LIVE: हैदराबाद गैंगरेप के बाद महिला सुरक्षा को लेकर स्वाति मालिवाल अनशन पर, कहा- 6 महीनों में मिले दोषियों को फांसी

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और जलाकर उसकी हत्या करने के बाद से देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर अनशन पर हैं. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 03 Dec 2019 12:25 PM

প্রেক্ষাপট

नई दिल्ली: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और जलाकर उसकी हत्या करने के बाद से देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों...More

स्वाति मालिवाल ने अनशन पर बैठने को लेकर कहा है कि पुलिस कह रही है कि उनके पास ऊपर से आदेश हैं कि वह हमें अनशन पर न बैठने दें. मैं अपराधी नहीं हूं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे जो हो जाए वह अनशन से नहीं उठेंगी.