CM केजरीवाल बोले- CAA+NRC एक अजीब कानून है, लोगों से माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाएगा

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल टाउन हॉल बैठक में आम जनता से जुड़ी हर एक सवाल का जवाब दे रहे हैं. देखें ABP News पर लाइव-

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 04 Jan 2020 05:17 PM
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएए को एनआरसी के लिए ही लाया गया है. देश को इस तरह के कानून की जरूरत नहीं है. महंगाई बढ़ी हुई है. अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है. बेरोजगारी काफी बढ़ी हुई है. प्रधानमंत्री से थोड़ा रह गया, वह कह देते कि एनआरसी नहीं आएगा. दो करोड़ लोग अगर बाहर से आ गए तो कहां से उन्हें सुविधाएं दी जाएगी. पाकिस्तान से अगर हिंदू बताकर जासूस भेज दिया गया तो आप क्या करेंगे?
अरविंद केजरीवाल ने सीएए और एनआरसी को लेकर कहा कि CAA+NRC एक अजीब कानून है. ये कानून कहता है कि तीन देशों से जो आएंगे उन्हें नागरिकता दी जाएगी. फिर एनआरसी कहता है कि सब लोगों को नागरिकता साबित करना होगा. आप क्रोनोलॉजी समझने की कोशिश कीजिए. सभी को कहा जाएगा कि नागरिकता साबित करेंगे. आप कहेंगे कि आधार-पैन है तो वह कहेंगे यह काफी नहीं है, इसको नहीं मानते हैं. आपको कहा जाएगा कि सरकार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र दिखाएं. आपको कहा जाएगा कि आप अपना और अपने माता-पिता का दिखाएं. अगर आपने दिखा दिया तो आपको नागरिकता मिल जाएगी, चाहे आप हिंदू हों या मुसलमान हों. अगर आप अपना और माता पिता का नहीं दिखा पाए तो अगर आप मुसलमान हैं तो आपको भारत छोड़ना होगा और अगर हिंदूं हैं तो आपसे पूछा जाएगा कि आप पाकिस्तान से आएं हैं तो आप अगर हां कहते हैं तो आपको नागरिकता मिल जाएगी. अगर आप कहेंगे कि हम पाकिस्तान से नहीं आए हैं तो आपको भी नागरिकता नहीं मिलेगी. आपको देश छोड़ने के लिए कहा जाएगा. यह गलतफहमी है कि सिर्फ मुसलमानों को देश छोड़ने के लिए कहा जाएगा. इसमें जिन हिंदूओं के पास कागज नहीं हैं उन्हें भी देश छोड़ने के लिए कहा जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल तक लोगों को धोखे में रखा गया. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. हम इसी के माध्यम से लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं. पानी-बिजली और परिवहन फ्री कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाउन हॉल कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली की जनता ने राजनीति बदल दी है. पहले दो दलों के बीच लड़ाई होती थी और पिछली बार हमने 70 में से 67 सीट जीते.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अगले पांच साल में यमुना को साफ करेंगे और हम लोगों के साथ यमुना में डुबकी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी काफी काम हुआ है. अभी काफी काम किया जाना बाकी है. प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना है, परिवहन में सुधार किया जाना है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाउन हॉल कार्यक्रम में कहा कि विपक्षी गंदी राजनीति करती है, हम गंदी राजनीति नहीं काम करने वाले हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए. सीसीटीवी लगवा रहे हैं, डीटीसी बस में मार्शल तैनात किए हैं. महिलाओं के लिए किराया फ्री है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों का पैसा लोगों को लौटा रहे हैं. हमने दवाई से लेकर टेस्ट तक फ्री किया. दिल्ली में शानदार स्कूल बने. हमने मनमानी करने से रोका.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम हुआ है. बड़े-बड़े लोग प्राइवेट स्कूल से बच्चों को निकालकर सरकारी स्कूल में दाखिला करवा रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज पांचवीं टाउन हॉल बैठक को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए CM केजरीवाल जनता के सवालों का जवाब देते हैं और साथ ही सुझाव मांगते हैं.

প্রেক্ষাপট

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भले नहीं हुआ हो लेकिन सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं और नए-नए चुनावी वायदे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली में जगह-जगह टाउन हॉल कार्यक्रम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के जरिए उनसे सवाल किया जाएगा. आज टाउन हॉल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एबीपी न्यूज़ कर रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.