LIVE: एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस का बयान, आरोपियों ने हथियार छीनकर पुलिस पर हमला किया, जवाबी कार्रवाई में ढेर
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 नवंबर को महिला डॉक्टर से गैंगरेप और उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों का पुलिस ने आज एनकाउंटर कर दिया है. एनकाउंटर के बाद सभी ने एक सुर में कहा है कि महिला डॉक्टर के साथ आज इंसाफ हुआ है. इस खबर से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ
Last Updated:
06 Dec 2019 03:52 PM
पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार ने बताया कि पहले आरोपियों ने आरोपियों के शवों की डीएनए जांच होगी और उसके बाद उनके परिवार वालों को शव सौंप दिए जाएंगे.
हैदराबाद एनकाउंटर पर पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है और उन्होंने बताया है कि पुलिस को ये एनकाउंटर क्यों करना पड़ा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीनकर पुलिस पर हमला किया. आरोपियों ने फायरिंग की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उन्हें ढेर कर दिया गया.
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने हैदराबाद एनकाउंटर का संज्ञान लिया है औ इस वारदात की जांच करने का एलान किया है. एनएचआरसी की एक टीम अब वारदात की जगह का मुआयना करने जाएगी. बता दें कि पुलिस की तरफ से किए गए इस एनकाउंटर का कोई समर्थन कर रहा है तो किसी ने जांच कराने की मांग की है.
झारखंड के रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पी चिदंबरम से जब हैदराबाद में गैंगरेप आरोपियों का एनकाउंटर करने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ‘’मुझे इसकी जानकारी सिर्फ उतनी ही है जितनी आपको है. मैं नहीं जनता तथ्य क्या हैं, लेकिन जो भी हैदराबाद में हुआ उसकी जांच होनी चाहिए. इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की जांच होनी चाहिए.’’
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में कहा है कि कोई भी जघन्य अपराध करता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने सदन में उन्नाव और हैदराबाद गैंगरेप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराधों पर राजनीति बंद होनी चाहिए. इस दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ.
इतना ही नहीं मेनका गांधी ने कहा, ‘’अगर कल पैसे के किसी मामले में ठगी हो रही होगी तो गोली मार दो? कोई बीवी को मारता है तो उसे भी मार दोगो क्या. आप कहां तक लक्ष्मण रेखा तोड़ोगे.’’ आरोपियों की तरफ से पुलिस पर पत्थरबाजी करने की पुलिस की थ्योरी पर मेनका गांधी ने कहा कि चार लोग जो निहत्थे थे, उन्हें आपने जेल से निकाला. वो वहां पर पत्थर फेंक रहे थे तो आपने उन्हें बंदूक से मार दिया.’’
मेनका गांधी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. हमारे देश में कानून है. अदालत है. लोग हैं. कानून के मुताबिक सजा देने के लिए लोग हैं तो पहले से बंदूक चला कर क्यों मार रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’एक मामले में देरी हो रही है तो क्या हम सब लोगों को बंदूक लेकर मारने लगेंगे.’’
एनकाउंटर मैन सज्जनार
इस एनकाउंटर को साइबराबाद पुलिस ने अंजाम दिया. पुलिस की इस टीम की अगुवाई खुद साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार कर रहे थे. पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार ने साल 2008 में भी एसिड अटैक के आरोपियों का एनकाउंटर किया था और इनकी अगुवाई में हैदराबाद रेपकांड के आरोपियों को ढेक कर दिया गया. साल 2008 में एक इंजीनियरिंग छात्रा पर एसिड फेंका गया था. इस मामले को सज्जनार ने 48 घंटे में सुलझा लिया था.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा है कि अगर आरोपियों को कानून की प्रक्रिया के तहत सजा मिलती तो ज्यादा बेहतर होता. ऐसे दोषियों का अंजाम यही होना चाहिए था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत होता तो एक और अच्छा संदेश जाता.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ‘’देश ने अब राहत की सांस ली है. जिसने जैसा किया, उसके साथ वैसा हुआ. अब लग रहा है न्याय हुआ है.’’
हैदराबाद एनकाउंटर के बाद हर तरफ पुलिस की तारीफ हो रही है. आज तेलंगाना में महिलाओं ने पुलिसवालों को राखियां बांधी. साथ ही लोगों ने एनकाउंटर वाली जगह पर पुलिस पर फूल भी बरसाए और हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एबीपी न्यूज़ से कहा है, ‘’कहीं पुलिस ने पब्लिक के दबाव की वजह से तो एनकाउंटर नहीं किया? आखिर ऐसी कौनसी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ में लेना पड़ा. हो सकता है कि चारों आरोपियों ने वाकई में भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है. इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.’’
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा और अमर सांबले दोनों ने एनकाउंटर को सही ठहराया है. कहा है कि पीड़िता के मानव अधिकार का क्या हुआ, जो लोग आरोपियों के मानव अधिकार की बात करते हैं. एनकाउंटर पूरी तरह सही है.
एनकाउंटर पर कवि कुमार विश्वास ने कहा है, ‘’इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता, “न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है . जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा.
सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद में मारे गए चारों आरोपियों के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होगी. चारों के शवों का पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है.
हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर पटना में लोगों ने कहा, ‘’ख़ुश हैं और बेहतर होता अगर भीड़ के हवाले कर दिया होता. पुलिस का फ़ैसला सही है, इससे महिलाओं का भरोसा मज़बूत होगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने कहा है, ‘’घटना को लेकर लोगों में रोष था. हर व्यक्ति उन्हें सजा देने की मांग कर रहा था. अब क्योंकि पुलिस की कस्टडी से आरोपियों ने भागने का प्रयास किया था तो पुलिस को जो सही लगा, वह उन्होंने किया. अगर कोई जांच की मांग कर रहा है तो राज्य सरकार देखेगी.
जांच में लगे डीसीपी का खुलासा- आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग करने की कोशिश की थी, तब जवाबी कार्रवाई में इन आरोपियों को मार गिराया गया
निर्भया की मां ने कहा है कि मैं चाहती हूं कि इस एनकाउंटर के बाद पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. आज एक नज़ीर पेश की गई है. मैं पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं. मुझे सात साल बाद भी इंसाफ नहीं मिला है. लेकिन आज जो हुआ है वह मिसाल है. अब अपराधियों के अंदर डर बैठेगा.
रेप पीड़िता के पिता और बहन ने कहा है कि आज हम सरकार और पुलिस के शुक्रगुजार हैं. पीड़िता की बहन ने कहा है कि आज हमारे साथ न्याय हो गया है. आज जो हुआ है वह अपराधियों के लिए एक उदाहरण है. वहीं पिता ने कहा है कि हमें 10 दिन बाद आखिरकार न्याय मिल गया. आज हमारी बच्ची को इंसाफ मिल गया है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तेलंगाना के कानून मंत्री रेड्डी ने कहा है कि आरोपियों को आज भगवान ने सजा दी है.
निर्भया की मां आशा देवी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि आज इस खबर से मैं बहुत खुश हूं. मेरे दिल को बहुत सूकून मिल रहा है. इन आरोपियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए था.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और महिला सुरक्षा के लिए पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठी स्वाति मालिवाल ने कहा है कि आज उन आरोपियों के साथ जो हुआ है, अच्छा हुआ है. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं अपना आमरण अनशन अभी भी जारी रखूंगी.
প্রেক্ষাপট
हैदराबाद गैंगरेप: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 नवंबर को महिला डॉक्टर से गैंगरेप और उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों का पुलिस ने आज एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस आज सुबह चारों आरोपियों को वारदात की जगह पर लेकर गई थी. वहां से चारों ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर के बाद सभी ने एक सुर में कहा है कि महिला डॉक्टर के साथ आज इंसाफ हुआ है. इस खबर से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी मारे गए, भागने की कोशिश कर रहे चारों का पुलिस ने किया एनकाउंटर
जानें चारों आरोपियों ने कैसे दिया था हैदराबाद गैंगरेप और हत्या को अंजाम, बनाई थी योजना
उन्नाव रेप पीड़ित को एयर लिफ्ट करके सफदरजंग अस्पताल लाया गया, जल चुकी पीड़िता की हालत गंभीर
निर्मला सीतारमण के प्याज वाले बयान पर राहुल गांधी का तंज- अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है?
वीडियो देखें-