CAA Protest LIVE: दिल्ली गेट पर उग्र हुआ प्रदर्शन, गाड़ी में लगाई आग, लाठीचार्ज हुआ

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कर्नाटक के मंगलुरू, गुजरात के अहमदाबाद, मुंबई और राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. मैंगलोर में स्कूल-कॉलेजो में छुट्टी घोषित कर दी गई है. दिल्ली में आज भी डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं. इस विवाद से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 20 Dec 2019 07:06 PM
पुलिस ने भीड़ पर पानी की बौछार की. पुलिस ने एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की. एबीपी न्यूज़ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता है.
दिल्ली गेट पर प्रदर्शन उग्र हो गया. भीड़ ने एक गाड़ी में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज पड़ा. भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. भीड़ दिल्ली गेट से जामा मस्जिद की तरफ गई. जामा मस्जिद पर भारी पुलिस बल तैनात.

कानपुर में नागरिकता संधोशन कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर बड़ी खबर आई है. यहां 8 प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है और उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि किसकी गोली लगी है ये अभी साफ नहीं है क्योंकि पुलिस और प्रदर्शनाकारियों दोनों की तरफ से गोली चलाई जा रही थी.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि बीजेपी नेता दूसरों से सर्टिफिकेट मांग रहे हैं वो पहले अपने सर्टिफिकेट दिखाएं. बीजेपी चाहती है कि सिर्फ उसके नेता देश में रहें और ये सरकार ये भी तय करना चाहती है कि लोग क्या खाएं.
ममता बनर्जी ने कोलकाता में मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि जो सवाल उठाए उसे ये सरकार देशद्रोही बोल देती है. आज बीजेपी बता रही है कि कौन देश का नागरिक है और कौन नहीं है. बीजेपी की सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए ये नागरिकता संशोधन बिल लेकर आई है. बीजेपी के लोग स्वतंत्रता संग्राम में नहीं थे.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कानून का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए. अहिंसा के जरिए ही प्रदर्शन कामयाब हो पाएगा.
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी भीड़ में से घायल हालात में निकले हैं, उन्हें चोट आई है.
डीएमआरसी ने एक सूचना जारी की है जिसके तहत कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसियों के आदेशों के बाद दिल्ली मेट्रो के कुल 285 स्टेशनों में से वॉयलेट लाइन पर चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट स्टेशन, पिंक लाइन पर जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर और मजेंटा लाइन पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्टेशन बंद किए गए हैं. बाकी का मेट्रो नेटवर्क शेड्यूल के मुताबिक चल रहा है.
मुंबई में हरी मस्जिद के पास भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है और वहां बसों पर पथराव किया जा रहा है. वहीं यूपी के गाजियाबाद में भी भारी प्रदर्शन हो रहा है. नमाज के बाद यूपी के सीतापुर में बवाल हुआ है. यहां पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के पोस्टर फाड़े गए. हज़ारों मुस्लिम समुदाय के लोग सडकों पर उतरे हैं और यहां पुलिस बल को भी खदेड़ा गया है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई है और सीतापुर के एसपी, डीएम मौके के लिए रवाना हुए हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया है. मेट्रो ट्रेनें इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी.
इस समय दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का निकला मार्च जामा मस्जिद से दिल्ली गेट तक पहुंच चुका है. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है और प्रदर्शनकारियों को दिल्ली गेट पर रोका गया है. सीलमपुर के कई इलाकों में भी आज फिर से प्रदर्शन हो रहा है. जामिया में भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसके अलावा यूपी में भी कई जगहों पर आज प्रदर्शन चल रहा है और बहराइच, गोरखपुर, कानपुर में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है.
पुलिस ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी कर रही है. जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली की जामा मस्जिद पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन शुरु हो गया है. नमाज़ी बिल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए हैं.
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएमआरसी ने चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं. इन तीनों मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी.
जामा मस्जिद इलाके में मौजूद लोगों ने दिल्ली पुलिस को आज सुबह गुलाब के फूल दिए हैं. इस बीच जामा मस्जिद के पास में जो छोटी-छोटी ईंटे पड़ी हुई हैं, उनको हटाने का काम किया जा रहा है. मकसद यही है कि उपद्रवी इन ईटों का इस्तेमाल पथराव के लिए ना कर लें.
सीलमपुर जाफराबाद इलाके में दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. खुद इलाके के आला अधिकारी सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
पुराने लखनऊ में आज जुमे की नमाज़ के दौरान इकठ्ठा होने वाली भीड़ को देखते हुए पुराने लखनऊ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. टीले वाली मस्जिद से लेकर इमामबाड़े और रूमी दरवाज़े तक 4 लेयर में सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए हैं. सबसे आगे आरएएफ के जवान हथियारों के साथ मौजूद हैं तो उसके पीछे सीआरपीएफ, उसके पीछे पीएसी और इनके अलावा पुलिस के जवानों को संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ख़ुद इमामबाड़े के पास मौजूद हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अभी तक 100 से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया वालों की पहचान की है, जिनके खिलाफ कानूनी एक्शन हो सकता है. जांच के दौरान यह पाया गया है कि अफवाह फैलाने वाले बहुत से हैंडलर विदेशों से सक्रिय हैं. दिल्ली पुलिस 153 ए और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. आईपीसी की धारा 153 ए के तहत आरोप सिद्ध होने पर 6 महीने से लेकर 1 साल तक का कारावास और आर्थिक जुर्माना किया जा सकता है. बता दें कि हैंडलरों को ब्लॉक करने और उनका अकाउंट सस्पेंड कराने की भी तैयारी की जा रही है.
नागरिकता कानून के विरोध की आंच आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर तक पहुंच गई है. कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया है.
सीएम ममता के बयान पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मुझे दुख है कि ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से अस्वीकार्य और अंसवैधानिक मांग की है उन्होंने मेरी अपील को ना मानते हुए घरेलू मामलों में बाहरी दखल की मांग की है. इससे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंचा है। मैं अपील करता हूं कि उन्हें अपनी मांग वापस लेनी चाहिए.’’
नागरिकता कानून के खिलाफ अहमदाबाद में हुई हिंसा में कांग्रेस पार्षद समेत 49 लोगों की गिरफ्तारी. शाह आलम इलाके में हिंसा को लेकर पांच हजार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
यूपी के संभल में हुई हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई. आगज़नी और तोड़फोड़ के आरोप में एसपी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क समेत 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 30 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब पश्चिम बंगाल के राज्यापल ने कहा है कि ममता बनर्जी ने असंवैधानिक काम किया है और उन्हें जल्द से जल्द अपना बयान वापस लेना चाहिए. बता दें कि ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून पर संयुक्त राष्ट्र या मानवाधिकार कमीशन की निगरानी में जनमत सर्वेक्षण कराने की बात कही थी, बीजेपी भी इसका विरोध कर रही है.
दिल्ली में विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लगाई गई है. राजधानी पर पांच ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. दिल्ली में आज पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च भी किया है.
हिंसक प्रदर्शनों के बाद उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में इंटरनेट बंद है. ये जिले हैं- लखनऊ, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजबाद, मऊ, आजमगढ़ और उन्नाव.
प्रदर्शनों के मद्देनजर बंद किए गए जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशनों को शुक्रवार को खोल दिया गया. दिल्ली पुलिस के अनुरोध के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कम से कम 20 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे.
दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर में पेट्रोल बम चलाने वाले रईस नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. रईस अपने साथ पेट्रोल बम लाया था और बम फट जाने के कारण उसका हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. वीडियो फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने रहीस को गिरफ्तार कर लिया है. रईस का वीडियो बनाने वाला भी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि लोगों ने पेट्रोल पंप कहां बनाए थे और यह लोग इसका वीडियो क्यों बना रहे थे.
लखनऊ में हिंसा के मामले करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 300 लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. मीडिया फुटेज, सीसटीवी फुटेज और पुलिस की अपनी रिकॉर्डिंग के आधार पर हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने वीडियो काफ्रेंसिंग करके कहा है जहां-जहां हिंसा हुई है, उसमें शामिल लोग कुछ घंटों के भीतर जेल के अंदर होने चाहिए.
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों के संचालन में दिक्कत आ रही है. एक तो खराब मौसम की वजह से उड़ानें वक्त पर नहीं चल रही हैं. दूसरी तरफ नागरिकता पर मचे बवाल के बीच कुछ फ्लाइट स्टाफ की कमी के चलते समय से उड़ान नहीं भर पा रही हैं. ये जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी गई है.
अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में हिसा को लेकर 5000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस के पार्षद समेद 49 लोगो की गिरफ्तारी हुई है. कल पुलिस पर हुए हमले में एक डीसीपी, एक एसीपी समेत 21 पुलिस कर्मचारी घायल हुए थे. पुलिस ने एफआईआर में आरोपियो पर पुलिस की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.
दिल्ली के जामिया नगर में बवाल होने के बाद मार्ग 13A पर चल रहे धरने के कारण दिल्ली पुलिस ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से आज भी कालिंदी कुंज बोडर को डायवर्जन जारी रखने को कहा है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की दिल्ली और फरीदाबाद जाने के लिए डीएनडी ओर चिल्ला मार्ग के रास्ते जाएं.
दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आज मथुरा और कालिंदी गुंज वाली रोड नंबर 13A को बंद कर दिया गया है. दिल्ली जाने वाले लोग डीएनडी फ्लाईओवर और अक्षरधाम वाली रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
राजधानी दिल्ली में आज भी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएमआरसी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं. हालांकि इन दोनों मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल गुजरती रहेगी.
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में भी हिंसक विरोध प्रदर्शऩ हुए. अभी वहां तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.
लखनऊ में अगल बगल के जिलों से फोर्स मंगाई गई है. साथ ही प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. लखनऊ समेत कई जिलों में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और उपद्रव करने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सीएम योगी ने देर रात अधिकारियों के साथ बैठक कर उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है. आज शुक्रवार है दोपहर 1 बजे के करीब जुमे की नमाज होगी। आशंका है कि नमाज के बाद कहीं कोई हिंसा ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के उपाय किये जा रहे हैं.

প্রেক্ষাপট

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कर्नाटक के मंगलुरू, गुजरात के अहमदाबाद, मुंबई और राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. लखनऊ के प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं दो लोग गोली लगने से घायल हैं. कर्नाटक के मैंगलोर में भी हिंसक विरोध प्रदर्शऩ हुए. हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. शहर के 5 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मैंगलोर में स्कूल-कॉलेजो में छुट्टी घोषित कर दी गई है. दिल्ली में आज भी डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं. इस विवाद से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


गृह मंत्रालय ने CAA विरोध प्रदर्शनों पर रिपोर्ट तलब की, सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता रखने के दिए आदेश


 


झारखंड चुनाव: आखिरी चरण में आज 16 सीटों पर होगा मतदान, दांव पर हेमंत सोरेन की किस्मत


 


Today Release: बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो रही है सलमान खान की 'दबंग 3', कोई नहीं है टक्कर में


 


वीडियो देखें-



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.