Mehrauli Election Final Results: महरौली विधानसभा सीट पर आप के नरेश यादव चुनावी मुकाबले में बीजेपी के कुसुम खत्री से जीते
Mehrauli Election Result Live Updates (मेहरौली इलेक्शन रिजल्ट LIVE अपडेट): अब तक हुई मतगणना में आप के नरेश यादव बीजेपी के कुसुम खत्री से निकलते हुए दिख रहे हैं.
महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश यादव ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं और इनके पास कुल संपत्ति 26,81,43,370 रूपये है. नरेश यादव के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के कुसुम खत्री और कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर चौधरी चुनाव मैदान में हैं.
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
महरौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 51वर्षीय कुसुम खत्री को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 17,98,33,240 रूपये है. कुसुम खत्री के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर चौधरी और आम आदमी पार्टी के नरेश यादव चुनाव मैदान में हैं.
मेहरौली विधानसभा सीट पर आप के नरेश यादव जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के नरेश यादव ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के कुसुम खत्री और कांग्रेस के एए महेंद्र चौधरी इस दौड़ में पीछे रह गए.
महरौली विधानसभा क्षेत्र से 47वर्षीय नरेश यादव आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के कुसुम खत्री चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 51वर्ष है. कांग्रेस के 35वर्षीय कुसुम खत्री भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
8 फरवरी को हुए मतदान में 56.53 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के नरेश यादव, भारतीय जनता पार्टी के कुसुम खत्री और कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर चौधरी चुनाव मैदान में हैं.
महरौली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 35वर्षीय मोहिंदर चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 1,02,19,542 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर चौधरी के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के कुसुम खत्री और आम आदमी पार्टी के नरेश यादव चुनाव मैदान में हैं.
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 92.12 लाख की वृद्धि हुई है.
यहाँ से आप ने नरेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है जिनकी कुल संपत्ति 26,81,43,370 है, भारतीय जनता पार्टी के कुसुम खत्री की कुल संपत्ति 17,98,33,240 और कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर चौधरी की कुल संपत्ति 1,02,19,542 है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के नरेश यादव ने 16951 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
मेहरौली विधानसभा सीट पर हुई अब तक की मतगणना में आप के नरेश यादव बढ़त बनाये हुए हैं. मेहरौली विधानसभा सीट पर मतदान 8 फरवरी को हुआ था. यहाँ से 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नरेश यादव ने जीत दर्ज की थी
महरौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 51वर्षीय कुसुम खत्री को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 17,98,33,240 रूपये है. कुसुम खत्री के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर चौधरी और आम आदमी पार्टी के नरेश यादव चुनाव मैदान में हैं.
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति 2015 विधानसभा में 7.25 करोड़ थी इस चुनाव में ये आंकड़ा 8.17 करोड़ है.
প্রেক্ষাপট
महरौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान 8 फरवरी को हुआ था. यहाँ कुल 56.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था जो कि 2015 से 6.23 प्रतिशत अधिक है. इस बार इलेक्शन कमिशन ने मतदान के लिए कुल 180 पोलिंग स्टेशन बनाये थे. सुबह 8 बजे से मतगणना के नतीजे आने शुरू हो जायेंगे जिसे आप इस पेज पर भी देख पाएंगे.
महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव को, भारतीय जनता पार्टी ने कुसुम खत्री को और कांग्रेस पार्टी ने मोहिंदर चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के नरेश यादव विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के सरिता चौधरी रहे थे.
विधायक रिपोर्ट कार्ड: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने सातवीं विधानसभा में 13 तारांकित प्रश्न और 18 अतारांकित प्रश्न पूछे. नरेश यादव की अटैंडेंस 90% प्रतिशत रही.<>
एग्जिट पोल के आंकड़ें: ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस 7 से 9 सीट जीत सकती है. बीजेपी के लिए 0 से 2 सीट का आंकलन किया गया है तो वहीं आम आदमी पार्टी 46.1 वोट प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा 7 से 9 सीटें जीत सकती है. महरौली विधानसभा क्षेत्र दक्षिण दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आता है जहाँ के सांसद रमेश बिधूड़ी है.
महरौली विधानसभा सीट का इतिहास:
- दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Brahm Singh Tanwar ने 24396 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के Balram Singh Tanwar रहे थे.
- तीसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Bhram Singh Tanwar ने IND के Balram Tanwar को शिकस्त दी थी यहाँ भारतीय जनता पार्टी को 24996 वोट और IND को 22389 वोट मिले थे.
- 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Balram Tanwar विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Brahm Singh Tanwar रहे थे.
- 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 21740 पाकर विजयी हुए थे.
- 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Parvesh Sahib Singh ने आम आदमी पार्टी के Narinder Singh Sejwal को 4564 वोटों से हराया था.
- 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के नरेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सरिता चौधरी को 16951 वोटों के अंतर से हराया था.
BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसार
पार्टी का नाम | प्रत्याशी का नाम | आयु | एजुकेशन | आपराधिक मामले | कुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार) |
आम आदमी पार्टी | नरेश यादव | 47 | ग्रेजुएट प्रोफेशनल | 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-295A, 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-153A, 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-451 और 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-506 | 26,81,43,370 |
भारतीय जनता पार्टी | कुसुम खत्री | 51 | 12वीं पास | कोई आपराधिक मामला नहीं | 17,98,33,240 |
कांग्रेस पार्टी | मोहिंदर चौधरी | 35 | ग्रेजुएट | आईपीसी सेक्शन-354, आईपीसी सेक्शन-308, आईपीसी सेक्शन-398 और आईपीसी सेक्शन-506 | 1,02,19,542 |
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -