अजित पवार पर BJP के अंदर से उठी आवाज, खड़से बोले- घोटाले के आरोपी से नहीं लेना चाहिए था समर्थन

LIVE Updates: महाराष्ट्र में एक बार फिर ठाकरे आला रे की गूंज सुनाई दे रही है. फडणवीस सरकार गिरने के बाद अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनेगी सरकार,कल शाम 6.40 बजे होगा शपथग्रहण. 20 साल बाद शिवसेना से कोई सीएम की कुर्सी पर बैठेगा. इससे भी अहम बात ये है कि पहली बार ठाकरे परिवार को कोई सदस्य राज्य की कमान संभालेगा.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 27 Nov 2019 03:35 PM
सरकार के लिए अजित पवार से समर्थन लेने पर पहली बार बीजेपी के अंदर से विरोध की आवाज उठी है. महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे ने कहा है कि बीजेपी को अजित पवार का समर्थन नहीं लेना चाहिए था. एकनाथ खडसे ने कहा है कि अजित पवार पर घोटाले के गंभीर आरोप थे, ऐसे में ये फैसला ठीक नहीं था.
तीनों पार्टियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मनोनीत सीएम उद्धव ठाकरे शरद रवार के घर जा रहे हैं. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही एक और बड़ी खबर सामने आई है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सभी विधायक कल सदन में बहुमत साबित होने तक होटल में ही रुकेंगे. इस फैसले से साफ है कि सारी परिस्थिति स्पष्ट होने के बाद भी महा विकास अघाड़ी गठबंधन किसी तरह जोखिम नहीं उठाना चाहता है.
महाराष्ट्र के बदले सियासी घटनाक्रम के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने पहली बार अपनी बात रखी है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी जो भी तय करेगी, मैं करूंगा. अजित पवार ने कहा, ''मैं कल भी एनसीपी में था, हूं और रहूंगा, हमारे नेता शरद पवार साहेब हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मुझे जो बताएगी मैं करूंगा.'' मंत्री पद की शपथ लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता, पार्टी ही तय करेगी. वहीं दूसरी तरफ अजित पवार आधी रात को बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब जब मेरे मन में आएगा तब दूंगा, मुझे अभी इस पर बात नहीं करनी है.
महाराष्ट्र की सियासत से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पर तीनों दलों (एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना) की दोपहर 12 बजे बैठक होगी. तीनों पार्टियों के बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और के सी वेणुगोपाल शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक बैठक में शपथ ग्रहण समारोह में किसे किसे निमंत्रण दिया जाए, इस पर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक विपक्ष के सभी बड़े नेताओं और मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जाएगा. इसके साथ ही कौन कौन से नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे, यह भी चर्चा में शामिल होगा. अजित पवार मंत्री पद की शपथ लेंगे या नहीं इस पर भी विचार किया जाएगा.
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शरद पवार खुद सोनिया गांधी को निमंत्रण देंगे. शपथ ग्रहण से पहले अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल मुंबई पहुंच गए हैं, आज दोपहर दो बजे तीनों पार्टियों की बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है.
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी को निमंत्रण देंगे शरद पवार. शपथ ग्रहण से पहले अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल मुंबई पहुंच गए हैं, आज दोपहर दो बजे तीनों पार्टियों की बैठक होगी.
संजय राउत ने कहा- मुख्यमंत्री कल शपथ लेंगे, उसके बाद डिप्टी सीएम को लेकर मुख्यमंत्री और उनके खास लोग तय करेंगे. शरद पवार को समझने के लिए 100 जन्म लेने पड़ेंगे.
संजय राउत ने कहा- मैं कोई चाणक्य नहीं हूं, मैं योद्धा हूं, कार्यकर्ता हूं और शिवसैनिक हूं. चाणक्य बहुत बड़ी उपाधि होती है. हम लड़ने वाले लोग हैं, मैं हमेशा अपनी जिंदगी में लड़ाई लड़ता हुआ हूं. मैंने कभी परिणाम की परवाह नहीं की.
संजय राउत ने कहा- मुझे बाला साहेब ठाकरे के समय से कई काम मिलते हैं, आज भी मिल रहे हैं. मैं अपना काम खत्म करके वापस अखबार के काम पर ध्यान देता हूं. शरद पवार साहेब ने भी कहा था कि जब ये यब काम हो जाएगा तो हमें दिल्ली ही जाना है.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सीएम बनेंगे, मैं पहले दिन से कह रहा था कि हमारा सूर्ययान मंत्रालय की छठी मंजिल पर सफलतापूर्वक लैंड करेगा, तब लोग मुझ पर हंस रहे थे. शुरुआत में लैंडिंग में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन आज आप देख रहे हैं कि हमारा सूर्ययान सफलतापूर्वक लैंड कर गया है. आने वाले में समय में दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
महाराष्ट्र के सीएम मनोनीत उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे, साथ में पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद रहीं. कल शाम 6.30 बजे होगा उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण. उद्धव ठाकरे मंगलवार को महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेता चुने गए थे.
महाराष्ट्र के सीएम मनोनीत उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे, साथ में पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद रहीं. कल शाम 6.30 बजे होगा उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण. उद्धव ठाकरे मंगलवार को महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेता चुने गए थे.
महाराष्ट्र विधान भवन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधायक हैं जिन्हें शपथ लेनी है.
अजित पवार विधानसभा पहुंच गए हैं, बहन सुप्रिया सुले ने भाई अजित पवार का गले लगाकर स्वागत किया.
अजित पवार विधानसभा पहुंच गए हैं, बहन सुप्रिया सुले ने भाई अजित पवार का गले लगाकर स्वागत किया.
विधानसभा पहुंचे देवेंद्र फडणवीस का एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने स्वागत किया. फडणवीस भी आज विधायक पद की शपथ लेंगे. बता दें कि 80 घंटे सीएम रहने के बाद फडणवीस ने कल इस्तीफा दे दिया था.
विधानसभा पहुंचे देवेंद्र फडणवीस का एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने स्वागत किया. फडणवीस भी आज विधायक पद की शपथ लेंगे. बता दें कि 80 घंटे सीएम रहने के बाद फडणवीस ने कल इस्तीफा दे दिया था.
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज सुबह 9 बजे राज्यपाल से मिलने राज भवन जाएंगे. इसके साथ ही पहली बार विदानसभा चुनाव लड़ने वाले आदित्य ठाकरे भी तोड़ी देर में विधानसभा पहुंचेंगे.
महाराष्ट्र में आज राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस विशेष सत्र के लिए विधायकों का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है. एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले और नवाब मलिक भी विधानसभा पहुंचे हैं. दोनों ही नेता एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का स्वागत कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अजित पवार भी थोड़ी देर में विधानसभा पहुंच सकते हैं.

প্রেক্ষাপট

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे का दी एंड होते ही, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति के हीरो बनकर उभरे हैं. 20 साल बाद शिवसेना से कोई सीएम की कुर्सी पर बैठेगा. इससे भी अहम बात ये है कि पहली बार ठाकरे परिवार को कोई सदस्य राज्य की कमान संभालेगा. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 28 नवंबर को शाम पांच बजे से शपथ ग्रहण का ये समारोह शुरू हो जाएगा.


 


देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया और राजभवन में शपथ दिलाई. इसके साथ ही राज्यपाल ने आज सुबह आठ बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. इसमें महाराष्ट्र के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी गई.


 


कल शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 23 नवंबर को बीजेपी को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद उसी दिन देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन करीब 80 घंटों के भीतर ही फडणवीस की सरकार गिर गई. अजित पवार के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. फडणवीस ने शिवसेना पर मौकापरस्ती और हॉर्स ट्रेडिंग करने के आरोप भी लगाए. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.