Vishwas Nagar Election Final Results: चुनावी मुकाबले में बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा , आप के दीपक सिंगला से जीते
विश्वास नगर रिजल्ट LIVE (विश्वास नगर विधानसभा चुनाव LIVE अपडेट): विश्वास नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा आप के दीपक सिंगला से आगे चल रहे हैं
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM
প্রেক্ষাপট
विश्वास नगर विधानसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, 8 फरवरी को 62.23 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है. इन...More
विश्वास नगर विधानसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, 8 फरवरी को 62.23 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है. इन 15 प्रत्याशियों में से जनता ने किस पर भरोसा जताया है बहुत जल्द पता चल जायेगा. सुबह 8 बजे से आज दिन पर विश्वास नगर विधानसभा सीट की ताज़ा खबर आपको इस पेज पर मिलेगी.दीपक सिंघला इस बार आम आदमी पार्टी की टिकट से विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर ओ पी शर्मा को ही चुनावी अखाड़े में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने यहाँ से गुरचरण सिंह राजू को टिकट दिया है.ओम प्रकाश शर्मा रिपोर्ट कार्ड: भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की अटैंडेंस सातवीं विधानसभा में 58% प्रतिशत रही. ओम प्रकाश शर्मा ने अपने कार्यकाल में उन्होंने कुल 196 तारांकित प्रश्न पूछे तो वहीं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 468 रही.एग्जिट पोल के आंकड़ें: ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस 6 से 8 सीट जीत सकती है. बीजेपी के लिए 1 से 3 सीट का आंकलन किया गया है तो वहीं आम आदमी पार्टी 53.6 वोट प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा 6 से 8 सीटें जीत सकती है. विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आता है जहाँ के सांसद गौतम गंभीर है.विश्वास नगर विधानसभा सीट का इतिहास: दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Madan Lal Gawa ने 27711 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के Abjit Singh Gulati रहे थे. तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Naseeb Singh ने भारतीय जनता पार्टी के Dr. Ved Vyas Mahajan को शिकस्त दी थी यहाँ कांग्रेस पार्टी को 30380 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 29924 वोट मिले थे. 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Naseeb Singh विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Madan Lal Gaba रहे थे. 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 48805 पाकर विजयी हुए थे. 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Om Prakash Sharma ने कांग्रेस पार्टी के Naseeb Singh को 7799 वोटों से हराया था. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के ओम प्रकाश शर्मा ने आम आदमी पार्टी के डॉ अतुल गुप्ता को 10158 वोटों के अंतर से हराया था.BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसारपार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)आम आदमी पार्टीदीपक सिंघला348वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं10,68,95,476भारतीय जनता पार्टीओ पी शर्मा67ग्रेजुएट1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-50624,74,20,941कांग्रेस पार्टीगुरचरण सिंह राजू558वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं59,04,30,959
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा की हुई जीत
विश्वास नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने जीत दर्ज की है तो वहीं आप के दीपक सिंगला और कांग्रेस के गुरचरन सिंह इस दौड़ में पीछे रह गए.
विश्वास नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने जीत दर्ज की है तो वहीं आप के दीपक सिंगला और कांग्रेस के गुरचरन सिंह इस दौड़ में पीछे रह गए.