LIVE: हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज, जेपी नड्डा के घर पहुंचे खट्टर, कल ले सकते हैं शपथ- सूत्र

बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आकंड़े से 6 सीटें दूर है. अब बीजेपी को भरोसा है कि निर्दलीयों के सहारे एक बार फिर हरियाणा में सरकार बन जाएगी. बहुमत जुटाने के लिए बीजेपी में जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया है. हरियाणा और महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 25 Oct 2019 02:51 PM
दुष्यंत चौटाला ने आज जेल में पिता अजय चौटाला से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि दुष्यंत जेल में पिता से राय लेने गए थे. आज शाम चार बजे जेजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
हरियाणा में गोपाल कांडा से समर्थन लेने के बाद पहली बार बीजेपी की ओर से बयान आया है. प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भराला ने कहा है कि गोपाल कांडा जनता द्वारा विधायक चुने गए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और अरुण सिंह को हरियाणा में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. दोनों नेता हरियाणा में पर्यवेक्षक के रूप में रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि सीएम मनोहल लाल खट्टर राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. खट्टर के साथ सीतारामन और अरुण सिंह भी मौजूद रहेंगे.
दुष्यंत चौटाला को आज विधायक दल की बैठक में जननायक जनता पार्टी का विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जेपी नड्डा के घर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, खट्टर कल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद खट्टर की बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी. खट्टर ने कहा है कि राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जो भी निर्दलीय बीजेपी के साथ जाएगा, जनता उसे जूतों से मारेगी. हुड्डा ने यह भी कहा कि कई निर्दलीय हमारे संपर्क में हैं. जेजेपी को जो भी फैसला करना है वह जल्दी करे.
हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा है कि हमारे संपर्क में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी हैं, लेकिन समर्थन किस पार्टी को देना है, इसका फैसला पार्टी नेताओं के साथ बैठक में ही किया जाएगा.
महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दोपहर 12 बजे पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में उद्धव ठाकरे पार्टी की आगे की रणनीति पर बैठक करेंगे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के लिए निकल गए हैं. खट्ट दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा में पार्टी प्रभारी अनिल जैन से मुलाकात करेंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री चुनाव नतीजों के बाद पहली बार आज सुबह देखे गए हैं. खबर मिल रही है कि मनोहर लाल खट्टर आज दिल्ली आ रहे हैं, जहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 विधायक चाहिए. लेकिन उसके पास सिर्फ 40 विधायक हैं.इस चुनाव में सात निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. अगर ये सभी बीजेपी के साथ जाने का एलान कर देते हैं तो बीजेपी आसानी से सरकार बनाने का दावा ठोक सकती है.

প্রেক্ষাপট

नई दिल्ली: बीजेपी ने हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. बीजेपी बहुमत के आकंड़े से 6 सीटें दूर है. अब बीजेपी को भरोसा है कि निर्दलीयों के सहारे एक बार फिर हरियाणा में सरकार बन जाएगी.  बहुमत जुटाने के लिए बीजेपी में जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी संसदीय बोर्ड ने दोनों राज्यों में सरकार बनाने से जुड़े फैसलों के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अधिकृत कर दिया है. वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए वैसे नतीजे नहीं आए जैसी पार्टी को उम्मीद थी, अब शिवसेना ने सीएम की कुर्सी पर फिफ्टी-फिफ्टी वाला फॉर्मूला लगाने की बात कर बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है. हरियाणा और महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

हरियाणा-महाराष्ट्र में किसको कितनी सीटें?

बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी 40 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें और अन्य को 9 सीटें मिली हैं. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी 105, शिवसेना 56, कांग्रेस 44 और एनसीपी 54 सीटें जीती है. वहीं अन्य के खातों में 29 सीटें गई हैं.

यह भी पढें-

हरियाणा में गोपाल कांडा बनवाएंगे बीजेपी की सरकार? दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात

Maharashtra Election Result: सीएम पद पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- 50-50 के फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी

हरियाणा: 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी, कांग्रेस 15 से बढ़कर 31 पर पहुंची

हरियाणा: चुनाव से पहले दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले इन 14 धुरंधरों के हिस्से आयी हार

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.