Kondli Election Final Results: कोंडली विधानसभा सीट पर आप के कुलदीप कुमार चुनावी मुकाबले में बीजेपी के राजकुमार से जीते

कोंडली रिजल्ट LIVE (कोंडली (एससी) विधानसभा चुनाव LIVE अपडेट): कोंडली विधानसभा सीट से आप के कुलदीप कुमार बीजेपी के राजकुमार से आगे चल रहे हैं

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM

প্রেক্ষাপট

कोंडली विधानसभा क्षेत्र में मतदान 8 फरवरी को हुआ था. यहाँ कुल 67.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था जो कि 2015 से 3.16 प्रतिशत अधिक है....More

आप के कुलदीप कुमार आगे
कोंडली (एससी) विधानसभा सीट पर हुई अब तक की मतगणना में आप के कुलदीप कुमार आगे चल रहे हैं, यहाँ पर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार (मोनू) का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार ढिल्लो और कांग्रेस पार्टी के अमरीश गौतम से है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार 24759 वोटों के अंतर से जीते थे.