LIVE: सुबह 10.30 बजे आएगा अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अलीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट बंद

रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज सुबह 10.30 बजे आएगा. फैसला आने से पहले देशभर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कई राज्यों और इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, यूपी के अलीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 09 Nov 2019 06:41 AM

প্রেক্ষাপট

नई दिल्ली: रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज सुबह 10.30 बजे आएगा. फैसला आने से पहले देशभर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में फैसला सुनाने वाली संविधान पीठ के पांचों जजों के घर के बाहर शुक्रवार से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कई राज्यों और इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, यूपी के अलीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.


 


राजधानी दिल्ली में सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए शनिवार को शहर के सारे निजी स्कूलों को बंद रखने की सलाह दी है. केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू हो गई है. देश के तमाम राज्य हाई अलर्ट पर है और कई राज्यों में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.



यह भी पढ़ें-


अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच 10.30 बजे सुनाएगी फैसला, देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम



अयोध्या मामला: पीएम मोदी ने कहा- फैसला किसी की हार जीत नहीं होगा, शांति और सद्भावना पर बल दें


अयोध्या मामलाः जानें 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर क्या फैसला दिया था


 


Explainer: जानिए अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की पूरी कहानी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.