न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 7.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे, मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स के बीच अभी तक 36 गेंदों पर 33 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 29 गेंदों पर 23 और मार्टिन गप्टिल 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 43 रन बना लिए हैं. टीम को अभी जीत के लिए 305 रन और चाहिये
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 18 गेंदों पर 12 और हेनरी निकोल्स 30 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 44 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 304 रन और चाहिये, मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अब तक 47 गेंदों पर 44 रन बनाये हैं.
मोहम्मद शमी के ओवर में आये कुल 1 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 9 ओवर में कुल 45 रन बना लिये हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 7.4 के रन रेट की है जरुरत.
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में आये कुल 9 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 10 ओवर में 54 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 269 रन बना लेगी जबकि टीम को जीत के लिए 293 रन और चाहिये. हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 90 के स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों पर 54 रन बनाये हैं.
इस ओवर में आये कुल 5 रन, इस समय हेनरी निकोल्स 42 गेंद पर 32 और मार्टिन गप्टिल 24 गेंद पर 17 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं, हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल के बीच अभी तक 64 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 45 गेंदों पर 33 और मार्टिन गप्टिल 27 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 12 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 31 गेंदों पर 22 और हेनरी निकोल्स 48 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 13 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 66 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 34 गेंदों पर 25 और हेनरी निकोल्स 50 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 14 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 71 रन बना लिए हैं. टीम को अभी जीत के लिए 277 रन और चाहिये
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स पारी की शुरुआत कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 15 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 83 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 7.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे. मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अब तक 89 गेंदों पर 82 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडेल 0 गेंदों पर 0 और हेनरी निकोल्स 54 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. टॉम ब्लंडेल और हेनरी निकोल्स ने अभी तक 90.43 के स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाये हैं.न्यूज़ीलैंड ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 5.43 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 7.7 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी जबकि टीम को जीत के लिए 348 रन चाहिये
कुलदीप यादव के ओवर में आये कुल 13 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 18 ओवर में कुल 104 रन बना लिये हैं. टॉम ब्लंडेल और हेनरी निकोल्स ने अभी तक 135.71 के स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों पर 19 रन बनाये हैं.
रविंद्र जडेजा के इस ओवर में आये कुल 5 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 19 ओवर में 109 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 283 रन बना लेगी जबकि टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे. टॉम ब्लंडेल और हेनरी निकोल्स के बीच अभी तक 20 गेंदों पर 24 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 5 गेंदों पर 1 और हेनरी निकोल्स 64 गेंदों 56 क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 10 गेंदों पर 5 और हेनरी निकोल्स 66 गेंदों पर 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 8 के रन रेट की है जरुरत
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 16 गेंदों पर 10 और हेनरी निकोल्स 67 गेंदों पर 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 22 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. वहीं भारत की टीम विकेट की तलाश कर रही है.
रविंद्र जडेजा के इस ओवर में कुल 3 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 23 ओवर में 125 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 8.3 के रन रेट से रन बनाने होंगे. हेनरी निकोल्स और रॉस टेलर ने अभी तक 75 के स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाये हैं.
कुलदीप यादव के इस ओवर में कुल 15 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 24 ओवर में 140 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 25.5 ओवर में 204 रन चाहिये|
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 27 गेंदों पर 26 और हेनरी निकोल्स 73 गेंदों पर 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. वहीं भारत की टीम विकेट की तलाश कर रही है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मुकाबला जारी है. हेनरी निकोल्स 78 गेंदों पर 77 रन और रॉस टेलर 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड के दोनों प्लेयर्स भारत के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 8.1 के रन रेट की है जरुरत.
रविंद्र जडेजा के इस ओवर में कुल 5 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 27 ओवर में 161 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 8.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे. हेनरी निकोल्स और रॉस टेलर ने अभी तक 110.42 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत टीम ने न्यूज़ीलैंड को लगातार 2 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. हेनरी निकोल्स और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं. हेनरी निकोल्स और रॉस टेलर के बीच अभी तक 53 गेंदों पर 55 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 7 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 29 ओवर में 171 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 20.4 ओवर में 176 रन चाहिये|
कुलदीप यादव के इस ओवर में आये कुल 4 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 30 ओवर में 175 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 290 रन बना लेगी जबकि टीम को इस मैच को जीतने के लिए 8.7 के रन रेट से रन बनाने होंगे. टॉम लाथम और रॉस टेलर के बीच अभी तक 8 गेंदों पर 3 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
टॉम लाथम 12 गेंदों पर 3 और रॉस टेलर 41 गेंदों पर 41 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 8.9 के रन रेट की है जरुरत.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 19 गेंदों पर 13 और रॉस टेलर 42 गेंदों पर 42 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9 के रन रेट की है जरुरत.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 44 गेंदों पर 49 और टॉम लाथम 23 गेंदों 15 क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 33 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. टॉम लाथम 45 गेंदों पर 50 और रॉस टेलर 45 गेंदों 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 34 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 8.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 29 गेंदों पर 35 और रॉस टेलर 48 गेंदों पर 52 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. टॉम लाथम और रॉस टेलर ने अभी तक 123.68 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाये हैं.न्यूज़ीलैंड ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 6.34 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 8.4 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी जबकि टीम को जीत के लिए 348 रन चाहिये
मोहम्मद शमी के इस ओवर में कुल 13 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 36 ओवर में 235 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 13.6 ओवर में 113 रन चाहिये|
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 56 गेंदों पर 73 और टॉम लाथम 33 गेंदों पर 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 7.5 के रन रेट की है जरुरत
कुलदीप यादव के इस ओवर में आये कुल 11 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 38 ओवर में 261 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 341 रन बना लेगी जबकि टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.3 के रन रेट से रन बनाने होंगे. रॉस टेलर और टॉम लाथम के बीच अभी तक 56 गेंदों पर 90 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 39ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं. इस समय टॉम लाथम और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे
- शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में आये कुल 22 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 39.6 ओवर में 292 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 363 रन बना लेगी| न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 9.6 ओवर में 56 रन और चाहिये. रॉस टेलर और टॉम लाथम ने अब तक 68 गेंदों पर 117 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 68 गेंदों पर 96 और टॉम लाथम 46 गेंदों पर 68 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 41 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 4.6 के रन रेट की है जरुरत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मयंक अग्रवाल 23 गेंदों पर 27 और पृथ्वी शॉ 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 47 रन बना लिए हैं.
कुलदीप यादव के इस ओवर में कुल 4 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 42 ओवर में 311 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 7.5 ओवर में 37 रन चाहिये|
कॉलिन डी ग्रैंडहोम के इस ओवर में कुल 3 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 8 ओवर में 50 रन हो गया है. पृथ्वी शॉ 21 गेंदों पर 20 और मयंक अग्रवाल 27 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 6 गेंदों पर 5 और जेम्स नीशम 6 गेंदों 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 4.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 2 गेंदों पर 0 और विराट कोहली 0 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 19 गेंदों पर 19 और मयंक अग्रवाल 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मयंक अग्रवाल 16 गेंदों पर 16 और पृथ्वी शॉ 16 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 26 रन बना लिए हैं.
इस ओवर में आये कुल 10 रन, इस समय पृथ्वी शॉ 16 गेंद पर 13 और मयंक अग्रवाल 8 गेंद पर 7 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैंपृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने अभी तक 73.91 के स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 17 रन बनाये हैं.
टिम साउदी के ओवर में आये कुल 5 रन, भारत ने अब तक 3 ओवर में कुल 11 रन बना लिये हैं. Mayank Agarwal 7 गेंदों पर 6 और Prithvi Shaw 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की ओर से Mayank Agarwal और Prithvi Shaw पारी की शुरुआत कर रहे हैं. भारत ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 6 रन बना लिए हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से Prithvi Shaw 6 गेंदों पर 0 और Mayank Agarwal 0 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 1 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 0 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड ने आज के मैच का टॉस जीता. न्यूज़ीलैंड की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - Martin Guptill, Henry Nicholls, Tom Latham, Ross Taylor, Colin de Grandhomme, James Neesham, Tom Blundell, Mitchell Santner, Tim Southee, Ish Sodhi, Hamish Bennett
भारत ने आज के मैच का टॉस हारा. भारत की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - Prithvi Shaw, Mayank Agarwal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Kedar Jadhav, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आज के इस मैच के अम्पायर लॅंगटन रुसेरे,शॉन हैग,ब्रुस ऑक्झेनफोर्ड और रेफरी क्रिस ब्रॉड हैं.
প্রেক্ষাপট
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सेडन पार्क स्टेडियम में अब से कुछ घंटे बाद खेला जाएगा. दोनों टीमें वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी. एक तरफ जहां भारतीय टीम टी-20 सीरीज की लय को बरकरार रखना चाहेग, वहीं दूसरी ओर कीवी टीम टी-20 सीरीज में मिली हार को भूलकर आगे बढ़ने पर ध्यान देगी. भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से मात दी थी. भारत ने टी-20 सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फिल्डिंग तक सब ठीक रहा था.
हालांकि, भारतीय टीम वनडे सीरीज में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. टीम एक नई सलामी जोड़ी -पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड आने से पहले ही शिखर धवन चोटिल हो गए थे और पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे. धवन के स्थान पर पृथ्वी और रोहित के स्थान पर मयंक को अवसर दिया गया है. दोनों युवा खिलाड़ी इस मौके को भुनाना चाहेंगे. इस कारण पृथ्वी और मयंक को वनडे में पदार्पण करने का मौका मिलेगा. भारती कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले कहा, "पृथ्वी टीम में हैं और वह उस खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो रोहित के विकल्प के तौर पर टीम में आएगा."
रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा के स्थान पर चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल को चुना है. एक बार फिर मध्यक्रम की परीक्षा होगी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात है कि विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेय्यस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी से टी-20 जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कीवी कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद उसकी बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है. कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लाथम संभालेंगे.
टीमें (संभावित) :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैम्सन, स्कॉट कुगलेजिन, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -