Jharkhand Exit Poll LIVE Updates: झारखंड में किसकी बन सकती है सरकार, कल सुबह आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे
Jharkhand Election 2019 Exit Poll Live Updates: ABP News Exit Poll, Jharkhand Chunav Final Exit Poll LIVE: शाम 6.30 बजे एबीपी न्यूज पर आप एग्जिट पोल के नतीजे जान सकते हैं.
शाम 6.30 बजे एग्जिट पोल का पहला नतीजा आएगा जिसके जरिए आपको राज्य में लोगों का रुझान किसकी सरकार बनवाने के प्रति है इसका अंदाजा लग जाएगा.
প্রেক্ষাপট
JharkhandExitPoll: झारखंड विधानसभा के आखिरी चरण का चुनाव आज पूरा हो गया है. झारखंड विधानसंभा में पांच चरणों में चुनाव हुए थे. आज के आखिरी चरण के चुनाव में 16 सीटों पर मतदान हुआ और शाम पांच बजे तक 70.83 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी थी. आज के चुनाव के साथ ही झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा. झारखंड में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और मुख्यमंत्री रघुबर दास के सामने अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है.
आज हुए अंतिम चरण के चुनाव का लेखाजोखा
झारखंड के 8 जिलों की 16 सीटों के करीब 40 लाख मतदाता हैं. जिनमें से 20 लाख 49 हजार पुरुष और 19 लाख 55 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. इस चरण में कुल 5389 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 1717 बूथ अतिसंवेदनशील और 1973 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. कुल 16 विधानसभा की सीटों में से 11 सीटों पर मतदान का समय 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक है जबकि नक्सल प्रभावित 5 सीटों की बात करें तो मतदान दोपहर तीन बजे तक ही रखा गया है. इनकी सुरक्षा के लिए कुल 41 हजार के जवान लगाए गए हैं.
16 सीटों पर हो रहे मतदान में से दुमका की सीट सबसे ज्यादा अहम माने जा रही है. दुमका की सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने बीजेपी सरकार की मंत्री लुइस मरांडी चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश की राजनीति में ये 16 सीटें कितनी महत्वपूर्ण हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पूरे चुनाव में लगभग गायब रहने वाली कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने भी संताल के पाकुड़ जिले में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रैली की. इतना ही नहीं बीजेपी की तरफ से भी इस चरण में एड़ी चोटी का जोर लगाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -