UP LIVE News Updates : हंगामेदार होगा यूपी का बजट सत्र!..पढ़ें प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें

Uttar Pradesh LIVE News Update: यूपी के गांव-शहर की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में। यूपी की राजनीति से लेकर अपराध तक की खबरों के बारे में जानने के लिए पढ़ें यूपी लाइव न्यूज अपडेट।

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 13 Feb 2020 10:30 AM
गाजियाबाद की टीला मोड़ थाना पुलिस ने कच्ची देशी यूरिया शराब के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार। विजय त्यागी को 45 लीटर कच्ची देशी शराब यूरिया मिली और 250 ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर में भारतीय संस्कृति के सांस्कृतिक मूल्य महन्थ अवेद्यनाथ विषय पर संगोष्ठी, पुस्तकालय और वाचनालय का लोकार्पण और महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका अभ्युत्थान का विमोचन करने के बाद दोपहर 12.20 पर आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ वहीं पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
आगामी बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दोपहर 12:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।बैठक विधान भवन में कक्ष संख्या 15 में होगी।
सीएम योगी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे लोकभवन में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम योगी बजट सत्र की रणनीति को लेकर पार्टी एमएलए-एमएलसी को निर्देश देंगे।
लखनऊ-आगामी बजट सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी।
लखनऊ में 2 साल के बेटे को बचाने में पिता की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत। बालकनी में घूम रहे मासूम बेटे को बचाने में पिता 12वीं मंजिल से गिरा। इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल में तोड़ा दम। गोमती नगर के ग्रीनवुड अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से गिरकर टीटीई की मौत।
यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी। लिहाज़ा कानपुर देहात प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है ज़िले में 73 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है हर एक परीक्षा कक्ष में 2-2 सीसीटीवी कैमरे वाइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं खास बात ये की इस बार ज़िला विद्यालय निरिक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जहां से 73 परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर आपरेटर लाइव निगरानी कर सकेंगे ।
कानपुर- CAA के विरोध में दिसंबर में यतीमखाना में हुई हिंसा मामला। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
वीडियो और फोटो की मदद से पहचान हुई थी। यतीमखाना हिंसा में अब तक 11 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बुलंदशहर दौरा आज । सिकंदराबाद टोल प्लाजा पर होगा स्वागत। उसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से करेंगे वार्ता ।
गौरी शंकर कन्या इंटर कॉलेज में CAA को लेकर छात्राओं से करेंगे वार्तालाप। सलेमपुर में भी जनसभा को संबोधित कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा करेंगे अनावरण।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार रखा।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार रखा।
सूत्रों के मुताबिक, 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास होगा। पहले 19 फरवरी को शिलान्यास की तैयारी थी।चित्रकूट जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी,अगले साल से एक्सप्रेस वे पर यातायात शुरू करने की योजना। 7700 करोड़ से बनने वाला एक्सप्रेस वे चार लेन का होगा। चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, उरई और इटावा से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे। एक्सप्रेस वे के किनारे विकसित होगा डिफेन्स कॉरिडोर।
लखनऊ: बंधरा में व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में सीतापुर के 10 हजार के इनामी बदमाश गोलू उर्फ़ सिकन्दर समेत मोहम्मद नदीम और मोहम्मद एजाज को किया गिरफ्तार, बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटे थे 50 हजार रुपये।
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पी परमेश्वरन के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।
मथुरा: DIOS कृष्ण पाल सिंह को किया गया निलंबित, दायित्वों का निर्वहन ना करने के चलते निलंबित।
हाथरस: सादाबाद जलेसर रोड पर मदन ईट भट्टा के समीप पुलिस और पल्सर सवार बदमाशों में हुई मुठभेड़, बदमाश बबलू निवासी मढ़ा पिथु गोली लगने से घायल, 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर हुए फरार।
मेरठ - पूर्व बॉडीबिल्डर खिलाड़ी को मारी गोली, हालत गंभीर।बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में ले चुका है हिस्सा। मुज़फ्फरनगर का रहने वाला हैं बॉडीबिल्डर खिलाड़ी। मेरठ के सरधना में मारी गोली। पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच।
मेरठ - पूर्व बॉडीबिल्डर खिलाड़ी को मारी गोली, हालत गंभीर।बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में ले चुका है हिस्सा। मुज़फ्फरनगर का रहने वाला हैं बॉडीबिल्डर खिलाड़ी। मेरठ के सरधना में मारी गोली। पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच।
सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में कानपुर के बाबूपुरवा हिंसा में नौ पुलिस कर्मियाें ने एसआईटी को अपने बयान कराए दर्ज । एसआाईटी इन सभी के बयान दर्ज कर कोर्ट में करेगी पेश । सूत्रों के मुताबिक हिंसा के दिन ड्यूटी पर तैनात अभी अन्य पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज होने बाकी हैं। जिसकी प्रक्रिया चल रही है । एसआईटी सूत्रों के मुताबिक बयान दर्ज कराने वालों में एक इंस्पेक्टर, तीन एसआई, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल हैं। एसआईटी सूत्रों की माने पर बाबूपुरवा हिंसा में एसआईटी की जांच में कुल 33 आरोपी सामने आए हैं। जिसमें एसआईटी ने 22 लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है।
प्रयागराज: औद्योगिक थाना क्षेत्र के मवइया गांव में युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
कानपुर- सीएए का विरोध कर रही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। दिसंबर से अब तक गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की रिहाई की मांग। ज्ञापन में सभी FIR खारिज करने और हिंसा में मरने वालों के परिवार को 25 लाख मुआवजे की मांग। कई पुलिस अधिकारियों को हटाने की भी मांग रखी गई है।
जौनपुर: बदलापुर एसबीआई मैनेजर समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, रिटायर्ड फौजी के बैंक खाते से 6 लाख 35,000 रुपये गबन करने का आरोप।
फ़तेहपुर- डीसीएम से टेंट का समान उतारते समय, एचटी लाइन की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत, चालक गंभीर रूप से झुलसा, हालत नाजुक, डिस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती, पुलिस किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी, खागा कोतवाली के नौबस्ता रोड के धर्मदासपुर गांव को घटना ।
खनऊ के कुख्यात भूमाफिया अशोक पाठक पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, सीबीआई ने अशोक पाठक के साथ विनयजीत लाल वर्मा और कपिल प्रताप राणा पर भी दर्ज की धोखाधड़ी की एफआईआर। हाई कोर्ट लखनऊ के आदेश के बाद सीबीआई ने अशोक पाठक समेत 3 पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा। सरोजनी नगर के पिपरसंड में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की 300 बीघा जमीन को फर्जी कागजात से बेच दिया था। फर्जी जमीन बेचने के बाद हाईकोर्ट में फर्जी नाम से याचिका दायर की थी। जांच में खुलासा होने के बाद हाईकोर्ट ने दिए थे fir के आदेश। सीबीआई की लखनऊ यूनिट क्राइम ब्रांच करेगी अब जांच।
लखनऊ- सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे लोकभवन में होगी। कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल मंजूरी सकती है ।कैबिनेट में जल शक्ति मंत्रालय, वित्त विभाग, नियुक्ति विभाग राजस्व विभाग और आवास विकास विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

लखनऊ- यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महिला जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में दोपहर 12.30 शिरकत करेंगे,कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा, महिला जागरूकता का ये कार्यक्रम राज्य महिला आयोग द्वारा कराया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाराणसी में रहेंगी,राज्यपाल सुबह 10:00 बजे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से सारनाथ जाएंगी, 10:20 से लेकर 12:50 तक सारनाथ के मूलगंज कुटी बिहार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी, 12:50 पर सारनाथ से सर्किट हाउस के लिए चलेंगी, दोपहर 1:00 बजे से 2:00 तक का समय सर्किट हाउस में आरक्षित रहेगा, 2:00 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन के लिए चलेंगी, 2:10 पर पुलिस लाइन पहुंचने के बाद, 2:15 पर पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ चली जाएंगी ।
रामपुर-अब्दुल्ला आजम खान के केस की सुनवाई , 2 जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में पेशी, आजम खान और पूरे परिवार पर मुकदमा बीजेपी नेता आकाश हनी ने दर्ज कराया था केस।

लखनऊ - पीएफआई और एसडीपीआई के बीच कनेक्शन की थ्योरी फिर साबित। एबीपी गंगा ने बीते दिसंबर में ही बताया था पीएफआई और एसडीपीआई के बीच रिश्ता । दिसंबर महीने में प्रदेश भर में हुई हिंसा के पीछे पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्य। एसडीपीआई, पीएफआई का राजनैतिक चोला जिसकी आड़ में कि जाते राजनैतिक गतिविधियां लखनऊ के बाद कानपुर में गिरफ्तार पीएफआई के सदस्यों का निकला एसडीपीआई कनेक्शन। सिमी पीएफआई एसडीपीआई नाम अलग विचारधारा एक। कर्नाटक और केरल में हुई तमाम अपराधिक घटनाओं में पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्य हुए है साथ में गिरफ्तार। लखनऊ में गिरफ्तार पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का भी था एसडीपीआई कनेक्शन। लखनऊ पुलिस को छापेमारी में मिले थे एसडीपीआई से जुड़े कई दस्तावेज
कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र के लवकुश नगर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
प्रतापगढ़- मानक विहीन विक्रम टेम्पो से बच्चों को स्कूल से लाने और पहुंचाने से हुआ हादसा। स्कूल की गाड़ी पलटने से कई बच्चे हुए घायल । जेठवारा कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती बाल विद्या मंदिर सरियापुर नौबस्ता स्कूल का मामला ।
बेहमई कांड पर सुनवाई आज। आज तय हो सकती है फैसले की तारीख। केस डायरी नहीं मिलने से टल रहा था फैसला। कोर्ट ने आज केस डायरी मुहैया कराने का दिया था आदेश। केस डायरी मुहैया कराने को एसपी को दी गई थी मोहलत। 14 फरवरी 1981 को हुआ था बेहमई कांड।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई घायलों को कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं।
सिद्धार्थनगर: शौच करने गई लड़की से छेड़छाड़, छेड़छाड़ पर शोर मचाने व विरोध करने पर दबंगों ने लड़की से मारपीट की। बचाने गए युवक को भी दबंगों ने पीटा। लड़की के पिता का आरोप, एफआईआर लिखाने थाने जाने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से, आज सुबह 11 बजे दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल का होगा अभिभाषण । 14, 17, 18 एवं 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा । 18 फरवरी को वर्ष 2020-21 के आय-व्यय (बजट) का होगा प्रस्तुतीकरण । 20 फरवरी से सामान्य बजट पर प्रारंभ होगी चर्चा। 24, 25, 26 व 27 फरवरी को बजट पर होगी चर्चा । 28 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर विचार कर उन्हें किया जाएगा पारित । 14 फरवरी को निधन पर रखा जाएगा शोक प्रस्ताव।
बजट सत्र से पहले विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठे। प्याज़ की पोटली, गन्ना, और धान लेकर धरने पर बैठे।
सहारनपुर ब्रेकिंग- देवबंद पुलिस व मेरठ क्राइम ब्रांच ने इलाके में कई जगह की छापेमारी। तीन संदिग्ध गिरफ्तार हवाला या PFI से निकल सकता है कनेक्शन। पुलिस कर रही मामले की जांच।
पीलीभीत- सिपाही ने लूटी महिला होमगार्ड की अस्मत,
शादी का ड्रामा कर करता रहा दुष्कर्म , तीन माह का गर्भ होने के बाद पीड़िता से शादी की बात से किया इंकार, महिला होमगार्ड ने एसपी से की शिकायत, सिपाही सहित उसके परिजनों के खिलाफ सदर कोतवाली में दर्ज की गई एफ आई आर। एसपी ने सिपाही को किया निलंबित। सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
डिफेंस एक्सपो के बंधन समारोह में आज कुल 68 MoU साइन हुए। अलग-अलग कंपनियों और सरकारी संस्थाओं के बीच MoU साइन हुए। 23 MoU यूपीडा के साथ साइन हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सभी MoU साइन हुए। यूपी में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर में MoU साइन करने वाली सभी कंपनियां अपना प्लांट लगाएंगी।


उत्तर प्रदेश व DRDO के बीच MoU हुआ साइन। DRDO द्वारा निर्मित मैन माउंटेड कूलिंग सिस्टम , ऑप्टिकल टारगेट लोकेटर 600 , हाई पावर LI _ion बैटरी , कॉम्बैट फ्री फाल सिस्टम के लिए MoU साइन हुआ है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने MoU एक्सचेंज किया।
बरेली - सर्राफा कारोबारी की हत्या का मामला , सर्राफ कारोबारी की हत्या करने का लाइव वीडियो आया सामने , दो हमलावरों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर मारी थी कमल को गोली। हत्या के 24 घण्टे बाद भी हमलावरों के बारे में पुलिस के खाली हाथ। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर में हुई थी हत्या।
दिल्ली चुनाव के नतीजों से बेफिक्र कांग्रेस पार्टी इन दिनों प्रयागराज के माघ मेले में अपने कार्यकर्ताओं को बीजेपी से मुकाबला करने की ट्रेनिंग देने में जुटी हुई है। माघ मेले में इन दिनों कांग्रेस सेवादल के यूपी के कार्यकर्ताओं का ट्रेनिंग कैम्प चल रहा है। धर्म और आध्यात्म के इस मेले में चल रहे ट्रेनिंग कैम्प में सेवादल के कार्यकर्ताओं को देश के मौजूदा माहौल को भांपते हुए लोगों के बीच जाने और उन्हें केंद्र व यूपी सरकार की नाकामियों के ज़रिये पैठ बनाने का सियासी मंत्र दिया जा रहा है। पांच दिनों के इस ट्रेनिंग कैम्प में पार्टी के कई रणनीतिकार नेता सेवा दल के कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाने में लगे हुए हैं कि कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी का दौर शुरू हो गया है, इसलिए पार्टी से जुड़े हुए लोग पूरी सक्रियता से काम करते हुए संगठन को मजबूत करने की मुहिम में जुट जाएं।
दिल्ली चुनाव के नतीजों से बेफिक्र कांग्रेस पार्टी इन दिनों प्रयागराज के माघ मेले में अपने कार्यकर्ताओं को बीजेपी से मुकाबला करने की ट्रेनिंग देने में जुटी हुई है। माघ मेले में इन दिनों कांग्रेस सेवादल के यूपी के कार्यकर्ताओं का ट्रेनिंग कैम्प चल रहा है। धर्म और आध्यात्म के इस मेले में चल रहे ट्रेनिंग कैम्प में सेवादल के कार्यकर्ताओं को देश के मौजूदा माहौल को भांपते हुए लोगों के बीच जाने और उन्हें केंद्र व यूपी सरकार की नाकामियों के ज़रिये पैठ बनाने का सियासी मंत्र दिया जा रहा है। पांच दिनों के इस ट्रेनिंग कैम्प में पार्टी के कई रणनीतिकार नेता सेवा दल के कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाने में लगे हुए हैं कि कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी का दौर शुरू हो गया है, इसलिए पार्टी से जुड़े हुए लोग पूरी सक्रियता से काम करते हुए संगठन को मजबूत करने की मुहिम में जुट जाएं।
बरेली- सड़क हादसे में घायल हुए शेरगढ़ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत, तहसीलदार मिलक विमल कुमार शुक्ला की कार से डॉ. नवनीत की कार की हुई थी टक्कर, मीरगंज के सिधौली चौराहे पर 17 जनवरी को हुआ था एक्सीडेंट।
डिफेंस एक्सपो का आज तीसरा दिन, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में साइन होगा MoU। थोड़ी देर में शुरू होगा कार्यक्रम।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज आएंगे वाराणसी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर गंगा आरती देखेंगे सोरेन, मिर्जापुर के विंध्यवासिनी धाम जाने का कार्यक्रम।
श्रावस्ती में आज होगा राज्यमंत्रियों का जमावड़ा। अपना दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष /पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी मुख्य अतिथि। राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की अध्यक्ष/ राज्यमंत्री रेखा वर्मा भी करेंगी शिरकत।आवास विकास परिषद उपाध्यक्ष/राज्यमंत्री रामलखन पटेल भी होंगे उपस्थित। उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन विकास परिषद के अजय प्रताप सिंह भी कार्यकर्ता सम्मेलन के बनेंगे हिस्सा। कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कल 10 बजे से शुरू सम्मेलन,
दीप वाटिका भिनगा में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन।
औरैया- अवैध रूप से जा रहे अवैध देसी घी को पुलिस ने किया बरामद। स्कार्पियो सवार दो युवकों को पुलिस ने किया अरेस्ट। नकली देसी घी की फैक्ट्री चलाने वाले दोनों आरोपी अरेस्ट। भारी मात्रा में स्कॉर्पियों में 40टीन देसी घी बरामद। मौके पर पहुंचे सीओ जांच में जुटे। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह चौराहे का मामला। स्कार्पियों सवार से कागजात मांगने पर नहीं दिखा पाए कोई कागजात।
लखनऊ- डिफेंस एक्सपो का आज तीसरा दिन है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कई MOU साइन होंगे, कई प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और अहम घोषणाएं होंगी। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा, करीब 3 घंटे तक 'बंधन' कार्यक्रम चलेगा। इसके आलावा विभिन्न बिज़नेस मीट्स, सेमिनार का भी आयोजन होगा। दोनों आयोजन स्थल पर लाइव डेमो भी होंगे ।

मेरठ: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स लूटा, पर्स लूटते समय रिक्शे से गिरी महिला को आई चोट।
मथुरा: खाद्य विभाग की टीम ने वृन्दावन के नामचीन स्थलों पर की कार्यवाही, खाद्य विभाग ने एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में छापेमारी की।
औरैया: फफूंद थाना क्षेत्र के अजलापुर गांव में छात्र की हत्या का मामले का एसपी ने खुलासा किया, प्रेमिका के परिजनों ने की थी छात्र अजय की हत्या। हत्या के आरोप में प्रेमिका के माता-पिता गिरफ्तार।
जौनपुर- पिकअप और कार की टक्कर, कार सवार एक की मौत तीन घायल, घायलों की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती,पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुटी, जलालपुर थाना क्षेत्र की घटना ।
सोनभद्र। संदिग्ध परिस्थिति में वन कर्मचारी का पेड़ से लटकता मिला शव, मृतक की वन कर्मचारी यसानंद तिवारी के रुप मे हुई पहचान, वनकर्मी का पेड़ से लटकता शव मिलने से मची सनसनी, वन विभाग व पुलिस मौके पर, पुलिस मामले की जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 की घटना
जौनपुर- उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रायें लगा रही झाड़ू,
केराकत विकासखंड के बरईछ (शिवालय) उच्च प्राथमिक विद्यालय का है मामला। सफाई कर्मी कभी भी नहीं दिखाई देता स्कूल में।
जौनपुर- उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रायें लगा रही झाड़ू,
केराकत विकासखंड के बरईछ (शिवालय) उच्च प्राथमिक विद्यालय का है मामला। सफाई कर्मी कभी भी नहीं दिखाई देता स्कूल में।
फ़तेहपुर- चूल्हे की चिंगारी से घर मे लगी आग, घर मे रखा नगदी सहित लाखों का सामना जलकर खाक, महिला गंभीर रूप से झुलसी, हालात नाजुक, डिस्टिक हॉस्पिटल के लिए रेफर,गाजीपुर के मणिपुर गांव की घटना ।
लखनऊ- हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या में पुलिस खुलासे के करीब, अवैध संबंधों के चलते रंजीत बच्चन की हुई थी हत्या। मुख्य शूटर समेत चार आरोपी हिरासत में। एक शूटर और तीन साजिशकर्ताओं से पुलिस कर रही पूछताछ, रंजीत बच्चन की पारिवारिक महिला ने ही कराई थी हत्या।अपने करीबियों से मिलकर रंजीत बच्चन की हत्या का प्लान बनाया था। पुलिस अब अंतिम तौर पर पूरी कहानी की तस्दीक करने में जुटी।
प्रयागराजः यहां इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक कांस्टेबल पर लगाया दस हजार का हर्जाना, बर्खास्तगी केस में सुप्रीम कोर्ट तक हारने के बाद दुबारा याचिका दायर करने पर लगाया हर्जाना, कोर्ट ने न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग मानते हुए याचिका की खारिज।
सोनभद्र। सीएए के समर्थन में भाजपा की जन जनगण सभा आज। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिल।
आरटीएस क्लब मैदान में सुबह 11 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित। क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रान्त के महेश चंद्र श्रीवास्तव भी रहेंगे मौजूद।
मेरठ STF यूनिट ने कैराना थाना क्षेत्र शामली से मादक पदार्थों के तीन तस्करों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार । इनके कब्जे से 416 ग्राम स्मैक हुई बरामद, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 40 लाख रुपये कीमत है। गिरफ्तार तीनों आरोपी दुले सिंह, सुल्तान और दीन मोहम्मद हैं।
जालौन- चोरों ने कीटनाशक की दुकान में की सेंधमारी।
नगदी व सामान पर किया हाथ साफ। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सौंपी तहरीर। कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला।
सहारनपुर - सहारनपुर के रामपुर मनिहारान मोहल्ला शिवपुरी में बदमाशों ने घर मे घुसकर दंपति को किया बुरी तरह जख्मी , दंपतियों को सहारनपुर के मेडिग्राम में किया गया भर्ती जहाँ दोनो को किया गया म्रत घोषित , दंपतियों का नाम कृष्णपाल व सुनीता बताया जा रहा जो रामपुर मनिहारान के मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाले थे । परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, इलाके में फैली सनसनी थाना रामपुर के शिवपुरी का पूरा मामला।
विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर को लेकर आज 3:30 बजे पीसी करेगा। विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार प्रेस को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने बचाया कि काफी विचार-विमर्श और संवाद के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का अनुरोध यूपी सरकार से किया गया है, जिसपर सहमति दे दी गई है। वहीं, योगी कैबिनेट ने अयोध्या के रौनाही में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिये 5 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

अयोध्या- आज हो सकती है राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट के गठन की घोषणा। न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास हो सकते हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष। ट्रस्ट के घोषणा के पहले महंत नृत्य गोपाल दास के आवास की सुरक्षा बढ़ी। मणिराम दास छावनी पर का बड़ी संख्या में सुरक्षा बल हुए तैनात। मणिराम दास छावनी जाने वाले मार्ग को किया गया सील। नृत्य गोपालदास के आवास पर पहुंचे जिले के सभी प्रमुख अधिकारी। महंत नृत्य गोपाल दास है जिले के बाहर। सूत्रों के हवाले से खबर। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जा सकते हैं न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास।
बिजनौर- तेज़ रफ़्तार बाइक ने खड़ी ट्रक्टर ट्राली में मारी टक्कर।
बाइक में सवार एक युवक ने तोड़ा दम। दूसरे की हालत नाजुक, सीएचसी में भर्ती। थाना नूरपुर के राजा का ताजपुर का मामला।
कानपुर:-बीटेक छात्र ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या।
तनाव में चल रहा था कई दिनों से मृतक युवक। प्रेम प्रसंग की वजह से युवक ने की आत्महत्या। पुलिस मौके पर घटना की जाँच में जुटी। सजेती थाना क्षेत्र की कमलापुर गाँव की घटना।
कन्नौज ब्रेकिंग - रेलवे कॉलोनी में चोरों का धावा। आरपीएफ सिपाही के घर को बनाया निशाना। रेलवे कॉलोनी में एक हफ्ते में चोरी का दूसरा मामला। घर मे ताला लगा ड्यूटी पर गया था आरपीएफ सिपाही। सिपाही का मोबाइल और नगदी ले उड़े चोर। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच।सिविल व जीआरपी चौकी से चंद कदम की दूरी पर है सिपाही का आवास।
आगराः अमेरिकन बाइकर्स को कार ने पीछे से मारी टक्कर, दिल्ली से आगरा आ रहे थे पांच अमेरिकन बाइकर्स, एक की हालत गंभीर, आगरा के रिंग रोड रमाडा होटल के पास की घटना।
मथुरा: थाया राया पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश सुनील को गिरफ्तार किया, 21 जनवरी  को ज्वेलर्स मनोज कुमार को गोली मारकर की थी लूट। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
औरैया जनपद के फफूंद थाना इलाके में 2 फरवरी को मिले छात्र के शव के मामले में परिजनों ने दारोगा रहीश पर भाई को धमकाने का आरोप लगाया। दारोगा के द्वारा मृतक के भाई को धमकाने से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने फफूंद थाना का घेराव किया। परिजन दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि 27 जनवरी से लापता छात्र अजय का शव 2 फरवरी को केशमपुर इलाके की सेंगर नदी के पास पड़ा मिला था।मृतक के हाथ मफलर से बंधे हुए थे व गले को धारदार हथियार से रेता गया था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी गांव के 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक का बड़ा भाई रेप के मामले में जेल में बंद है। दारोगा पर उस केस को निपटाने का दबाब बना रहे हैं। इंस्पेक्टर को निर्देशित कर दिया गया है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
6 फरवरी को सेना प्रमुख विपिन रावत का शाहजहांपुर दौरा । परमवीर चक्र विजेता शहीद नायक जदुनाथ सिंह को देंगे श्रद्धांजलि । 6 फरवरी को है नायक जदुनाथ सिंह का बलिदान दिवस। कश्मीर में पाकिस्तान से युद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए थे परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह। आस पास के कई जिलों के उच्चाधिकारियों सहित कई मंत्री कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल। कलान तहसील का खजुरी गांव है जदुनाथ सिंह का पैतृक गांव।
बलरामपुर-सीएम योगी को अपशब्द कहने वाला फार्मासिस्ट सस्पेंड, मुख्यमंत्री आरोग्य कैम्प के दौरान फार्मासिस्ट ने सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी। कैम्प में मौजूद ग्रामीणों ने सीएमओ व महंथ मिथलेश दास से की थी शिकायत। शिकायत के बाद फार्माशिस्ट ब्रह्मस्वरूप यादव को सीएमओ ने किया ससपेंड। PHC गुलहरिय हिसामपुर का मामला।
सहारनपुर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोरी करता चोर, मकान के बाहर रखे जनरेटर को देर रात्रि में चुरा कर ले गया चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात। पुलिस टीम जांच में जुटी,थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला आनंद नगर का मामला
फ़तेहपुर- नहर में मिला 13 वर्ष की अज्ञात किशोरी का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी नहर का मामला।
जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा गांव मे मड़हे में आग लगने से 16 पशुओं की मौत हो गई तथा 18 पशु आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झूलस गये। मड़हे में रखे लगभग एक लाख रुपये भी जल गये। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
ललितपुर- शादी समारोह में खाना खाते समय युवक पर चाकू से किया हमला, घायल युवक को जिला चिकित्सालय किया भर्ती , सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
हरदोई।ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अध्यापक की मौत,स्कूल पढ़ाने जाते समय हुआ हादसा,बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के पसनेर के पास हुआ हादसा,पसनेर निवासी प्रिंस की मौत,एक निजी स्कूल में थे अध्यापक,हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार।
रठ मेडिकल कॉलेज से महिला ने बच्चा किया चोरी, नर्सरी के बाहर से महिला बच्चा ले गयी चुराकर, बच्चा चोरी होने से मेडिकल कॉलेज मे मचा हड़कंप, दोपहर को चोरी हुए बच्चे का मेडिकल प्रशासन को शाम को चला पता, दोपहर 12:30 बजे के करीब हुआ था बच्चे का जन्म, डाइपर बदलने के बहाने पिता को बहलाकर महिला चुपचाप ले गई बच्चा, मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा का रहने वाला है पीड़ित मोहम्मद आसिफ, बच्चे की मां सुमैया का रो-रोकर बुरा हाल, मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल और मेडिकल पुलिस खंगालने में लगी सीसीटीवी फुटेज।
बाराबंकी- डंपर ने मारी बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार युवक बुरी तरह हुआ गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया
, थाना लोनी कटरा क्षेत्र के हुसैनाबाद चौराहे के निकट का है पूरा मामला
प्रयागराजः यहां कर्नलगंज के मनमोहन पार्क में कुछ उपद्रवियों ने साड़ी की दुकान पर देशी बम फेंका। बमबाजी के बाद अफरातफरी मच गई। वहीं, उपद्रवियों ने एक कार में भी तोड़फोड़ की।
सहारनपुरः यहां रणखंडी मार्ग पर सोमवार देर रात को एक सड़क हादसे में लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजा गिर पडे़ और मौत हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों लोग बच्चे के जन्मदिन के लिए केक लेकर गांव लौट रहे थे।
मथुरा: थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव गांगरौली में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मामूली बात पर 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे। दोनों पक्षों से 11 लोग घायल।
रायबरेली: जगतपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर के पास ट्रैक्टर व पिकअप में हुई जोरदार भिड़ंत, 15 लोग गंभीर रूप से घायल।
हापुड़: नगरपालिका में तैनात कर्मचारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम मेरठ ने विनोद को रंगे हाथों रिश्वत के पैसे लेते किया गिरफ्तार।
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: किडनैपर्स दंपति की 1 साल की बच्ची को गोद लेगा पुलिस विभाग। आईजी का बयान- मासूम गौरी के पालन पोषण के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव। बच्ची की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा पुलिस विभाग उठाएगा। आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्ची बड़ी होकर आईपीएस अफसर बने।
महोबा ब्रेकिंग- भतीजे ने चाचा को मारी गोली। घायल चाचा को लाया गया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। गम्भीर हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया झाँसी रेफर। आरोपी भतीजा फरार, पुलिस घटना की जानकारी में लगी। खरेला थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।
आगरा ब्रेकिंग - विश्व हिंदू महासंघ ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन।विश्व हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव के हत्यारों को फांसी पर लटकाने की उठाई मांग। हिंदूवादी नेताओं के लिए मांगी सुरक्षा व्यवस्था । लगातार हिंदूवादी नेताओं पर हो रहे हैं हमले महासंघ ।हिंदूवादी नेताओं को बनाया जा रहा है निशाना प्रशासन साधे हुए हैं चुप्पी।
नोएडा के चर्चित बाइक बोट घोटाले की जांच लखनऊ ट्रांसफर, Eow की हेडक्वार्टर टीम करेगी पूरे घोटाले की जांच। अब तक नोएडा से शुरू हुए 12 राज्यों में ठगी के घोटाले की नोएडा पुलिस कर रही थी जांच। बसपा नेता संजय भाटी था बाइक घोटाले का मास्टरमाइंड। संजय भाटी समेत 11 आरोपी घोटालेबाज अभी जेल में बंद। 10 की तलाश। लखनऊ के अलीगंज थाने में भी दर्ज है संजय भाटी और उसके पार्टनर पर बाइक घोटाले का मुकदमा ।₹62000 लेकर किराए पर बाइक चलाने का खोला था धंधा । दो लाख से अधिक लोगों से अरबों की ठगी का मामला हुआ था उजागर। नोएडा के दादरी कोतवाली में दर्ज हुए थे घोटाले के 56 मुकदमे। अब Eow की क्राइम ब्रांच करेगी बाइक घोटाले की जांच।
दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद एवं रंगदारी के आरोपी लॉ स्टूडेंट उसके साथी संजय विक्रम और सचिन की सीजेएम कोर्ट में पेशी आज, रंगदारी के आरोपी तीनों की जमानत हो चुकी है, संजय 31 जनवरी को छूटा है जेल से।
प्रयागराज- एलआईयू इंस्पेक्टर को मोबाइल फोन पर मिली जान से मारने की धमकी. पिछले दिनों रंगदारी मांगने और धमकाने के मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपी से पूछताछ के बाद मिली धमकी. एलआईयू इंस्पेक्टर ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मुकद्दमा कराया दर्ज, कर्नलगंज थाना इलाके का मामला।
IPS वैभव कृष्ण के गोपनीय पत्र लीक होने के मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने निलंबित आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण के बाद चार और आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ की है। एसआईटी ने गोपनीय पत्र में भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, गणेश प्रसाद साहा व राजीव नारायण मिश्रा से लंबी पूछताछ के दौरान उनके बयान दर्ज किये।

लखनऊः हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ और एटीएस की मोबाइल टीम भी लगाई गई। वहीं, क्राइम ब्रांच रणजीत बच्चन की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है।
भदोही: ऊंज थाना क्षेत्र के NH2 पर अनियंत्रित होकर स्लीपर बस पलटी, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर।
हरदोई।शराब के नशे में मारपीट युवक की मौत,तीन दोस्तो में हुई मारपीट में एक की गई जान,बिलग्राम कोतवाली के अहमदपुर का रहने वाला था युवक,खेड़ा गांव में तीनों दोस्तों ने मिलकर पी शराब,गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
बलरामपुर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला,
पुलिस ने पति, सास व ससुर सहित 5 लोगो पर दर्ज किया केस,पुलिस ने आरोपी पति, सास व ससुर को किया गिरफ्तार,
कोतवाली उतरौला के कटरा गांव की है घटना।
बाराबंकी - थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा ग्राम बहादुरपुर में पति द्वारा पत्नी की गर्दन काटकर नृशंस हत्या के मामले में सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । मृतका के पिता गोविन्द ने दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप। पुलिस ने हत्यारे अखिलेश व उसके भाई विमल व पिता पलटूराम को किया गिरफ्तार। अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम।
लखनऊ में आज सवेरे हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वे मोर्निंग वार करने घर से निकले थे. पिछले साल भी हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की भी घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी
फ़तेहपुर- गाजीपुर थाने के गाजीपुर चौहारे पर बड़ा हादसा होते होते बचा, खनन के लिए मोरम घाट जा रही पोकलैंड मशीन हाई टेंशन लाईन से टकराई, मशीन में तार छूते ही हुआ शार्ट सर्किट, चौराहे पर मची भगदड़ ।
हमीरपुर - अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या । परिजनों ने पुलिस को दी सूचना । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा । मामला सदर कोतवाली के मेरापुर इलाके का ।
ग्रेटर नोएडा- सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया , जिले की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में 7 से 9 बजे तक चलाया अभियान,अभियान के दौरान 125 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते किया गिरफ्तार, सभी के खिलाफ धारा 290 के तहत की कार्यवाही की।
हमीरपुर: बिहार थाना इलाके के रतौली गांव में सरसों के खेत में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी, घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद।
रामपुर: पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में दो दोस्तों की हत्या का खुलासा, पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी दोनों की हत्या।
ग्रेटर नोएडा-दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूट की नगदी समेत फर्जी नंबर प्लेट और बाइक बरामद, ग्रेनो में की और चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम सूरजपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली में 4 जनसभाएं करेंगे। 12 बजे - करावल नगर चौक, 1.30 बजे मंगल बाजार चौक,जहांगीरपुरी| 3 बजे रामलीला ग्राउंड नरेला| 4.30 बजे सेक्टर 16 रोहिणी| उसके बाद हिंडन एयरबेस से लखनऊ वापस जाएंगे
फर्रूखाबाद में बच्चों के सकुशल रेस्क्यू पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी और यूपी पुलिस को बधाई दी।
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली इलाके में मिनी बस और लोडर में आमने सामने भिड़ंत हो गयी, जिसमें बस सवार आधा दर्जन महिलाएं व लोडर सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के राजकीय मेडिकल में भर्ती कराया गया है जहां घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा है देर शाम समूह का कार्यक्रम निपटाकर महिलाएं बस में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रही थी तभी हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उन्नाव: गंगायात्रा उन्नाव के बक्सर घाट से निकली ।
सिद्धिपीठ मां चंद्रिका देवी धाम बक्सर में गंगायात्रा ने किया था रात्रि प्रवास । गंगायात्रा में शामिल विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्राभारी मंत्री कमलरानी वरुण, मंत्री नीलकंठ तिवारी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बक्सर से निकली गंगायात्रा । यात्रा का रास्ते मे जगह जगह किया जाएगा स्वागत । बीघापुर, अचलगंज, बदरका, आजाद मार्ग होते हुए शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पहुंचेगी गंगा यात्रा । नामामि गंगे घाट से स्वागत सभा के बाद यात्रा कानपुर के अटल घाट के लिये करेगी प्रस्थान ।
उन्नाव: गंगायात्रा उन्नाव के बक्सर घाट से निकली ।
सिद्धिपीठ मां चंद्रिका देवी धाम बक्सर में गंगायात्रा ने किया था रात्रि प्रवास । गंगायात्रा में शामिल विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्राभारी मंत्री कमलरानी वरुण, मंत्री नीलकंठ तिवारी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बक्सर से निकली गंगायात्रा । यात्रा का रास्ते मे जगह जगह किया जाएगा स्वागत । बीघापुर, अचलगंज, बदरका, आजाद मार्ग होते हुए शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट पहुंचेगी गंगा यात्रा । नामामि गंगे घाट से स्वागत सभा के बाद यात्रा कानपुर के अटल घाट के लिये करेगी प्रस्थान ।
फर्रुखाबाद में 'ऑपरेशन मासूम' खत्म हो गया है। सभी 23 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान सिरफिरा सुभाष बाथम मारा गया है। अभी भी घर में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है, पुलिस ने गेट पर ताला डाल दिया है। पुलिस के मुताबिक, अंदर अभी भी जिंदा बम हैं। अंदर ही सुभाष बाथम की डेडबॉडी पड़ी है। BDS की टीम आने पर ही घर खोला जाएगा। 2001 में सुभाष बाथम ने करथिया गांव में अपने मौसा की हत्या की थी। अभी कुछ दिन पहले फर्रुखाबाद में वाइन शॉप में चोरी की थी। 2 महीने पहले ही ज़मानत पर रिहा होकर आया था सुभाष बाथम
जौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में तेज रफ्तार कार और ऑटो रिक्शा में टक्कर, ऑटो सवार महिला की मौके पर ही मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल।
उन्नाव: कोतवाली सफीपुर के अतहर शाह मजार के बाहर सीएए और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन, एसडीएम, सीओ समेत भारी फोर्स पहुंचा मौके पर।
आगरा- परिवहन आयुक्त के आदेश पर स्कूल बसों का किया जा रहा है सत्यापन, आगरा परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है चैकिंग का महाअभियान, जनपद आगरा की सभी स्कूलों बसों की हो रही है जांच, हादसों से बचने और नोनिहालों की परवाह के मद्देनजर चलाया जा रहा है अभियान, जनपद की 450 बसों का अब किया जा चुका है सत्यापन, शेष अन्य स्कूल बसों का भी किया जा रहा है सत्यापन, परिवहन विभाग ने सभी बसों मैं फस्टेड कीट सीसी टीवी कैमरे सहित बसों की फिटनेस की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश।
गंगा यात्रा पहुंची कन्नौज । जिले की सीमा पर जिले के आलाधिकारियों ने किया स्वागत । मंत्री सुरेश राणा सहित कई दिग्गज यात्रा में मौजूद । कई कस्बों और गांव में होगा यात्रा का स्वागत
65 साल के हुए शिवपाल यादव, पार्टी कार्यालय पर मनाया जा रहा जन्मदिन। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन। प्रसपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर कंबल वितरित किये। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर शिवपाल यादव ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि। शिवपाल यादव ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके नमन किया। जन्मदिन पर कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है। देश के हालात ठीक नहीं इसलिए अपना जन्मदिन महात्मा गांधी के चरणों में अर्पित किया।
आगरा - ताजनगरी में आस्था के नाम पर परोसी गईअश्लीलता। आगरा कैंट रेलवे इंस्टीट्यूट में सरस्वती पूजा के नाम पर बाल बालाओं के ठुमके । सरस्वती पूजा के नाम पर मंच पर बाल बालओं का अश्लील डांस । बसंत महोत्सव के अवसर पर रखी गई थी सरस्वती पूजा । पूजा के बाद मंच पर शुरू हुई बाल बालाओं के ठुमके के साथ शुरू हुई रासलीला ।
आगरा,बाह ब्रेकिंग।संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला किसान का शव,परिजनों में मचा कोहराम, बटाई पर खेत कर रहा था किसान, आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए सोने गया था किसान, सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, ग्रामीणों के अनुसार कर्ज में डूबा था किसान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव हिंगोट खेड़ा का मामला।
गंगा यात्रा के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभालेंगे दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान । 1 से 4 फरवरी के बीच सीएम योगी की दिल्ली में हो सकती है 12 चुनावी रैलियां।
बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं सीएम योगी।
आज 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी गंगा यात्रा। सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी गंगा यात्रा के कार्यक्रम में होंगे शामिल। गंगा पूजन और जनसभा के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम और मंत्री करेंगे शिरकत। कालाकाँकर घाट पर आज होगा गंगा यात्रा का भव्य स्वागत। जिला प्रशासन तैयारियों को अंतरिम रूप देने में लगा।
श्रावस्ती में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट, नेपाल से सटा हुआ जनपद है श्रावस्ती, खुली सीमा होने के नाते सीमा व्रती क्षेत्रों में अधिकारी मौजूद, बौद्ध स्थली होने के नाते चीन से भी आते है लोग
, जिलाधिकारी यशु रूस्तुगी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. सुबह गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं गुरु श्रीगोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के दीप प्रज्वलन और सेवा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा उपस्थित रहेंगे. विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर यूपी सिंह होंगे.
गोंडा:- डीएम ने नोवल करोना वायरस के संक्रमण व बचाव उपचार एवं रोकथाम करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को लिखा पत्र, ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस के बारे में लोगों को करें जागरूक उचित खानपान और साफ-सफाई पर विशेषतोर पर करें जागरूक , वायरस के संक्रमण बचाव के चलते डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को जारी किया पत्र।
प्रयागराजः तुलसी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप, ट्रेन के स्लीपर कोच नंबर एस 12 के टॉयलेट में लगी आग, मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 32 मिनट खड़ी रही ट्रेन, किसी ने कपड़े में लगाई आग, कर्मचारियों ने पाया काबू, आग लगाने वाले का नहीं चल सका है पता।
लखनऊः एएमयू में भड़काऊ भाषण देने के मामले में डॉक्टर कफील को गिरफ्तार किया गया है। अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने में स्थानीय चौकी इंचार्ज ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। डॉक्टर कफील पर 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
हापुड़: पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी बदमाश नौशाद घायल। नौशाद के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया।
वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के यूपी कॉलेज में दो गुटों के बीच मारपीट, छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह के साथ हुई मारपीट के बाद तनाव बढ़ा।
आगरा - बुध विहार बिजली घर में रखी बाबा साहब की अस्थियां हुई गाय़ब, सपोर्ट इंडिया ने संस्था बुध विहार प्रबंध समिति पर लगाया गंभीर आरोप, पांच करोड़ में किया बाबा साहेब की अस्थियों का दो अमेरिकी वैज्ञनिकों के साथ सौदा, प्रशासन पर लगाया FIR न दर्ज करने का आरोप , एफआईआर दर्ज न होने पर दी जिला मुख्यालय पर सामूहिक आत्मदाह की धमकी ।
सीएए के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग़ की तरह सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मुरादबाद के ईदगाह मैदान में धरने पर बैठे, भारी पुलिस फोर्स मौके पर । प्रदर्शनकरियों का आज जारी।
मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी जी गंगा यात्रा में शामिल होने के लिये पहुंचे मिर्जापुर, मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन की।
भदोही- 3.30 बजे गंगा यात्रा पहुंचेगी सीतामढ़ी गंगा घाट।
जल मार्ग से पहुंचेंगे ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह'। सड़क मार्ग की यात्रा की अगुवाई करते प्रभारी मंत्री जय प्रकाश निषाद पहुंचेंगे सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में गंगा आरती, गंगा भजन सहित कई अन्य कार्यक्रमों का किया गया है, आयोजन
शाम छह बजे तक चलेगा कार्यक्रम।
लखनऊ- इंदिरा नहर में कूदी महिला का आठ दिन बाद मिला शव। नगराम थाना क्षेत्र के हसरथ पुल के पास मिला शव। 22 जनवरी की सुबह इंदिरा नहर में कूदी थी महिला। रुचि सिंह ने गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सिठौली कला के पास लगाई थी छलांग। शव को खोजने के लिए NDRF की टीम भी लगाई गई थी। घटना स्थल से लगभग सात किमी. दूर बरामद हुआ शव। नगराम पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों को दी गई सूचना
बलरामपुर : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, गोंडा-गोरखपुर ट्रेन ट्रैक पर रंजीतपुर गांव के निकट हुआ हादसा, शव उठाने के बजाय कोतवाली देहात व रेलवे पुलिस सीमा विवाद में उलझी,आस पास के ग्रामीणों से शव के शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास,
कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला
श्रावस्ती में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों का आपसी विवाद गम्भीर हो गया। विवाद ने तूल पकड़ा, तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कनपटी पर फायर करने की नीयत से अवैध असलहा लगाया।
कट्टा देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लाइफ केयर पैथालॉजी के मालिक डॉक्टर सलमान के कनपटी पर दबंगों ने कट्टा लगाया। घटना स्थल से चन्द कदम पर ही कोतवाली और CO ऑफिस था। इकौना के गौतम नगर उपाध्य तालाब का मामला।
उत्तर प्रदेश में हुए बड़े पैमाने में न्यायिक तबादले, 12 डिस्ट्रिक्ट और सेशन जजों के हुए तबादले। संजय कुमार पचौरी बने जिला जज बरेली। राजीव शर्मा जिला जज मुजफ्फरनगर। संतोष राय, जिला जज बागपत। अशोक कुमार सिंह जिला जज जालौन। संदीप जैन जिला जज महराजगंज। नन्द लाल, जिला जज इटावा
अनिल कुमार झा जिला जज प्रतापगढ। ओम प्रकाश त्रिपाठी जिला जज फतेहपुर। मदन लाल सिंह जिला जज जौनपुर बने
उन्नाव रेप पीड़िता के वकील की हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, रायबरेली जाते समय पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट में घायल हो गए थे वकील महेंद्र सिंह।
विवादित बयान देने वाले शरजील इमाम को यूपी पुलिस लेगी रिमांड पर, एएमयू में विवादित बयान को लेकर अलीगढ़ पुलिस रिमांड पर लेगी। शरजील इमाम के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस ने दर्ज किया है भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा।
गाजीपुर में बोले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,- कहा- गंगा यात्रा व्यापक संदेश देने वाली है। लोगों को गंगा के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त करवाने का व्यापक प्रयास है।
मेरठः यूपी पुलिस के सिपाही का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला। शामली में तैनात सिपाही आशीष छुट्टी पर घर आया था, परिजनों को सिपाही की हत्या की आशंका है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- किराए पर लाए जा रहे हैं प्रदर्शन के लिए लोग, अराजकता फैलाने की सुनियोजित साजिश है CAA का विरोध, देश विरोधी ताकतें दे रही हैं विरोध की आग को हवा।
आगराः गौवंशो से परेशान किसानों ने गौवंशो को मंदिर में किया गया बंद, किसानों की फसल को चट कर जाते हैं आवारा गोवंश, अस्थाई गौशाला ना बनने से परेशान हैं किसान, योगी सरकार में गौवंशो की हो रही दुर्दशा।
आगराः आज से दो दिवसीय दौरे पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी। प्रमुख सचिव करेंगे समीक्षा बैठक और औचक निरीक्षण। दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियां पूरी। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश।
मेरठ के मकदूमपुर से गढ़मुक्तेश्वर के ब्रज घाट के लिए गंगा यात्रा रथ हुआ रवाना। हल्की-हल्की बारिश हुई शुरू। लोग गंगा यात्रा के इंतजार में फूल की थाली लिए खड़े।
गौतमबुद्धनगरः उच्च प्राथमिक विद्यालय खगोड़ा की सहायक अध्यापिका मृदुला शुक्ला निलंबित, फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई। शबाना आजमी को लेकर लिखा था विवादित पोस्ट।
वाराणसीः गंगा यात्रा का आज दूसरा दिन, आज गाजीपुर से रवाना होगी गंगा यात्रा, सैदपुर के टाउन नेशनल कालेज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद करेंगे जनसभा को संबोधित।
उन्नाव: माखी थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने खाया जहर, आरोपी की हालत खराब, कानपुर के अस्पताल रेफर। आरोपी राशिद माखी थाना क्षेत्र के मेथीटिकुर का रहने वाला है। राशिद पर दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
आगरा: बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार, बाबू पर एरियर पास कराने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप।
ग्रेटर नोएडा : जेवर एयरपोर्ट की अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई पूरी, 100 फ़ीसदी जमीन पर जिला प्रशासन ने लिया कब्जा, आज जमीन पर कब्जा लेने गयी जिला प्रशासन की टीम पर किसानों ने किया था पथराव, एस डी एम जेवर गुंजा सिंह हुई थी घायल, जिलाधिकारी बी एन सिंह व यमुना प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जमीन पर लिया कब्जा।
शारजील इस्लाम के बाद जेएनयू की एक और स्टूडेंट का विवादित बयान आया सामने। CAA के विरोध में प्रयागराज में चल रहे मुस्लिम महिलाओं के धरने में मंच से दिया विवादित बयान। आफरीन फातिमा नाम की छात्रा के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल। सुप्रीम कोर्ट, मोदी सरकार और सीएए को लेकर दिया विवादित बयान। आतंकी अफ़ज़ल गुरु पर भी की विवादित बयानबाजी। 22 जनवरी को प्रयागराज के मंसूर पार्क में दिया था यह भाषण। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी किया है आफ़रीन के भाषण के कुछ हिस्से को ट्वीट। वायरल वीडियो पर प्रयागराज पुलिस कर रही है जांच । जांच के बाद दर्ज किया जाएगा केस। AMU के वुमेन्स कालेज में छात्रसंघ की अध्यक्ष भी रह चुकी है आफरीन फातिमा। प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है आफरीन। वीडियो वायरल होने के बाद आज सुबह दिल्ली पहुंच गई है आफरीन। कल रात मंसूर पार्क के धरने में शामिल एक महिला ने छेड़खानी- मारपीट व धमकाने का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई थी। दो बड़े मामलो के सामने आने के बाद पुलिस धरना स्थल मंसूर पार्क को खाली कराने की तैयारी में। पार्क के बाहर पुलिस ने बढ़ाए सुरक्षा इंतज़ाम, मंसूर पार्क के बाहर माहौल तनावपूर्ण
बलिया से गंगा यात्रा की शुरुआत,यूपी की राज्यपाल ने यात्रा की शुरुआत की, राज्यपाल ने गंगा पूजन और गंगा आरती कर यात्रा की शुरुआत की, गंगा यात्रा के दौरान नौका प्रतियोगिता को भी दिखाई झंडी।
बुलंदशहर में 400 राशन वितरकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा। SMI पर राशन का खाद्यन्न पूरा न देने व अनियमितताओं का आरोप लगा दिये इस्तीफे। जनपद के राशन वितरकों ने ADM को दिये इस्तीफे। 6 दिन से SMI गुलावठी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को धरना दे रहे थे राशन डीलर।
शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी का लखनऊ और दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन पर बयान, कहा- दिल्ली का शाहीन बाग देश का काला इतिहास है, जहां से तिरंगा लेकर भारत को तोड़ने की साजिश हो रही है, जिन्हें भारत माता की जय कहने पर एतराज है। वहीं जिन्ना की औलादे तिरंगा लेकर संविधान की हिफाजत करने का ढोंग कर रही हैं। दाढ़ी टोपी और काले बुर्के शाहीन बाग से केजरीवाल और कांग्रेस के इलेक्शन का मैनेजमेंट कर रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं को सामने करके शाहीनबाग जैसे देश विरोधी धरने हिंदुस्तान को कमजोर करने की साजिश हैं। वोटों की राजनीति में इस्लामिक आतंकी विचारधारा रखने वालों का इस्तेमाल करना भारत के लिए खतरनाक साबित होगा।
कांग्रेस पार्टी के मानवाधिकार आयोग जाने पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां- जहां प्रदर्शन हुआ शांति से प्रर्दशन हुआ है। प्रियंका गांधी ने सबूत जुटाए हैं, पहले हम राज्यपाल जी से भी मुलाकात कर चुके है, पर कोई कारवाई नहीं हुई। अब हम लोग मानवधिकार आयोग जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ शिकायत करेंगे, हमारे पास सारे तथ्य हैं।

कांग्रेस पार्टी के मानवाधिकार आयोग जाने पर उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा यह नेहरू का भारत नहीं है जहां बटवारा संभव है अमित शाह नरेंद्र मोदी का भारत है कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है उसे और भी जगह क्यों नहीं मानवाधिकार दिखता है। जो प्रदर्शन हो रहे हैं वह कांग्रेस सपा और बसपा की देन है यह सारे प्रदर्शन सिर्फ दिल्ली चुनाव तक ही चलेंगे उसके बाद अपने आप यह प्रदर्शन खत्म कर देंगे। जब किसी का अंत आता है तो ऐसे ही चिल्लाता और बिलबिलाता है यह सारे लोग जानबूझकर जबरदस्ती विरोध कर रहे हैं।
बिजनौर-गंगा यात्रा को लेकर प्रशासन ने ड्रोन कैमरे पर लगाई पाबंदी। यूपी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री गंगा यात्रा की आज करेंगे शुरुआत। पूरे बैराज घाट को फूलों से सजाया गया। ड्रोन कैमरा चलाने पर होगी कानूनी कार्यवाही। सुबह 10 :45 पर पहुंचेंगे सीएम योगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी पुलिस की कार्यवाही पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत कर सकती हैं। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी में प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर यूपी पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में शिकायत कर सकती हैं। बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता प्रतिपक्ष आराधना मिश्रा, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने यूपी पुलिस के ऊपर अत्याचार का आरोप लगाया है।
जौनपुर- एसपी अशोक कुमार ने तीन थानाप्रभारियोंं को हटाया। तीनों एडीजी वाराणसी जोन की समीक्षा बैठक में फेल हुए थे। लाईन बाजार इंस्पेक्टर को भेजा क्राइम ब्रांच ।
कई महीने बीत जाने पर भी करोड़ों की डकैती का नहीं कर पाये खुलासा ।
लखनऊ में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक युवक बिजनौर के आर्यव्रत ग्रामीण बैंक में कर्मचारी था। बताया जाता है कि वह प्रेमिका की सगाई कहीं और हो जाने और पिता के संपत्ति से बेदखल करने के चलते तनाव में था।
गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान उसे पुलिस मुठभेड़ में गोली लग गई। फिलहाल, आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मेन श्याम पार्क में कार चोरी । मारुति की इको कार चोरी करते हुये चोर हुआ सीसीटीवी में कैद। पुलिस छानबीन में जुटी।
सहारनपुर- जिला अस्पताल के रैन बसेरे में महिला की मौत,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त
पूरा देश आज 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर तरफ देश की आन बान और शान तिरंगा फहरा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने नजीर पेश करते हुए एकता और समानता का संदेश दिया। कमिश्नरी कार्यालय पर उन्होंने खुद झंडा नहीं फहराया बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा रानी और सहायिका सरिता पटेल से के हाथों में तिरंगे की डोर थमा दी। कमिश्नर की ओर से मिले इस सम्मान से दोनों महिला कर्मचारी बेहद गदगद दिखी। दोनों महिलाओं ने कमिश्नर को शुक्रिया कहा।
गोंडा - उत्तर प्रदेश सरकार में लघु उद्योग मंत्री व के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइन मुख्य अतिथि के तौर पर 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 9:30 बजे सुबह परेड में ध्वजारोहण करेंगे।

सपा राष्ट्रीय और पूर्व सीएम अध्यक्ष अखिलेश यादव 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने पैतृक गांव सैफ़ई के मेला मैदान में सुबह 9.30 बजे जनपद का सबसे ऊँचा (158 फिट) तिरंगा ध्वज रोहण करेंगे,इस अवसर पर तमाम सपा नेता सैफ़ई में मौजूद रहेंगे।
पूरा देश आज 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजधानी लखनऊ में आज प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल परेड की सलामी लेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सुबह 10 बजे परेड निकलेगी । हालांकि आज सुबह से ही राजधानी लखनऊ में घना कोहरा छाया हुआ है। विधानभवन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मिर्ज़ापुर-लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा फाल मे सेल्फी लेते समय हुआ हादसा। पिकनिक मनाने के लिए फाल पर आये युवक का सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से वह फाल में गिरा। सूचना पर पहुची पुलिस ने लापता युवक की तलाश शुरू की मगर युवक का कोई पता नही चला। लापता युवक रिस्तेदारों के साथ टांडा फाल घूमने आया था।
गोरखपुर- बड़हलगंज के रहने वाले युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू से मौत. दो माह पहले थाईलैंड से लौटा था श्रवण जायसवाल. स्वाइन फ्लू से पहली मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप. ऑफ सीजन में स्वाइन फ्लू से मौत होने पर सकते में प्रशासन.
जौनपुर: पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने रिटायर्ड फौजी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 9 दिसंबर को केराकत कोतवाली क्षेत्र पहाडीपट्टी गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर की थी हत्या।
बुलंदशहर: मुखबिर की सूचना पर स्याना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरों के पास से पुलिस ने कैंटर व सात गाड़ियों के पुर्जे बरामद किए।
बांदा : प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, दो महीने पहले किया था प्रेम विवाह। परिजनों की ओर से प्रेमी जोड़े को तंग करने का आरोप।
बुलंदशहर: पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश आमिर के पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद।
शाहजहांपुर में पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 40 लाख की अवैध शराब बरामद, पुलिस द्वारा ट्रक रुकवाने पर तस्करों ने फायरिंग की। मुठभेड़ में दो शराब तस्कर गिरफ्तार।
जौनपुर: ज्वालापुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास ट्रैक्टर के चपेट में आने से 35 वर्षीय शख्स की मौत, ट्रैक्टर चालक की भी हालत नाजुक।
जौनपुर: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले के सभी मतदान केन्द्रों, सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा। एवं महाविद्यालयों में मनाया जायेगा। इस दौरान मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी।
जालौन: एटा थाना क्षेत्र के पिरोना गांव के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार शख्स की मौत।
लखनऊ- राजधानी में बुजुर्ग की हत्या, 3 दिन पूर्व गायब हुए व्यक्ति की घर की अंदर मिली लाश। घर मे मिला बुजुर्ग का शव,गले पर कपड़े का फंदा कसा मिला। गला दबाकर हत्या और बाहर से ताला बंद मिला। सादातगंज के पुराने चबूतरा क्षेत्र का मामला। मौके पर एफएसएल की टीम से सुराग तलाशे जा रहे । डीसीपी वेस्ट की क्राइम टीम लगाई गई।
लखनऊ विवि में सिलेबस का हिस्सा बनेगा CAA। पोलिटिकल साइंस विभाग तैयार कर रहा प्रस्ताव. भारतीय राजनीती में सम-सामयिक मुद्दे विषय के पेपर में CAA को शामिल करने की तैयारी. प्रस्ताव तैयार होने के बाद बोर्ड ऑफ़ स्टडीज में ले जाया जायेगा. आगामी सत्र से सिलेबस का हिस्सा बन सकता है CAA. इसके अलावा CAA पर डिबेट कम्पटीशन कराने की भी तैयारी.
जौनपुर- पारिवारिक कलह मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, शाहगंज नगर के पुरानी बाजार का मामला , पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर कमरे लगें पंखे के सहारे रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कानपुर -सजेती थाना पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड़ ।
मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली । 25-25 हजार रुपये के ईनामिया है दोनों घायल बदमाश । राहुल उर्फ शेरा व नारायण उर्फ लाला दोनो बदमाशों पर है कई गंभीर मुकदमे है दर्ज ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं दीं।
मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज के माघ मेले में आज श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में संगम में आस्था की डुबकी लगा लेने की होड़ मची हुई है। ज़्यादातर श्रद्धालु मौन रहकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं तो साथ ही पूजा अर्चना कर गंगा मइया का आशीर्वाद लेते हुए अपने व परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। आज मौसम काफी ठंडा है और अभी तक घना कोहरा भी छाया हुआ है, इसके बावजूद अखाड़ों से जुड़े साधु संतों समेत 40 लाख से ज़्यादा लोग सुबह साढ़े छह बजे तक ब्रह्म मुहूर्त में संगम स्नान कर चुके थे। प्रशासन का दावा है कि रात तक दो करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। संगम पर आज इतनी भीड़ उमड़ी हुई है कि कहीं तिल रखने की जगह नही बची है। भारी भीड़ और तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नही है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
लखनऊ- आईएसआई एजेंट राशिद अहमद की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म, भेजा गया जेल। पूछताछ के दौरान अदालत में उगले आईएसआई से जुड़े लोगों के राज।आईएसआई चला रही थी दो व्हाट्सएप ग्रुप। 49 भारतीय जुड़े थे इस ग्रुप से। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के नाम से आईएसआई ने बनाया था 75 लोगों का ग्रुप। राशिद के साथ उसका मौसेरा भाई भी था ISI के वाट्सएप्प ग्रुप का मेंबर। बंगलोर के युवा के नम्बर से चला रही थी ISI दूसरा वाट्सएप्प ग्रुप। ग्रुप में भारत व अन्य देशों के युवा भी इस ग्रुप में जोड़े गए थे। दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप को रीकवर करने की कोशिश में जुटी एटीएस। व्हाट्सएप के सर्वर से मांगा गया चैट का डाटा
जालौन: उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मारी, टक्कर से बाइक सवार शख्स की मौके पर मौत।
मथुरा : अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी । माइनर में मिला अज्ञात महिला का शव । हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका । पुलिस शिनाख्त में जुटी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । थाना राया इलाके के नगरिया पंडवा माइनर का मामला ।
प्रतापगढ़। तत्कालीन एसडीएम लालगंज पर भाजपा अध्यक्ष का आरोप। आवासीय एवं कृषि भूमि आवंटन में अनियमितता का आरोप, अपात्रों को किया गया आवंटन। सांसद संगमलाल ने भी इस बाबत पत्र कार्यवाई किये जाने का लिखा था पत्र। एसडीएम पर कार्यवाई के बजाय सदर का भी दिया गया चार्ज। भाजपा अध्यक्ष के पत्र का मंडलायुक्त ने लिया संज्ञान, 21 जनवरी को पत्र जारी कर जिलाधिकारी से एक सप्ताह में मांगी सुस्पष्ट आख्या।
27 जनवरी से up में गंगा यात्रा शुरू हो रही है इससे पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एक रथ बिजनौर जाएगा और दूसरा रथ बलिया जाएगा।
शाहजहांपुर की एलएलएम छात्रा के यौन शोषण का मामला । पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका । हाईकोर्ट ने मानीटरिंग केस में पक्षकार बनाए जाने की स्वामी चिन्मयानंद की अर्जी को किया खारिज । अदालत ने कहा, सुनवाई सिर्फ एसआईटी जांच की मानीटरिंग और पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर चल रही थी । चिन्मयानंद खुद आरोपी हैं, इसलिए पक्षकार बनाए जाने की उनकी अर्जी को नहीं किया जा सकता मंजूर। मानीटरिंग केस में अदालत ने सुनवाई पूरी होने का एलान करते हुए जजमेंट रिजर्व किया । अदालत का फैसला अगले महीने आने की उम्मीद जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस दीपक वर्मा की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।
संभल ब्रेकिंग- भाई बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था। जिस कारण उसने बहन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल युवती को उपचार के लिए गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया। थाना बहजोई क्षेत्र के गांव बेहटा का मामला
वाराणसी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का उद्घाटन होने जा रहा है ये प्रतिमा एक मंदिर के तौर पर होगी जिसमें दलित पुजारी होगा।इसका अनावरण आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार करेंगे।नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है और ये मंदिर सुभाषियों के लिए खास होगा।
माघ मेला के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से कुल सात डिपो से प्रयागराज के लिए 351 स्पेशल बसें चलाने की घोषणा की है। स्पेशल बसें 23 जनवरी से एक फरवरी तक कुल दस दिन तक चलाई जाएंगी। पहचान के लिए बसों पर मेला के स्टीकर लगे होंगे। यात्रियों को संशोधित नए रेट से ही किराया देना पड़ेगा।यहां से चलाई जाएंगी बसें- रेलवे बस डिपो से 75, राप्तीनगर डिपो से 55, देवरिया डिपो से 52, बस्ती डिपो से 76, सिद्धार्थनगर डिपो से 30, निचलौल 20 और पड़रौना डिपो से 15 बसें चलाई जाएंगी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का पांच दिवसीय (23-27 जनवरी) प्रांतीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से शुरू होगा। इसका उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। वह पांच दिनों तक गोरखपुर में प्रवास करेंगे। आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेताजी सुबास चंद्र बोस नगर या फिर नगर महापालिका मैदान में झंडा रोहण भी करेंगे। आरएसएस के प्रांतीय सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के आसपास पुलिस का पहरा रहेगा।
कुशीनगर-यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में करेंगी शिरकत ..कार्यक्रम के बाद भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली में दर्शन करेंगी राज्यपाल.. सुबह 10:50 से 02.15 बजे तक कुशीनगर में रहेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

प्रयागराज- सीएए विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा से जुड़े कई मामलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज आगरा में होंगे।
वो यहां नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल होंगे। 5 जिलों की 19 विधानसभा की जनता को संबोधित करेंगे। ये जनसभा कोठी मीना बाजार में होगी।
लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम ने बीते एक साल में 885 अपराधियों को गिरफ्तार किया, एसटीएफ ने एक साल में 74 से ज्यादा लूट की घटनाएं रोकी।
सीतापुर: थानगांव इलाके में तिलक समारोह के दौरान एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के रिश्तेदार को लगी गोली, डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल किया रेफर।
शीतलहर को देखते हुए आगरा में 23 जनवरी को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश।
लखनऊ नगर निगम का घूसखोर सुपरवाइजर रंगे हाथों गिरफ्तार। एंटी करप्शन की टीम ने सुपरवाइजर आशीष बाल्मीकि को घूस लेते गिरफ्तार किया। सफाई कर्मचारी को वेतन देने के एवज में 8000 की घूस मांग रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने राजेंद्र नगर इलाके के सुपरवाइजर को 8000 हजार घूस लेते दबोचा।
बुलंदशहर: पुलिस ने 9 लाख की 130 पेटी तस्करी की शराब पकड़ी। 2 शराब तस्कर भी गिरफ्तार। केंटर भी बरामद।हरियाणा से तस्करी कर अवैध रूप से लाई गई थी शराब की खेप। सिकान्द्रबाद कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी गयी शराब।
आगरा ब्रेकिंग - घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो। ग्रामीणों ने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची इलाका पुलिस।
थाना शमशाबाद क्षेत्र के नयाबांस गांव के पास की घटना।
मथुरा- कोहरे की चादर में ढकी कान्हा की नगरी। कोहरे से बजह से विजीविल्टी हुई बहुत कम । यमुना एक्सप्रेसवे व NH 2 पर वाहनों की रफ्तार धीमी । ठंड के चलते 12 वीं तक स्कूल हुए बंद । श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कत का करना पड़ रहा है सामना ।
आगरा - पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, कहासुनी पर पति ने की सनसनीखेज वारदात, वारदात के बाद पति मौके से हुआ फरार, फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के नगला सराय का मामला
अम्बेडकरनगर- सन्दिग्ध परिस्थितयों में युवक को लगी गोली, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत। मुबारकपुर चौराहे पर दोस्तों के साथ चाय पीने गया था युवक। जांच में जुटी पुलिस, टाण्डा कोतवाली क्षेत्र का मामला।
मेरठ में मौसम ने बदला मिजाज, घने कोहरे के साथ बढ़ी ठंड से लोगों का हाल बेहाल। वहीं, कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है।
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दक्षिण कमर्शियल मैदान में एक रैली करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।
मेरठ में एक बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जवान के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


लखनऊः वाराणसी से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट राशिद अहमद से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है। उसने ही 19 दिसंबर को लखनऊ समेत तमाम शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें पाकिस्तान पहुंचाई थीं। राशिद ने यह तस्वीरें भारतीय नंबर पर बने एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पहुंचाई थीं।
रायबरेली- उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आवाहन पर सैकड़ों शिक्षक बैठे धरने पर। विकास भवन के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने कर रहे प्रदर्शन। अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन। विद्यालयों में बच्चे शिक्षामित्रों के भरोसे।
लखनऊ: CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में बच्चों को शामिल करने पर होगी कार्रवाई। बाल संरक्षण कानून के तहत होगी कार्रवाई। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिखा dgp को पत्र। बच्चों के हिंसक प्रदर्शनों में शामिल होने पर अभिभावकों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए DGP को बाल आयोग ने लिखी चिट्ठी।

सिद्धार्थनगर: शिक्षक संघ ने तालाबंदी का ऐलान किया। सभी शिक्षकों से विद्यालयों में तालाबंदी का आहृवान किया। शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तालाबंदी करेंगे।
शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
झांसी ब्रेकिंग: मनचले युवक की करतूत सीसीटीवी में कैद, मनचले युवक ने युवती को मारे थप्पड़, युवती को जबरन बात करने को करता है मजबूर, युवती पहले भी युवक के खिलाफ कर चुकी पुलिस में शिकायत, नाबाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहे की घटना
शाहजहाँपुर// तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटने से 13 यात्री घायल.... घायलों में पांच की हालत नाजुक.. हरियाणा के पानीपत से लखीमपुर जा रही डबल डेकर बस में लगभग 80 यात्री सवार थे...सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती.... घायल यात्रियों का ट्रामा सेंटर में किया जा रहा इलाज....थाना तिलहर छेत्र की नगरिया मोड़ चौकी के अन्तर्गत सरोवर नगर गांव के पास की घटना।
कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की बेटी के CAA प्रदर्शन में शामिल होने पर कहा ये अखिलेश यादव की हताशा जाहिर करता है जब संसद में बिल आया तो अखिलेश यादव गायब थे क्यो नही बोले अखिलेश ओछी राजनीति कर रहे है अखिलेश
कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की बेटी के CAA प्रदर्शन में शामिल होने पर कहा ये अखिलेश यादव की हताशा जाहिर करता है जब संसद में बिल आया तो अखिलेश यादव गायब थे क्यो नही बोले अखिलेश ओछी राजनीति कर रहे है अखिलेश
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के माध्यम से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देती दिखेगी।
हमीरपुर - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि वितरित करने में गड़बड़ झाला का मामला आया सामने । जिला कलेक्ट्रेड के प्रधान लिपिक राजकुमार त्रिवेदी के खाते में पहुँची दो - दो हजार की दो किश्ते । पांच माह से धनराशि वापस करने को परेशान है लिपिक । नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता उदय शंकर सिंह के खाते में पहुँचे 6 हजार रुपये । पीएम किसान सम्मान निधि की तीन किश्ते अधिशासी अभियंता के खाते में पहुँची । लिपिक और अधिशासी अभियंता ने पीएम किसान सम्मान निधि से आई धनराषि के मामले को कृषि निदेशक को पत्र लिखकर किया सूचित ।
कानपुर ब्रेकिंग : महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल की बस से अचानक धुंआ निकलने से मचा हड़कंप, शार्ट सर्किट की वजह से निकला धुंआ , सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, बड़ा हादसा टला।
आज सुबह से राजधानी लखनऊ में घना कोहरा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम। सड़क पर चलने वालों को हो रही है कोहरे से परेशानी। ठंड ने भी लोगों को किया परेशान।
बाराबंकी: रामसनेही घाट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लगभग 18 लाख रुपये कीमत की 175 पेटी (4200 शीशी) हरियाणा मार्का कैसीनो प्राईड अंग्रेजी शराब पकड़ी।
सन्तरे में छुपाकर डीसीएम में 155 पेटी व एक लक्जरी कार में 20 पेटी छुपाकर ले जाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि बरामद शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। रामसनेहीघाट पुलिस ने दोनों वाहनों से 5 युवकों को भी गिरफ्तार किया । मुखबिर की सूचना पर रामसनेहीघाट पुलिस ने नेशनल हाईवे एनएच - 28 से डीसीएम व कार को शराब सहित पकड़ा।
गाजियाबाद: सिहानी गेट इलाके के घुकना मोड़ पर बने फॉर्म हाउस के बाहर शख्स को गोली मारी, वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश फरार, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हरदोई: कछौना के टूटियारा के जंगल में पुलिस की मुठभेड़, 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल। बदमाश हत्या और डकैती के मामले में वांछित था।
लखनऊ: नवाबगंज इलाके में चार हजार रुपये की घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, खेत से चकरोड ना निकलने के एवज में मांग रहा था किसान से घूस।
लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र के कमता में मामूली विवाद के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, घायल युवती अस्पताल में भर्ती।
आगरा: रूपपुरा गांव में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इटावा के रहने वाले सुनील को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, जेल से छूटे रिश्तेदार ने पैसे की तंगी के चलते हत्या की थी।
नागरिकता कानून के समर्थन में 23 जनवरी को आगरा में BJP की रैली। कोठी मीना बाजार मैदान में साफ सफाई शुरू। आज दिन में होगा कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन। रैली में अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिल। रैली में बनाये जा रहे हैं 20 स्वागत द्वार।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को इलाहाबाद का नाम बदले जाने को लेकर नोटिस जारी किया। इलाहाबाद की एक संस्था ने नाम बदले जाने पर दायर की थी याचिका।
यूपी एटीएस ने वाराणसी से ISI एजेंट को किया गिरफ्तार। सैन्य ठिकानों की फोटो खींचकर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई को भेज रहा था। सेना के साथ सीआरपीएफ के ठिकानों की भी कर चुका था रेकी। दो बार पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ले चुका है आईएसआई एजेंट। यूपी एटीएस को मिले थे इंटेलिजेंस के इनपुट पर राशिद नामक युवक को किया गिरफ्तार। चंदौली के मुगलसराय का रहने वाला है आरोपी आईएसआई एजेंट। पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर के सीधे संपर्क में था दबोचा गया एजेंट।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री जय प्रकाश सिंह का बाराबंकी दौरा आज। जिले के श्रीराम वन कुटीर आश्रम हाड़ियाकोल में चल रहे निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन सहित तमाम जटिल बीमारियों के ऑपरेशन शिविर में पहुंचेंगे स्वास्थ्य मंत्री। डीएम और मुख्य चिकित्साधिकारी ने कल किया था हाड़ियाकोल आश्रम का निरीक्षण ,देश ही नही विदेशों के डॉक्टर्स भी गरीबों का यहां निःषुल्क सेवाभाव से करते हैं इलाज। जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर हैं हाड़ियाकोल आश्रम।
आगरा ब्रेकिंग : गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत। झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत हुई। परिजनों ने थाने में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी। महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल छोड़ फरार हुआ झोलाछाप डॉक्टर। थाना फतेहाबाद के नारायणी हॉस्पिटल का मामला।
लखनऊ - जम्मू के डीजी जेल ने लखनऊ जेल में अलगाववादी और पत्थरबाजों से मुलाकात की। कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद 24 अलगाववादी नेता कश्मीर से लखनऊ जेल लाए गए थे । डीजी जेल ने पूछे उनसे उनके हालात के बारे में जाना।
जम्मू के डीजी जेल वीके सिंह ने लखनऊ आदर्श कारागार का भी निरीक्षण किया।
रायबरेली- जंगली सूअर के हमले से दर्जनों लोग घायल, जंगली सूअर बना क्षेत्र में आतंक का पर्याय। एक युवक को गंभीर हालत में कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती। रोकथाम के लिए नहीं पहुंची वन विभाग की टीम। डीह थाना क्षेत्र के गौरा में हुई वारदात।
लखीमपुर खीरी - दहेज की मांग न पूरी होने पर शौहर ने दिया तलाक, पीड़िता को तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 5 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, नीमगाँव थाना इलाके का मामला
सहारनपुर: ननौता में ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, खुडाना गांव का निवासी था शख्स। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को पुलिस ने जारी किया नोटिस। हिंसा में मारे गए मृतक नूरा के घर पहुंचे थे चंद्रशेखर।
21 जनवरी को प्रदेश के सभी प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में तालाबंदी का ऐलान, कई मांगों को लेकर प्रदेश भर के 1 लाख, 59 हजार स्कूलों के लाखों शिक्षक सामूहिक अवकाश पर।
जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावा स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर ईंट भट्टा श्रमिक की मौत, शख्स सतलुज एक्सप्रेस से फैजाबाद जा रहा था।
लखनऊ: डीसीपी नॉर्थ ने बरामद किए 81 खोए मोबाइल, मोबाइल फोन की कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है।
आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शहीद स्मारक पर महिलाओं ने सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया। दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बंद कराया।
उन्नाव: गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी का दौरा कल, अपने अचलगंज स्थित पैतृक घर आएंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित व कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद।
जालौन: कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिला बदर अपराधी को गांजे के साथ किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद।
मेरठ के एरा गार्डन भीम आर्मी प्रमुख शेखर उर्फ रावण पहुंचे । मुस्लिम नेता बदर अली से मुलाकात करने पहुंचे
बुलंदशहर: अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी।
हत्या कर पहचान छुपाने को शव जलाये जाने की आशंका।
पुलिस मौके पर जांच में जुटी। डिबाई कोतवाली के गालिवपुर संपर्क मार्ग का मामला।
अफसरों की कार्यशैली पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी।
मुख्य सचिव प्रमुख सचिवों की बैठक में सीएम ने हिदायत दी।
मंत्रियों को बिना बताए सीधे सीएम को फ़ाइल भेजे जाने पर नाराजगी जतायी। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यप्रणाली में बदलाव करने की हिदायत दी। भ्रष्टाचार पर भी कठोर कार्रवाई के दिये अफसरों को निर्देश।
प्रयागराज- सरदार पटेल मार्ग के पास रिलायंस ट्रेड आउटलेट परिसर में देर रात सामानों से भरी ट्रक में अचानक लगी आग , खड़ी ट्रक में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप। ट्रक में लड़े पैकेट में आग लगने से 13 एटीएम कार्ड जल कर हुए राख। दमकल की गाड़ी के पहुंचने पर बुझाई गई आग।
प्रयागराज- सरदार पटेल मार्ग के पास रिलायंस ट्रेड आउटलेट परिसर में देर रात सामानों से भरी ट्रक में अचानक लगी आग , खड़ी ट्रक में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप। ट्रक में लड़े पैकेट में आग लगने से 13 एटीएम कार्ड जल कर हुए राख। दमकल की गाड़ी के पहुंचने पर बुझाई गई आग।
पीलीभीत : चायनीज माझे में फंसकर बाइक सवार हिंदू नेता की गर्दन कटी। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर में इलाज जारी। चायनीज माझे से कटी गर्दन में आये 44 टांके।
चायनीज माझे से युवक की गर्दन कटने के बाद हिंदू संगठनों ने माझे को बैन करने की मांग की। शहर में पतंगों की दुकानों पर बैन चायनीज माझे को लेकर जिला प्रशासन ने की छापेमारी। पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र के खकरा मोहल्ले की घटना।
नागरिकता संशोधन क़ानून लागू होने के बाद यूपी के कई शहरों में हुई हिंसा और प्रदर्शन के मामलों की न्यायिक जांच समेत कई मांगों को लेकर दाखिल तमाम अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब 23 जनवरी को सुनवाई होगी।
बीएसएफ सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में सीबीआई ने आज कई जगहों पर छापेमारी की। लखनऊ, दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा गाजियाबाद में छापेमारी हुई। सीबीआई ने परीक्षा आयोजित कराने वाली दो कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
लखनऊ के गुडंबा में एक युवक ने अपने पूरे परिवार को मार कर खुद भी आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक उसने अपने बेटा, बेटी समेत पत्नी की हत्या कर दी। बाद में खुद भी फांसी पर झूल गया। युवक वाराणसी के भेलूपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
कानपुर में छेड़छाड़ के केस में गवाह बहनों पर हमले करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के पैर में गोली लगी है। बता दें कि छेड़छाड़ पीड़िता की मां की इस मामले में अस्पताल में मौत हो गई थी।
मेरठ में चौकी फूंकने और पुलिस पर पथराव करने वाले 50 नए बवालियों की पहचान हो गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की क्रॉस चेकिंग में जुटी है। इसके साथ ही PFI और SDPI से जुड़े दर्जनभर लोगों को फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं। 20 दिसम्बर को एनआरसी के विरोध में तीन थाना क्षेत्रों में बवाल हुआ था।
लखनऊः आय से अधिक संपत्ति के मामले में बसपा सरकार के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के प्रयागराज के जॉर्ज टाउन के दो प्लॉट किए गए अटैच। बसपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा पर लैकफेड घोटाले का भी आरोप।
आगरा में महिला ने बीच सड़क पर की मनचले की पिटाई, कई दिनों से कर रहा था परेशान, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना शाहगंज चौकी सराय ख्वाजा के क्षेत्र का मामला।
कानपुर में बारिश में दीवार गिरने से 3 बच्चों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। साथ ही सीएम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का निर्देश दिया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार को 12 लाख की आर्थिक मदद सौंपी गई है।
8 महीने से बीमारी का बहाना बनाकर केजीएमयू के प्राइवेट वार्ड में इलाज करा रहे पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को देर रात जेल भेज दिया गया। इस दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अपनी जान का खतरा बताया।

आगराः थाना हरिपर्वत के विजय नगर में एक्टिवा सवार ने एक वृद्ध महिला को मारी टक्कर, वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत।
बुलंदशहर: छतारी थाना क्षेत्र के गांव नरायणपुर के पास रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 14 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर। रोडवेज की बस डिबाई से अलीगढ़ जा रही थी।
सीतापुर में पुरानी रंजिश के चलते व्यापारी को मारी गई गोली, तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप। घायल व्यापारी को बिसवा अस्पताल से सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जौनपुर: केराकत थाना क्षेत्र के देवा कला पुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
सीतापुर: पेशी पर आए बंदी ने लॉकअप में खुद पर धारदार हथियार से जख्मी कर खुदकुशी की कोशिश की, घायल कैदी को अस्पताल में भर्ती किया गया।
झांसी: प्याज से भरे ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के पास से लाखों रुपये कैश और प्याज की कई बोरी बरामद।
मथुरा: कोसीकलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया, बदमाश कृष्णपाल पर 2 दर्जन से अधिक मामले।
बरेली में हिन्दू युवा वाहिनी के 2 नेताओ और शिव सेना नेता को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। शिव सेना नेता पंकज पाठक और हिन्दू युवा वाहिनी जितेंद्र शर्मा और अविनाश को स्पेशल जज श्रीकृष्ण चंद्र सिंह ने सजा सुनाई है।

हापुड़ पुलिस को मिली सफलता, तीन शातिर वाहन चोर किये गिरफ्तार, चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सात कार व सात बाइक, एक तमंचा व एक चाकू किया बरामद, इंजन चेसिस नम्बर मिटा कर करते थे नकली कागज तैयार, पुलिस ने चार वाहनों की आरसी की बरामद, सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड का मामला ।
नोएडा पुलिस के लिए गौरव चंदेल की हत्या और हत्या की वजह पहेली बन गई हैं, क्योंकि पुलिस गौरव चंदेल की हत्या की वजह लूट के विरोध में मान रही थी, लेकिन बदमाश खुद लूट का मोबाइल तोड़कर फेंक गए हैं। गौरव की गाड़ी 9 दिन बाद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में छोड़ गए । ऐसे मे सवाल उठता है कि जब लूट के समान की जरूरत बदमाशों को नहीं थी, तो उन्होंने गौरव की हत्या क्यों की। गौरव चंदेल की हत्या पुरानी रंजिश या लूट का विरोध या फिर कोई और कहानी तो नहीं। इसपर पुलिस तफ्तीश में जुटी है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कानपुर में हुई हिंसा में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिकाओं का कानपुर पुलिस ने गुरुवार को जवाब किया दाखिल । तत्कालीन बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अमित तोमर ने कोर्ट को घटना से लेकर अब तक की कार्रवाई के बारे में कराया अवगत । वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में आज शुक्रवार को सुनवाई है होनी । हिंसा के मामले में कुल तीन जनहित याचिकाएं हुई थी दाखिल ।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कानपुर में हुई हिंसा में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिकाओं का कानपुर पुलिस ने गुरुवार को जवाब किया दाखिल । तत्कालीन बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अमित तोमर ने कोर्ट को घटना से लेकर अब तक की कार्रवाई के बारे में कराया अवगत । वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में आज शुक्रवार को सुनवाई है होनी । हिंसा के मामले में कुल तीन जनहित याचिकाएं हुई थी दाखिल ।
लखीमपुर खीरी- डिवाइडर से टकराया ट्रक, ट्रक में लगी भीषण आग, कम्बल से भरा था ट्रक, लखनऊ दिल्ली एनएच 24 पर हुआ हादसा, थाना मैगलगंज इलाके के रहजनिया के पास की घटना
कानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत। दोनों साइकिल सवार की मौत। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल की घटना
मुरादाबाद: खराब मौसम और ठंड के चलते 17 जनवरी को कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, जिला अधिकारी ने दिया आदेश
लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली के निघासन रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को रौंदा, शख्स की मौके पर मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश में पड़ रही ठंड और उसके बचाव के लिए सरकारी इंतजामों को लेकर सरकार ने आंकडे जारी किए, प्रदेश सरकार ने अब तक आठ लाख से ज्यादा कंबल बांटे। तीन लाख से ज्यादा स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।
बिजनौर: थाना कोतवाली देहात के बांकपुर इलाके में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, दोस्तों ने की थी भाइयों की हत्या।
बाराबंकी: सिरौलीगौसपुर में कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी भरा, आलू, सरसो, टमाटर, फूल वाली फसलों को भारी नुकसान।
आगरा: थाना छत्ता के जीवनी मंडी चौराहे पर स्थित शराब की दुकान में सेंध लगाने की कोशिश, चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना।
रायबरेली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला पुरुष अस्पताल की छत पर संदिग्ध युवक को कर्मचारियों ने पकड़ा, युवक के पास से लोहे की रॉड, कांच कटर, पत्थर बरामद।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। जहां नोएडा में ओलो के साथ बारिश हुई है। जिसने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ख़राब मौसम को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाकों में ठंड व बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें तथा आश्रय गृहों में अलाव और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
राजधानी लखनऊ में कल रात से लगातार हो रही बरसात।बरसात के चलते लुढ़का पारा, बढ़ी सर्दी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी ईस्ट में कल तक ऐसे ही रहेगा मौसम। हालांकि यूपी वेस्ट के जिलों में मिल सकती है कुछ राहत।
मुरादाबाद: तेज़ रफ़्तार ने ली 4 लोगो की जान, तेज़ रफ़्तार केंटर ने मारी थ्री व्हीलर में टक्कर, हादसे में थ्री व्हीलर सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत। अनुज 21, मिथुन 22, गौरव 30, थ्री व्हीलर चालक नाम पता अज्ञात की हुई मौत, टक्कर मारकर भाग रहे केंटर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, थाना छजलैट के पास हुई घटना।
पीएम मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा में शामिल होंगे लखनऊ के तीन स्टूडेंट्स। कक्षा 12वीं के छात्र रत्नेश और सत्यम, कक्षा 11वीं की छात्रा रिज़ा का हुआ चयन। 20 जनवरी को दिल्ली में पीएम मोदी छात्र छात्राओं को देंगे परीक्षा में सफलता के टिप्स।
परीक्षा की तैयारी कोलेकर लगातार तीसरे साल पीएम मोदी करेंगे स्टूडेंट्स से संवाद। देश भर के 15 लाख शिक्षण संस्थानों में होगा कार्यक्रम का प्रसारण।
आगरा में ट्रेन की चपेट में आने से 7 गौवंशो की मौत हो गई। गायों के रेल की पटरी पार करते समय ये हादसा हुआ।
लखनऊ और नोएडा में लागू हुई कमिश्नर प्रणाली में हुए अफसरों का बदला पदनाम, नई कमिश्नर प्रणाली में अपर पुलिस अधीक्षक को अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस और सीओ को अब असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के नाम से जाना जाएगा।
लखनऊ - गोमतीनगर सीएसआई टावर में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, आग लगने से मचा हड़कंप। मौके पर दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, कोई हताहत नहीं । सीएसआई टावर में रहते हैं उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अफसर।
CAA पर BJP का जनजागरण अभियान , उत्तर प्रदेश में 6 बड़ी रैलियों की तैयारी। अमित शाह 21 को लखनऊ में करेंगे रैली , जेपी नड्डा 23 को आगरा में करेंगे रैली , राजनाथ सिंह मेरठ में 22 को करेंगे रैली , नितिन गडकरी 20 को कानपुर में रैली करेंगे , शिवराज सिंह चौहान 19 को गोरखपुर में करेंगे रैली , 18 को वाराणसी में स्मृती ईरानी रैली करेंगी।
अपने जन्मदिवन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने कहा- 15 जनवरी को मेरा जन्मदिन होता है इसे जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं। मैने अपना पूरा जीवन भी समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश की 130 करोड़ जनता के लिए दिन प्रतिदिन जो समस्या खड़ी है । देश की अर्थव्यवस्था भी मंदी की स्थिति में पहुंच गई है। ये केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस की सरकार में भी इसी तरह की हालत रही है जिसे जनता ने हटा दिया था। अब बीजेपी भी कांग्रेस की तरह अपने राजनीतक फायदे में लगी है।
Bsp सुप्रीमो मायावती का 64वां जन्मदिन आज। लखनऊ में जन्मदिन मनाएंगी मायावती। जन्मदिन के मौके पर मायावती मेरे संघर्षमय जीवन का सफरनामा-15 नाम की पुस्तक का भी विमोचन करेंगी 
रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी। परिजनों ने आनन-फानन में पहुंचाया जिला अस्पताल। जहां डाक्टरों ने किया घोषित मृत। पारिवारिक कलह बताई जा रही है फांसी की वजह। शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रभु टाउन की घटना।
पूरे देश के साथ ही मकर संक्रांति का पर्व तीर्थराज प्रयाग में बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति के पर्व पर संगम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर अलग ही छटा इस मौके पर देखने को मिल रही है। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के यहां आने का क्रम शुरू हो गया था। यहां पर आकर बड़ी संख्या में साधु संत और श्रद्धालु मां गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। घाटों पर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। जहां लोग पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं। वहीं खिचड़ी, गुड़ और तिल का दान कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी और गुड़ तिल दान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मकर संक्रांति के पर्व पर संगम में स्नान और दान का विशेष महत्व है। क्योंकि आज के दिन ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, सूर्य के उत्तरायण होने पर मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। मकर संक्रांति के मौके पर प्रशासन ने भी संगम में व्यापक इंतजाम किया है। स्नान घाटों पर जहां डीप वाटर बैरीकेटिंग लगाई गई है। वहीं स्नान घाटों पर जल पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है। मेले की सुरक्षा के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, मेले की सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिस, पीएसी के साथ ही आर ए एफ की कंपनी को तैनात किया गया है। इसके साथ ही आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर एटीएस और एसटीएफ तैनात की गई है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। प्रशासन ने माघ मेले में अस्सी लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है।
आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के ट्यूबवेल पुरा के पास बाजार से लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत।
महोबा: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के NH-339 पचपहरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार मारुति वैन और बस की टक्कर, 8 लोग घायल।
जालौन: आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो बाइक की भिड़ंत, दो रेलवे कर्मचारी समेत चार लोग घायल। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गाजियाबाद: थाना निवाड़ी क्षेत्र में हथियारों से लैस बदमाशों ने पेट्रोल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया, बदमाशों ने कर्मचारी से पांच लाख रुपये लूटे।
एटा: थाना मारहरा पुलिस ने हाइवे पर लूट को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया, तीन शातिर लुटेरें गिरफ्तार
सहारनपुर: फतेहपुर पुलिस की सूचना पर पुलिस ने 17 लाख से ज्यादा रुपये की अवैध शराब बरामद की।
मुजफ्फरनगर: मदरसे के शिक्षक ने 7 वर्षीय बच्ची के साथ किया रेप किया का प्रयास, बच्ची के परिजनों ने आरोपी को पीटा।
मऊ ब्रेकिंग: मऊ पुलिस अधीक्षक ने आज विगत दिनों हुए एक व्यवसाई से लूट कांड में अनावरण करते हुए 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटी हुई रकम में से ₹83000 नगद की बरामदगी के साथ एक मोटरसाइकिल और अवैध तीन तमंचा भी कब्जे में लिया।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अखिलेश यादव के कन्नौज से वायरल हो रहा है। वीडियो पर कहा अस्पताल में खामियां रही होंगी इसी वजह से अखिलेश यादव नाराज हुए होंगे और उन्होंने डॉक्टर को डांटा होगा। पूरी जानकारी क्या है कि अखिलेश यादव डॉक्टर को डांटे यह तो वही बता सकते हैं।
हमीरपुर - शराब के नशे में बाराती आपस मे भिड़े । बारातियों में आपस में हुई जमकर मारपीट । पुलिस ने बावली बारातियों को कोतवाली में बैठकर समझाया । मध्य प्रदेश के सागर जिले से मौदहा इलाके में आई थी बारात । मामला मौदहा कोतवाली इलाके का ।
फ़तेहपुर- तीन दिन पूर्व राजधानी सहित तीन ट्रेनों का सिग्नल ब्रेक कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूटेरो की शिनाख्त के लिए FPR और GRP पुलिस सिग्नल अभियंता के साथ मिलकर CCTV फुटेज को खंगालने में लगी, संदिग्धों की उठा पूछताछ में जुटी, प्रयागराज से इटावा तक टीम लूटेरों की तलाश में लगी हैं। फ़तेहपुर के मलवा स्टेसन के कुरुस्ती कला का मामला ।
लखनऊ:सूत्रों के हवाले से ख़बर। सीएम योगी की बिहार रैली आतंकियों के निशाने पर । खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार को भेजा इनपुट । आज बिहार के गया में होनी है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली । सीएए और एनआरसी के समर्थन में होनी है सीएम योगी की रैली। Cm की रैली के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद कराई गई।
रायबरेली- पति ने पत्नी को मारकर जलाया, अवशेष फेंका नहर में। मारने के बाद पति ने थाने में लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
पति लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। हत्यारे पति की छोटी बेटी ने ही क्षेत्राधिकारी से खुलासा किया। बीते 4 जनवरी को घटना को अंजाम दिया था। डीह थाना क्षेत्र के पूरे उजागर गांव की है घटना।
आगरा: चोरी का विरोध करने पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को कराया एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती। घटना की जानकारी मिलते ही बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस। थाना फतेहाबाद के कछपुरा गांव की घटना।
लखनऊ में केजीएमयू के डॉक्टर वेदप्रकाश के खिलाफ 6 संविदा कर्मियों ने दर्ज कराया मुकदमा, नियमित करने के नाम पर संविदा कर्मियों से 18 लाख रुपये हड़पने का आरोप।
आगरा में थाना फतेहाबाद के कछपुरा गांव में चोरी का विरोध करने पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली। घायल युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती।
सिद्धार्थनगर: एसएसबी 50वीं वाहिनी ने ढेबरुआ थानाक्षेत्र के बगही चौराहे से तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास चरस बरामद
एटा: अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सुखलाल भारती के निर्देश पर जनपद में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी शैक्षिक संस्थानो में 14 और 15 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया।
गाजियाबाद के वार्ड 58 में कल होगा पार्षद का उपचुनाव। पार्षद के लिए कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। लगभग 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर के साथ तैनात हुए अन्य पुलिस अधिकारी, लखनऊ में 10 डीसीपी और नोएडा में 7 डीसीपी तैनात किए गए।
फतेहपुर: चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में ठंड के कारण किसान की मौत
सुजीत पांडे लखनऊ के पहले कमिश्नर होंगे, जबकि आलोक कुमार नोएडा के पहले कमिश्नर बनाए गए हैं। वर्तमान में सुजीत पांडे एडीजी जोन प्रयागराज है, आलोक कुमार सिंह आईजी रेंज मेरठ के पद पर हैं।

कैबिनेट बैठक खत्म। लखनऊ नोएडा में लागू हुई कमिश्नर प्रणाली कैबिनेट बैठक में पास हुआ प्रस्ताव।
कानपुर : मुठभेड़ के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार। शातिर बदमाश शोहराब खान के पैर में लगी गोली। कार सवार बदमाशों को पुलिस ने घेरकर किया गिरफ्तार। एक अवैध असलहा, 10 हजार रुपए और 5 चांदी के सिक्के बरामद।बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे। वे 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति पर खिचड़ी चढ़ाने के बाद लखनऊ प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वे सीएए पर 19 जनवरी को होने वाली जनसभा के मद्देनजर क्षेत्रीय, मंडल और जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। आज उन्हें गोरखपुर महोत्सव के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होना था, लेकिन राष्ट्रीय शोक के कारण महोत्सव स्थगित कर दिया गया है।
लखनऊ एक्सप्रेसवे भीषण सड़क हादसा। थाना फतेहाबाद के गाँव सिकरारा के पास आगरा से लखनऊ जा रही वोल्वो बस खाई में गिरी। आगरा से लखनऊ आ रही थी वोल्वो बस। भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, करीब 18 यात्री गंभीर रूप से घायल।
बस में करीब 35 से 40 यात्री थे सवार। कोहरे के बजह से हुआ हादसा।
मेरठ पुलिस का बड़ा खुलासा। 20 दिसंबर को हुई हिंसा के लिए PFI ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने मैनेजर भेजे थे और उन्हें लोकल सपोर्ट भी काफी मिला और उन्ही की प्लानिंग पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगा हुआ । पुलिस अब मैनेजर की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास कर रही।
मेरठ लिसाड़ीगेट पुलिस ने परवेज, हैदर, मोहसिन और सलीम निवासी श्यामनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी अनस ने बताया कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी परवेज ने 19 दिसंबर को लिसाड़ीगेट में मीटिंग की थी। गोली चलाने की जिम्मेदारी अनीस खलीफा को दी थी। अनीस खलीफा ने उनको अवैध हथियार उपलब्ध कराए। उसके बाद पुलिस ने खलीफा की तलाश शुरू की। खलीफा की गिरफ्तारी के बाद और भी राज खुलेंगे।
वाराणसी: काशीविश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन करने पर ड्रेस कोड लागू होगा।धोती कुर्ता पहनकर पुरुष और साड़ी में महिलाएं स्पर्श दर्शन कर सकेंगी। काशी विद्वत परिषद की बैठक में फैसला लिया गया। ये बैठक यूपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में हुई।
पैंट शर्ट और जीन्स पहने लोग दूर से दर्शन कर पाएंगे। जल्द स्पर्श दर्शन करने पर ड्रेस कोड लागू होगा।
लखनऊ: पैसों के विवाद में युवक को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो बनाया फिर लूटे पैसे। पीड़ित युवक की तहरीर पर पांच लोगों पर पर नामजद एफआईआर दर्ज। बाजार खाला पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया , 3 की तलाश जारी।
कुशीनगर: भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय कल 13 तारीख को बंद रहेंगे।
लखनऊ: पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सुल्तानपुर के बाहुबली सोनू सिंह और मोनू सिंह को बसपा से निकाला गया।
प्रयागराज: पुलिस ने किया लूट करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार किया, एक रिवाल्वर, दो तमंचा और कारतूस बरामद।
बाराबंकी: पिछले 6 जनवरी को हरियाणा निवासी आयुर्वेदिक डाक्टर और उसके साथी कम्पाउंडर की हत्या करने वाले दो आरोपी जानी उर्फ कर्मवीर और साहिल गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।
हमीरपुर संभागीय परिवहन विभाग की गांधीगिरी आई सामने ।
सदर बस स्टैंड पर बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को और बिना सीट बेल्ट लगाए कार वालों को गुलाब का फूल देकर दी नसीहत । यात्रा करते समय बाइक वाले हेलमेट का प्रयोग और कार चलाने वाली सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ।
आगरा ब्रेकिंग: खेत मे पानी ले जाने बाली लेजम पाइप के पीछे हुए विबाद में सीने में मारी गोली, प्रवीण नामक ब्यक्ति ने अमित के सीने में मारी गोली हुई मौत, रास्ते में पड़ा था पाइप ,गाड़ी निकालने में पाइप हटाने को लेकर हुआ था विवाद। प्रवीण ने अबैध तमंचे से मारी थी गोली ,पुलिस मौके पर,थाना खंदौली के गड़ी राठौर गांव का मामला।
कानपुर :- CAA के विरोध में एक सगंठन द्वारा मानव श्रृंखला बनाने की जिला प्रशासन द्वारा नही दी गई अनुमति। इंडियन नेशनल लीग द्वारा बाबूपुरवा के बाकर गंज चौराहे से बगाही चौराहे तक ह्यूमन चैन बनाने का कार्यक्रम था प्रस्तावित। जिला प्रशासन ने शहर में 144 लागू होने और शहर अशान्ति फैलने की आशंका के चलते नहीं दी कार्यक्रम करने की अनुमति।
स्वेटर सप्लाई घपले मामले में FIR दर्ज। स्वेटर सप्लाई करने वाली फर्म और मालिकान पर मुकदमा दर्ज। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर सप्लाई होने थे। 1,86,040 की जगह 44,649 स्वेटर ही बांटे गए। लखनऊ में 1900 प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों में 1,86,040 मुफ्त स्वेटर बांटे जाने थे। समय पर काम न होने और फर्जी दस्तावेज लगा कर टेंडर हासिल करने वाली फर्म पर मुकदमा । BSA लखनऊ डॉ. अमरकांत सिंह की तरफ से वजीरगंज कोतवली में FIR दर्ज हुई। कानपुर की मेमर्स एनएन इंडस्ट्रीज और मालिक अशोक कुमार सुरेखा पर FIR दर्ज।
रोजगार मांग को लेकर सपा की साइकिल यात्रा आज। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन केअवसर पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकालेगी।काकोरी के शहीद स्थल से जेनेश्वर मिश्र पार्क तक सपा की साइकिल यात्रा। बढ़ती बेरोजगारी, महंगी शिक्षा को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी साइकिल यात्रा। भारी संख्या में समाजवादी साइकिल यात्रा में शामिल होंगे कार्यकर्ता।
रायबरेली: सरसों के खेत में किसान का खून से लतपत शव मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण व विधिक कार्यवाही की। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया। लालगंज थाना क्षेत्र के झबर हरदो पट्टी का है मामला।
लखनऊ: 23 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, 24 घंटे चाक-चौबंद। युवा महोत्सव की सुरक्षा में 2 एडिशनल एसपी, 17 सीओ, 13 प्रभारी इंस्पेक्टर,33 इंस्पेक्टर, 295 सब इंस्पेक्टर,
9 महिला सब इंस्पेक्टर, 158 हेड कांस्टेबल, 1076 कांस्टेबल, 210 महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अंतिम संस्कार हेतु दिए जाने वाले अनुदान में सरकार ने वृद्धि किये जाने के निर्देश जारी किए हैं। दाह संस्कार हेतु दिए जाने वाले शासकीय अनुदान 5000 की धनराशि बढ़ाकर 12000 की गई।
लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस नेता घड़ियाली आंसू बहाते हैं, प्रियंका गांधी के राजस्थान के कोटा ना जाने पर साधा निशाना।
आगरा में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह थाना खंदौली नाऊ की सराय का मामला है।
बड़कोट में राड़ी क्षेत्र में बर्फ के बीच भटके सात छात्रों में एक की मौत हो गई। कल बड़कोट से उत्तरकाशी को निकले थे सभी 7 छात्र। बर्फ से सड़क बन्द के चलते पैदल ही निकल पड़े थे सातों छात्र।
लखनऊ में बीबीए छात्रा ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर खुद को मारी गोली, गोमती नगर के यमुना अपार्टमेंट की घटना, बीबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी शुभांगी सिंह।

योगी आदित्यनाथ नागरिक संशोधन विधेयक पर देशभर में सभाएं करने जा रहे हैं। आज 11 जनवरी को वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहेंगे तो 14 को मकर सक्रांति के दिन बिहार के गया में लोगों को सीएए के बारे में समझाएंगे। 18 जनवरी को काशी 19 को गोरखपुर 20 को लखनऊ 21 को कानपुर 22 को मेरठ और 23 को आगरा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कन्नौज के छिबरामऊ हाईवे पर डबल डेकर ट्रक और बस में हुई आमने-सामने भिड़ंत, हादसे के दौरान बस में लगी आग से कई लोगों के मरने की सूचना। बस में कुल 42 सवारियां थी सवार, अब तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

निर्भया गैंग रेप मामले में एनजीओ 'परी' ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा, एनजीओ ने दोषियों को फांसी का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग की।
बुलंदशहर: अरनियां थाना क्षेत्र के खरियावली गांव के पास 2 बदमाशों ने किसान से 50 हजार रुपये लूटे।
प्रतापगढ़: दहिलामऊ इलाके में बेखौफ कार सवार बदमाशों ने 10वीं की छात्रा को अगवा किया, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।
जालौन: शीतलहर के चलते जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के दिए आदेश। 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालय 11 जनवरी तक बंद रहेंगे।
अमरोहा: योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का अखिलेश यादव पर निशाना, सपा अध्यक्ष को दी छपाक फिल्म देखने की नसीहत।
हमीरपुर - जिला कचहरी परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था कर लिया जायजा । पुलिस अधीक्षक ने कहा किसी भी संदिग्ध को देखे जाने पर तुरंत यूपी 112 नंबर डायल करें ।
गौतमबुद्ध नगर में हुए गौरव हत्याकांड में गौरव के परिजनों से ए डीएम प्रशासन दिवाकर सिंह मिलने पहुंचे। उनके साथ आईजी आलोक कुमार मेरठ रेंज, मेरठ मंडल कमिश्नर अनिता मेश्राम भी गौरव के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।
कानपुर: छपाक मूवी को लेकर सिनेमा घरों में भारी फोर्स तैनात।
लगातार छपाक को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए तैनात की गई फोर्स।
खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बता कर गोवा के सरकारी गेस्ट हाउस में रहने वाला शख्स गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज पेश करके खुद को उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्री बताया था। आरोपी सुनील सिंह को गोवा सीएम प्रमोद सावंत के दखल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आगराः खेतों में सदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, ग्रामीणो ने ठंड से ठिठुरने से मौत के कारण की बताई आशंका। रात्रि में फसल की आवारा मवेशियों से रखवाली के लिए गया था किसान।
प्रियंका गांधी आज आएंगी वाराणसी, 11 बजे गुलेरिया कोठी में बीएचयू के छात्रों और एनआरसी मामले में बंद लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम। बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन कर सकती हैं प्रियंका।
माघ मेले में पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व आज, गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर उमड़ा आस्था का सैलाब। प्रयागराज मेले में 5 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए 6 स्नान घाट। पूरे मेले की 200 सीसी टीवी कैमरों से हो रही निगरानी।
हमीरपुर - ग्राम प्रधान पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ और अभद्रता करने का आरोप । महिला को थाने से नही मिली राहत। न्याय के लिए पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के ऑफिस पहुँची । पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिए जाँच के आदेश । मामला थाना मझगाँव का मुस्करा खुर्द का ।
रायबरेली: आम के पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव।
गांव के बाहर बाग में लटका मिला शव। शव की नहीं हो पायी शिनाख्त। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज की घटना।
ग्रेनो में बदमाशों के हौसले बुलंद, 24 घंटे के अंदर दिनदहाड़े दूसरी लूट की वारदात सामने आई, बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक से 2 लाख रुपये लूटे, कल भी बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी से लूटे थे 4.5 लाख, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बीटा टू थाना क्षेत्र के कमर्शियल बेल्ट की घटना।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल वाराणसी आएंगी। वे यहां करीब 3 घंटे रहेंगी। शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रियंका एयरपोर्ट पहुंचेगी। भैंसासुर घाट पर रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगी। 11 बजे गुलेरिया कोठी गुलेरिया घाट और राम घाट जाएंगी। 11.30 बीएचयू के छात्रों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम। 1 बजे वाराणसी से होंगी रवाना।
नोएडा सेक्टर 24 स्थित ESI अस्पताल में भीषण आग लगी । दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटीं। आग लगने का कारण सही रूप से स्पष्ट नहीं। किसी की जनहानि की सूचना नहीं । थाना सेक्टर 24 की घटना ।
मेरठ 20 दिसंबर को हुई हिंसा में ईनामी दंगाई फैसल ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली । दंगे में गोली चलाते वीडियो पुलिस ने सार्वजनिक किया था। वहीं, लिसाड़ीगेट और नौचंदी पुलिस ने देर रात तीन दंगाइयों को गिरफ्तार किया । पुलिस की दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दविश जारी।
मेरठ: हाईवे पर उत्तराखंड की बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, बस चालक बस छोड़कर मौके से हुआ फरार। मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की घटना।
बरेली: देश के जाने-माने कवि व गीतकार किशन सरोज का निधन, कवि किशन सरोज लंबे समय से चल रहे थे बीमार।
प्रयागराज: डीएम का आदेश, अत्यधिक ठंड के चलते पांचवीं तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12वीं तक केस्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे।
नोएडा: एसटीएफ की टीम ने 50-50 हजार के दो इनामी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, लूट का सामान और कैश बरामद।
UP TET प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 91.1 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए, प्राइमरी स्तर 10,83,016 में से 9,86,748 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।
लखनऊ: अत्यधिक ठंड व तेज शीतलहर के चलते जिले के प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय दिनांक 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।
फतेहपुर: दर कोतवाली के NH2 नौवा बाग के पास तेज रफ्तार टैंकर ने मां-बेटी को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वाराणसी: 10 जनवरी को वाराणसी का दौरा करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी।
बांदा: तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख मोड़ के पास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक क्विंटल गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार।
आगरा में NH-2 पर दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। यहां कुबेरपुर चौराहे पर महिला ऑटो का इंतजार कर रही थी, इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

आगरा के थाना बाह में गाय भगाने को लेकर किसान आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। फिलहाल, घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक खेत में गाय घुसने को लेकर विवाद हुआ था।
भारत बंद के चलते उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, कई जगहों पर काम प्रभावित
वाराणसी में यूपी टीईटी की परीक्षा के दौरान कंदवा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। दरअसल, नेशनल इंस्टिटीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि जब ऑनलाइन फॉर्म जमा हो गए तो परीक्षा क्यों नहीं दी जा सकती।
पुलिस ने नकली शैम्पू बनाने का किया भंडाफोड़, 2 लोग हुए गिरफ्तार, नामी कंपनियों के नकली शैम्पू करते थे मार्केट में सप्लाई। नकली शैम्पू, ब्रांडों की पैकेजिंग सहित लाखों का माल बरामद।
मेरठ में रात भर हुई रुक रुक कर बारिश। अभी भी हल्की बूंदा बांदी जारी।
सिद्धार्थनगर: भीषण ठंड के चलते जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 8 जनवरी से सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे।
यूपी एसटीएफ की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज लगाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।
आगरा: फतेहाबाद कस्बे के मोहल्ला पठान में मकान पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, दो गुटों के बीच हमला, कई लोग घायल।
गाजियाबाद: थाना विजयनगर इलाके के एक घर में लगी आग, आग में झुलसने के कारण तीन लोग घायल।
जालौन: आटा थाना क्षेत्र के परासन गांव में अज्ञात कारणों के चलते महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाई।
पीलीभीत: कल दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचेंगे वरुण गांधी, वरुण पूरनपुर तहसील सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जन सभा को सम्बोधित कर सुनेंगे जनसमस्याएं।
ईस्टर्न पेरिफेरल टोल प्लाजा पर भाजपा विधायक अनिता लोधी ने ड्राइवर द्वारा टोलकर्मी से मारपीट के मामले पर दी सफाई. विधायक का दावा- टोल देने को लेकर नहीं हुआ था कोई विवाद।
सीतापुर: थाना अटरिया इलाके के टिटौली मोड़ पर नैनो कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत।
प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली के खेमकारी गांव में घर की दीवार ढहने से महिला की मौके पर मौत, बारिश के कारण घर का आधा हिस्सा ढहा।
आगरा: पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर चोर, शमसाबाद से एक माह पूर्व कैंटर गाड़ी को किया था चोरी।
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन पर समाजवादी छात्र सभा के छात्रो का हंगामा, गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाने की कोशिश।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को आएंगे लखनऊ, 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन।
लखनऊ: फर्जी चेक से लखनऊ विश्वविद्यालय की रकम निकालने वाले दो और जालसाज गिरफ्तार, 14 फर्जी चेक से निकाले थे करोड़ों रुपये।
झाँसी: बेखौफ दबंगो ने युवक की सरेआम की पिटाई। बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल। लात घूंसे चलाते रहे दबंग किसी ने युवक को नहीं बचाया। पुलिस पूरे मामले से बनी अनजान दबंग पुलिस की पहुंच से दूर। नाबाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ की घटना।
आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए आधा दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। राज्य सरकार वेतन समिति 2016 की सिफारिशों के अनुसार, कर्मचारियों के नियत यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लग सकती है। कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र के अंदर की जाने वाली यात्राओं के लिए नियत यात्रा भत्ता मिलता है। वेतन समिति ने इसे तीन गुना करने की सिफारिश की थी। कैबिनेट इस पर अंतिम निर्णय लेगी।
जेएनयू में रविवार को हुई मारपीट के मामले की ज़िम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली । दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि छात्रों की पिटाई करने वाले उनके कार्यकर्ता थे। गाजियाबाद में वीडियो जारी करके ली जिम्मेदारी।
लखनऊ: खनन घोटाले में फंसे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बाद अब उनके बेटों पर ईडी का शिकंजा। प्रवर्तन निदेशालय ने गायत्री के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए तलब किया। गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति और अनिल प्रजापति को ईडी ने साथ 7-8 जनवरी को बुलाया। इससे पहले भी ईडी गायत्री के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज चुकी है। अब नहीं पहुंचे तो ईडी जांच में सहयोग न करने की कानूनी कार्रवाई कर सकती है। खनन की काली कमाई को सफेद करने के लिए फर्जी कंपनियां बनाकर हुए खेल पर पूछताछ । गायत्री के परिवार वालों के नाम पर मिली दर्जनों बोगस कंपनियां। फर्जी मिली कंपनियों में गायत्री कनेक्शन के बाद अब बेटों से पूछेगी निवेश का जरिया।
लखीमपुर खीरी- खेत जा रहे ग्रामीण को सांड ने पटककर मार डाला, कई माह पहले भी इस सांड ने दो लोगों को पटक कर मार डाला था, थाना पसगवां इलाके के रामदास गांव की घटना।
गाजियाबाद: थाना विजय नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश बंटी त्यागी को किया गिरफ्तार।
वाराणसी: सिगरा इलाके में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में महिला हैंडबॉल प्लेयर के साथ छेड़खानी, पुलिस ने चार आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया।
प्रयागराज: घूरपुर थाना इलाके में इरादतगंज फ्लाईओवर पर लोडर गाड़ी में भीषण आग लगी, गाड़ी में एक दर्जन से ज्यादा बाईक थी।
बुलंदशहर: थाना खुर्जा इलाके में पकड़ा गया फर्जी आईएएस, फर्जी आईएएस खुद को हरिद्वार का डीएम बता रहा था।
श्रावस्ती: हरदतनगर गिरन्ट में बाघ ने जंगल में लकड़ी बीनने गए युवकों पर किया हमला।
जालौन: नदीगांव पुलिस और एसओजी टीम को मिली सफलता, तीन शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, 30 पेटी अवैध शराब समेत एक गाड़ी बरामद।
उन्नाव: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मीन नगर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत, अन्य घायल।
पीलीभीत : संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला युवती का शव। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना थाना बीसलपुर क्षेत्र के जोगीठेर का मामला
फर्रुखाबाद: अधिवक्ताओं के घर छापेमारी के विरोध में हड़ताल, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पी. टी.ओ ने अधिवक्ताओ के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अधिवक्ताओं के घर की छापेमारी। जिला वार एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा दर्ज मुकदमा वापस न होने तक अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर।
एएमयू में आज छात्रों द्वारा सी ए ए के विरोध में प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, एएमयू के बाहर भारी मात्रा में फोर्स तैनात, आरएएफ पीएसी और कई थानों का फोर्स को कैंपस के बाहर सर्किल पर लगाया। दोपहर 3:00 बजे करीब प्रस्तावित है तिरंगा यात्रा। सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि छात्रों ने जो आज तिरंगा यात्रा का एलान किया है उसके मद्देनजर एएमयू के बाहर फोर्स बढ़ा दी गई है एक कंपनी आरएएफ के साथ-साथ अन्य पुलिस बल यहां पर तैनात किया गया है ।
बाराबंकी: कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के छंन्दरौली मोड़ पर 20 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। सराय पांडे गांव के निवासी सत्रोहन को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर एस आई जब्बार अहमद व श्री चंद्र ने गिरफ्तार किया। थाना लोनी कटरा के छंन्दरौली मोड़ का मामला।
बिजनौर-नरभक्षी गुलदार की दहशत का मामला। नरभक्षी गुलदार पांच लोगों को अपना निवाला बना चुका है। वन विभाग नरभक्षी गुलदार को पकड़ने में जुटा। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरों में पशुओं को बांधा। थाना मंण्डवार के बाकरपुर इलाके का मामला।
मथुरा: बीजेपी महानगर अध्यक्ष की विनोद अग्रवाल के गार्ड को मारते  तस्वीर सीसीटीवी में कैद। गाली गलौज और मारपीट के बाद गार्ड ने भी महानगर अध्यक्ष पर हाथ छोड़ दिया। दोनों ओर से हुई मारपीट को देख लोगों को बचाव में आना पड़ा।
इमरजेंसी में 20 से 25 लोगों के होने के चलते गार्ड ने अस्पताल के अंदर जाने से रोका था । दरअसल, महानगर अध्यक्ष का धेवता वंश अग्रवाल नीरा राडिया के अस्पताल नयति में भर्ती है।
पूर्व में भी महानगर अध्यक्ष का दारोगा प्रबल प्रताप को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हुआ था । वहीं, विनोद अग्रवाल प्रदेश के कद्दावर नेता के रिश्तेदार बताये जाते है। मामले की दोनों ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है। बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने फेसबुक पर पोस्ट डाल मामले की सफाई दी। बीजेपी के अन्य नेता मामले में सफाई देने से बचते नजर आ रहे हैं। 
यूपी: बुलंदशहर में फोन कर किशोरी को परेशान करने की शिकायत करने पर दबंगों ने किशोरी को घर से खींच सरेआम पीटा। किशोरी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव सबदलपुर का मामला।
वाराणसी: जिलाधिकारी ने शीतलहर और कोहरे के कारण इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिए। 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल।
बाराबंकी: इनोवा कार सवार बदमाशों ने हरियाणा के वैद्य राममेहर शर्मा की गोली मारकर हत्या की। वैद्य के साथी प्रेम शमा की भी हत्या।
हमीरपुर: थाना सुमेरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 25 किलो गांजा बरामद।
लखनऊ: नागरिक संशोधन कानून के विरोध-प्रदर्शन के दौरान में मारे गए मोहम्मद वकील के घर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। अखिलेश ने कहा कि सरकार हिंसा में मारे गए लोगों से मिलने भी नहीं देना चाहती है। पुलिस की गोली का शिकार हुए लोगों की सरकार को मदद करनी चाहिए।
बलरामपुर: उतरौला कोतवाली के बजाज चीनी मिल के पास ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक ने चाचा-भतीजे को रौंदा। दोनों की मौके पर मौत।
झांसी: लहचूरा थाना क्षेत्र के मारकुआ गांव में करंट लगने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत
बुलंदशहर: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बोला विपक्षी पार्टियों पर हमला, कहा- राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान से विपक्षी दलों में बौखलाहट है। विपक्षी दल जनता में अफवाह फैला रहे हैं।
अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ लखनऊ पहुंची, एसिड अटैक पीड़ितों से करेंगे मुलाकात।
प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवाइत में एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या, कलंदरपुर पुलिस चौकी के साथ ही सीओ सोरांव मौके पर मौजूद।
कानपुर: एसटीएफ की कानपुर यूनिट को मिली बड़ी सफलता, नजीराबाद थाना क्षेत्र से 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार।
कानपुर: आज कानपुर पहुंचेगे मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम जनजागरण कार्यक्रम में होंगे शामिल।
अमरोहा: थाना रजबपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर पैदल चल रहे हेड कांस्टेबल को तेज बाइक सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कानपुर: नौबस्ता के गल्ला मंडी में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, ऑटो समेत बाइक सवारों व पैदल चल रहे राहगीरों को मारी टक्कर। हादसे में तीन घायल
रुड़की: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुँचे रुड़की। कहा - राम मंदिर तो बन जायेगा लेकिन रामराज्य कब बनेगा।कहा- देश में मंहगाई चरम पर, रोजगार नहीं दे पा रही सरकार। कहा - बंग्लादेशीओं को भगाओं और हिंदुओं को बचाने के लिए जाऊँगा असम।
जालौन की जनता को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नहीं लगाने होंगे कानपुर और लखनऊ के चक्कर। भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने लोकसभा में केंद्र सरकार से उरई में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की थी मांग। केंद्र सरकार से उरई में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की दी मंजूरी।
जनता में खुशी की लहर।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह अचानक मुजफ्फरनगर पहुंचीं हैं। प्रियंका गांधी सीधे मौलाना असद के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने पीड़ित लोगों से बात की। बताया जा रहा है प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेता इमरान मसूद और पूर्व विधायक पंकज मलिक भी है। बता दें कि प्रियंका गांधी का काफिला नहर की पटरी से होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचा हैं। कांग्रेसियों के अनुसार प्रियंका गांधी उपद्रव में मारे गए मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगी। यह भी बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वापस लौटते वक्त मेरठ होते हुए जाएंगी।
शामली ब्रेकिंग: रेत से भरे ओवरलोड डंपर ने महिला को कुचला,
मंदिर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी महिला, डम्फर के नीचे कुचले जाने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत, घटना के बाद डम्फर चालक डम्फर लेकर हुआ फरार, आए दिन सड़क पर सरपट दौड़ रहे हैं रेत से भरे ओवरलोड डंपर, पुलिस और प्रशासन ओवरलोड डंपर पर लगाम लगाने में नाकाम, महिला की मौत के बाद पुलिस मौके पर जांच में जुटी, भवन थाना क्षेत्र के नोजल रोड का मामला।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने जो बयान दिया है वह बताएं कि किस तरीके से वह सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को पेंशन देंगे। अखिलेश यादव ने अभी तक तो ऐसा बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदर्शन के दौरान मौतें हुई हैं, इसलिए तमाम सारी पार्टियों को एक साथ खड़े होकर इस संविधान विरोधी और देश के विभाजन कारी बिल का विरोध करना चाहिए।

आगरा- उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा कल आगरा में रहेंगे। वे 12.00 बजे आगरा पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में उच्च और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। सम्पर्क अभियान और गोष्ठी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। रविवार शाम 4.10 बजे लखनऊ वापसी करेंगे।
आगरा- उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा कल आगरा में रहेंगे। वे 12.00 बजे आगरा पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में उच्च और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। सम्पर्क अभियान और गोष्ठी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। रविवार शाम 4.10 बजे लखनऊ वापसी करेंगे।
वाराणसी में विश्व हिंदू सेना की तरफ से प्रियंका गांधी के खिलाफ पोस्टर जारी करके उनसे सवाल पूछा गया है कि कोटा में बच्चों की मौत पर वह चुप क्यों हैं। केवल जामिया के प्रश्न पर प्रियंका गांधी क्यों बोलती हैं।
कानपुर: किदवईनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, साथी फरार।चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद।
कानपुर ब्रेकिंग: चौबेपुर क्षेत्र के भगवंत पुर गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। 4 वर्ष पूर्व महिला की हुई थी शादी। मायके वालों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
लखनऊ: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। अश्लील वीडियो वायरल होने पर एसएसपी नोएडा वैभव कृष्णा हटाए जा रहे। वैभव कृष्ण को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया जा रहा है। कलानिधि नैथानी और अजय साहनी में एक बनेगा एसएसपी नोएडा। लखनऊ में भी नए एसएसपी की तलाश शुरू
रायबरेली: जुमे की नवाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।
शहर की सभी प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस की कड़ी निगरानी।
अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व सीओ, गोपीनाथ सोनी सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह शहर कोतवाल अतुल सिंह सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद।
नोएडा के सेक्टर 75 अपैक्स एथेना सोसाइटी में लगी भीषण आग, सोसायटी के 14वी मंजिल B 1402 में लगी भीषण आग, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, घर के अंदर सो रहे लोगों को पड़ोसियों ने बाहर निकाला, सोसायटी के अंदर फायर फाइटर सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं। लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई, उसके बाद फायर विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। नोएडा के थाना 49 इलाके की घटना।
फ़तेहपुर- 9 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने किया रेप, बच्ची अपने ननिहाल में रहकर पढ़ रही थी, आरोपी युवक बच्ची को फुसलाकर एक नलकूप के पास ले गया था, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, जाफरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव की घटना ।
शामली में 4 सदस्य परिवार की निर्मम हत्या का मामला, पुलिस ने हत्यारे हिमांशु की माननीय न्यायालय से 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की लगाई अर्जी, हत्यारे द्वारा किये गए नरसंहार की गहनता से जाँच पड़ताल के लिए माँगी गयी 5 दिन की पुलिस रिमांड, हत्यारे हिमांशु की आज होनी है कैराना कोर्ट में पेशी, पुलिस की अर्जी पर विचार कर सकता है न्यायालय, पुलिस की अर्जी पर अगर पुलिस कस्टडी रिमांड मिली तो हो सकते है कई चौकाने वाले खुलासे, बीते 31 दिसंबर को थाना आदर्शमण्डी क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में हुई थी भजन गायक अजय पाठक और उनके परिवार की निर्मम हत्या।
बुलंदशहर - शराब के नशे में चाचा ने की भतीजे की चाकू गोदकर व सिर पर डंडा मारकर हत्या। अपने ही घर में दोनों शराब पी रहे थे। मामूली कहासुनी के बाद चाचा ने आपा खोते हुए भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी चाचा को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली नगर क्षेत्र के साठा इलाके की घटना।
आगरा : चलती ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी, सादी ड्रेस में RPF के जवान ने की छेड़खानी, आरोपी RPF के जवान के खिलाफ केस दर्ज,पटना से अजमेर जा रही थी छात्रा, जियारत एक्सप्रेस ट्रेन में हुई छेड़खानी की वारदात, जीआरपी फोर्ट स्टेशन पर दर्ज हुआ केस
लखनऊ: एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण के कथित वीडियो वायरल होने का मामला। पूरे मामले का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान। आईजी रेंज मेरठ आलोक सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी गई। पूरे मामले पर आईजी रेंज देंगे रिपोर्ट तब कार्रवाई होगी ।
एसएसपी नोएडा के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट पर भी मुख्यमंत्री ने पूछा कौन सी रिपोर्ट? कैसे रिपोर्ट?
सीएम योगी ने मांगी सीएम कार्यालय से एसएसपी नोएडा के द्वारा भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट। एसएसपी नोएडा ने मुख्यमंत्री को भेजी अपनी रिपोर्ट में आईपीएस अफसरों पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाए थे । वायरल हुए अश्लील वीडियो के पीछे वैभव कृष्ण ने ऐसे ही अफसरों को बताया मुख्य साजिशकर्ता।
मेरठ: शराब माफिया के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पर महिलाओं का प्रदर्शन। इलाके में खुलेआम शराब माफिया बेचता है शराब। विरोध करने पर इलाके के लोगों से मारपीट कर देता है धमकी।
शराब माफिया से परेशान इलाके के लोगों का प्रदर्शन। थाना टीपी नगर इलाके में बिकती है अवैध शराब।
बुलंदशहर: बेकाबू कार ने टेम्पो में मारी ज़ोरदार टक्कर, टेम्पो में सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, तीन लोग घायल।
घटनास्थल पर पहुँची ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती। कार सवार को पुलिस ने पकड़ा। बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के NH91 अगवाल फ्लाईओवर की घटना।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा पीएफआई की संपूर्ण जांच होगी और देखा जाएगा किस ने किस तरीके की गतिविधियां की है, यह जो तमाम संगठन है रूप बदल बदल के देश को तोड़ने का काम करते हैं। आरोप लग रहे हैं कि पीएफआई सिमी का ही बदला हुआ संगठन है। इसकी भी जांच हो रही है और बख्शा नहीं जाएगा दोषियों को। सीएए के प्रदर्शन के मद्देनजर मुजफ्फरनगर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें आप सबूत के अभाव में छोड़ा गया है, इस पर नकवी ने कहा कोई भी ऐसे व्यक्ति को सजा नहीं होनी चाहिए जिसने दोष नहीं किया है और अदालत ने उन्हें छोड़ा है तो उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। मायावती के ट्वीट पर नकवी ने कहा प्रियंका गांधी को एसी कमरों से बाहर निकलना चाहिए तभी उन्हें जनता की जनता से जुड़े हुए लोगों की सच्चाई का पता चलेगा। एसी कमरों में बैठकर ट्वीट कर देने से कुछ नहीं होता है प्रियंका को अब बाहर निकलना चाहिए।
मेरठ ब्रेकिंग : मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया जो पशुओं को जहरीला इंजेक्शन देकर पहले मार देते और फिर उन्हें चोरी कर उनकी खाल को महंगे दामो में बेचते थे। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का मामला।
हमीरपुर - ठंड का कहर लगातार जारी । ठंड की चपेट में आकर युवती की हुई मौत । अचानक सीने में दर्द होने के चलते हुई मौत । मामला थाना कुरारा के बेरी गांव का ।
हमीरपुर - सर्दी से बचाव के लिए अलाव ताप रही विधवा महिला से गांव के दबंगों ने की छेड़छाड़ । पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर । पुलिस मामले की जांच में जुटी । मामला थाना कुरारा के बेरी गांव का ।
प्रयागराज: सपा के पूर्व विधयाक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर कोर्ट की अवहेलना मामले को लेकर धूमनगंज थाने में पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। राजू पाल हत्याकांड के आरोप समेत पांच मामलों में फरार चल रहे पूर्व विधायक अशरफ पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनाम का शासन को प्रस्ताव भेजा है। खालिद अजीम उर्फ अशरफ लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने पहले ही उनपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद का छोटा भाई है फरार विधायक अशरफ।
लखनऊ विवि में नो योर स्टूडेंट (KYS) सिस्टम से पेपर लेस एडमिशन प्रोसेस को बढ़ाया जायेगा।पोर्टल पर स्टूडेंट्स की अटेंडेंस नज़र आएगी। विदेशी और अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स के दाखिले को बढ़ावा देने के प्रयास होंगे।
मिर्जापुर: पुलिस ने 11 लाख की कीमत की 110 ग्राम हेरोइन बरामद की। हेरोइन के साथ चार आरोपी भी गिरफ्तार।
देहरादून: सचिवालय के अनुभाग अधिकारी के पैसों के लेनदेन के मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार का बड़ा ब्यान। उन्होंने मामले में जांच की बात कही है।
अम्बेडकरनगर: हंसवर थाना क्षेत्र में हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार वाहन ने डायल 100 में तैनात सिपाही को टक्कर मारी, सिपाही की मौत।
ग्रेटर नोएडा: रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य तुषार को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया, गैंगस्टर एक्ट के बाद तुषार फरार चल रहा था। आरोप है कि तुषार रणदीप भाटी गैंग को आर्थिक मदद करता था।
मुजफ्फरनगर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, दो घायल
गोरखपुर से लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता रवि किशन के पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला का देर रात निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक।
हमीरपुर: एन एच 34 पर ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर। हादसे में दो लोगों की मौत
मथुरा: एक्सप्रेस-वे पर एक कार में तीन लाश मिलने से सनसनी, मृतकों का नाम नेहा अग्रवाल, नीरज अग्रवाल व बेटी धन्या अग्रवाल। शरीर पर गोली लगने के निशान।
फिरोजाबाद: थाना जसराना क्षेत्र बझेरा में झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग कुंवर प्रसाद की मौत, ठंड की वजह से आग जलाकर सो रहे थे।
मेरठ में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने 1 और 2 जनवरी को कक्षा 1 से लेकर 8 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के लिए समय मे बदलाव किया है। 9 से 12 के लिए स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे।
आगरा: अछनेरा क्षेत्र के किरावली में सरेआम मेडिकल दुकान में लूट की कोशिश, कार सवार बदमाशों ने मिठाई की दुकान में भी लूट की कोशिश की।
महोबा: शीत लहर के चलते 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 2 जनवरी तक रहेंगे बंद। जिलाधिकारी अवधेश तिवारी ने जारी किए दिशा निर्देश।
देहरादून: सचिवालय कार्यालय में न्याय विभाग के निजी सचिव संजय कुमार के ऑफिस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
लखीमपुर खीरी: नवनिर्माण बिल्डिंग का लेंटर खोलते समय गिरा हादसा, 6 मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के खैरानी गांव के पास हाईवे पर रोडवेज बस व ट्रक की भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल।
हमीरपुर: कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी टीचर को थाना सुमेरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना सुमेरपुर इलाके में तीन दिन पहले कोचिंग सेंटर में छात्रा को अकेला पाकर टीचर ने थी छेड़छाड़।
उन्नाव: तिकोनिया पार्क के पास ठंड से युवक की मौत, पार्क के पास पड़ा मिला युवक का शव।
पीलीभीत में शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम समन्वयक पद का फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर की एक लाख की ठगी की गई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कानपुर: घाटमपुर थाना के पतारा चौकी इलाके में अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
पीलीभीत: बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत सहित 56 लोगो पर डकैती का केस दर्ज। विधायक सहित 16 नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 395, 397 के तहत मुकदमा दर्ज।
अयोध्या: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बयान, कहा-
प्रियंका गांधी हर समय भगवा को ही टारगेट करती हैं। पुलिस के ऊपर हुई बर्बरता की गई, गाड़ियां भी फूंकी गई। प्रियंका गांधी मुसलमानों को देशद्रोही बनाने का प्रयास कर रही हैं।
आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के सब्जी मंडी जगनेर मार्ग पर आर्मी ट्रक की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम।
प्रयागराज: असलहों की तस्करी करने वाले गैंग के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक पिस्टल और आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए।
सीआरपीएफ ने कहा कि प्रियंका गांधी ने पहली बार सुरक्षा नहीं तोड़ी है। इससे पहले भी उन्होंने सुरक्षा को तोड़ा है। प्रियंका को अवगत कराया गया है कि वह सुरक्षा ना तोड़े।
कौशांबी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के दोनों पैर में लगी गोली। कैश वैन लूटने आए बदमाशों से हुई मुठभेड़।
गृह मंत्री अमित शाह का चित्रकूट दौरा हुआ रद्द, खराब मौसम की वजह से अमित शाह का विमान उड़ान नहीं भर सका।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का बयान, CAA विरोध प्रदर्शन में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के दनकौर में हुए हादसे पर गहरा शोक जताया। सीएम ने अधिकारियों को जरूरी प्रबंध करने के आदेश दिए।
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर में दर्दनाक हादसा, एक घर में आग लगने के कारण पांच की मौत।
हिंदी संस्थान के सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह में बोले सीएम योगी, आप सब साहित्यकारों की साहित्य साधना अमूल्य है।
आप इस पुरस्कार के मोहताज नहीं, लेकिन दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। साहित्य समाज की दिशा तय करता करता है।
हिंदी संस्थान के सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह में बोले सीएम योगी, आप सब साहित्यकारों की साहित्य साधना अमूल्य है।
आप इस पुरस्कार के मोहताज नहीं, लेकिन दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। साहित्य समाज की दिशा तय करता करता है।
ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 लोग घायल। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के 11 लोग सवार थे। सभी लोग संभल से दिल्ली जा रहे थे। कोहरे के कारण कार नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। दनकौर थाना क्षेत्र के खेरली नहर में गिरी कार।
आगरा: शीतलहर के चलते प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ाईं, 12वीं तक स्कूल अब 31 दिसम्बर तक बन्द रहेंगे। 1 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

पीलीभीत : घरेलू क्लेश के चलते युवक ने फांसी पर लटक कर की आत्महत्या। बीती रात पत्नी से आर्थिक तंगी को लेकर हुआ था विवाद। सुबह घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव।
युवक का फांसी पर लटकता शव देख इलाके में सनसनी। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर PM के लिए भेजा।घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र के आमखेड़ा लखनऊ का मामला
लखनऊ हिंसा में मारे गए मोहम्मद वकील के परिजनों से मुलाकात करने गया कांग्रेस का डेलिगेशन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद, लखनऊ से चुनाव लड़े प्रमोद कृष्णन, जफर अली नकवी और जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान। परिवार से मिल के आने के बाद डेलिगेशन प्रियंका से बताएगा परिवार के हालात।
सहारनपुर ब्रेकिंग : इंस्पेक्टर की रिवाल्वर से चली गोली से सिपाही घायल हुआ। घायल सिपाही को आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल सिपाही का नाम राहुल सिंह बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर अपने हमराह राहुल को दी थी, जिससे अचानक ही गोली चल जाने से राहुल घायल हो गया। इंस्पेक्टर सैय्यद हिसामुद्दीन को एनआरसी के विरोध को देखते हुए बेहट में तैनात किया गया था। थाना बेहट इलाके की घटना।
लखनऊ: प्रियंका गांधी से बदसलूकी पर बोले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी। उत्तर प्रदेश पुलिस के चंद अफसर बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। हम रिटायर्ड आईपीएस की बीमार पत्नी को देखने जा रहे थे। धारा 144 का उल्लंघन ना हो इसलिए चंद लोगों के साथ जा रहे थे। तब भी लखनऊ पुलिस ने प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी की। मैं खुद पूरी घटना का चश्मदीद हूं। एसएसपी लखनऊ बंद कमरे में रिपोर्ट कैसे दे सकते हैं।
जालौन: हारजीत की बाजी लगाते पुलिस ने तीन जुआड़ी को गिरफ्तार किया। जुआड़ियों के पास से 3900 रुपये भी बरामद किए। जालौन कोतवाली क्षेत्र का मामला ।
रायबरेली न्यूज:
1- ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान 3 डिग्री सेल्सियस
2- जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात बच्ची का शव
3- आरडीए ने खारिज की अर्जी, नहीं खुलेगा सोमू ढाबे की सील
4- कोहरे में बेकाबू ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता घायल
5-कोहरे ने बिगाड़ा ट्रेनों का संचालन, परेशान हो रहे यात्री
ललितपुर ब्रेकिंग: नहर में कार गिरने से शिक्षिका की मौत हो गई और एक छात्रा पानी में बह गई। करीब 7 घंटे बाद छात्रा का शव बरामद हुआ। जाखलौन क्षेत्र अंतर्गत बन्दरगुड़ा पंप केनाल की घटना।
लखनऊ: CAA के विरोध की हिंसा में 4 मुख्य आरोपियों को क्लीन चिट देने के मामले में Abp गंगा की खबर का असर हुआ है। एबीपी गंगा पर ये खबर चलने के बाद चारों आरोपियों के नाम फिर से वसूली लिस्ट में जुड़ गए हैं। पुलिस ने सदफ जफर, दारापुरी, शोएब और दीपक कबीर का नाम लिस्ट में जोड़ा। बाकी बलवाइयों की तरह इन चारों से भी नुकसान की भरपाई होगी। पुलिस ने पहले संपत्ति कुर्की की लिस्ट से हटा दिया था।

वाराणसी: एसटीएफ की बनारस यूनिट ने ओवरलोड वाहनों से वसूली करने और उसे पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के सरगना समेत पांच व्यक्तियों को वाराणासी - चंदौली मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 2 कार, 1 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन, अवैध वसूली के 24000 रुपये नगद एवं RTO के फर्जी मुहरें, फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध वसूली में उपयोग होने वाले टोकन बरामद किए गए।

প্রেক্ষাপট



नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Uttar Pradesh News Live Blog: उत्तर प्रदेश के गांव, शहर, जिले, कस्बे में क्या कुछ हो रहा है। सूबे की राजधानी लखनऊ से लेकर राज्य के हर शहर व गांव की खबर पढ़ें लाइव। राजनीति से लेकर अपराध जगत तक की हर खबर पर है एबीपी गंगा की नजर।


 





 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.