LIVE UPDATES: जामिया में छात्रों के बीच पहुंची VC नजमा अख्तर, कहा- 'हमने FIR की लेकिन रिसीव नहीं हुई'

नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और दिल्ली में जेएनयू-जामिया हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. वहीं, जेएनयू हिंसा मामले में भी पुलिस ने अपनी जांच तेज़ कर दी है. पुलिस इस हिंसा में शामिल संदिग्ध लोगों को आज स्पॉट पर लेकर जा सकती है. सीएए, एनआरसी और जेएनयू से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 13 Jan 2020 02:07 PM
कुलपति नजमा अख्तर ने कहा है कि इस मामले में हमने सरकार के सामने भी आपत्ति दर्ज कराई है. जरूरत पड़ी को हम कोर्ट भी जाएंगे. उन्होंने फिर दोहराया कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है.
जामिया में छात्रों के विरोध के बाद आज कुलपति नजमा अख्तर ने छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जामिया हिंसा मामले में एफआईआर की थी, लेकिन वह अभी रिसीव नहीं हुई है. हम इससे आगे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम सरकारी कर्मचारी हैं. नजमा के इतने कहने पर छात्र विरोध करने लगे और शोर मचाने लगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि बिहार में एनआरसी लागू करने का सवाल ही नहीं उठता है. ये चर्चा सिर्फ असम के लिए थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर पूरा मामला साफ कर दिया है. आज विधानसभा में एनआरसी, सीएए और एनपीआर पर चर्चा हुई थी.
जेएनयू हिंसा मामले में एसआईटी की टीम कैंपस से जांच के लिए पहुंच गई है. मामले में एक आरोपी पंकज मिश्रा से पूछताछ की गई है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव किया है. छात्र दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल सीएए-एनआरसी प्रदर्शन के दौरान जामिया में हिंसक झड़प हुई थी. छात्रों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी.

सीएए और एनआरसी को लेकर बिहार विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा के कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा परिसर में ही इसका विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पटना में विधानसभा के बाहर विधायकों ने एनसीआर, एनपीआर और सीएए को लेकर हाथों में प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन आरजेडी के नेतृत्व में हुआ हुआ.
दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक, व्हाट्सऐप और गूगल को नोटिस जारी किया है. दरअसल जेएनयू के तीन प्रोफेसरों ने सीसीटीवी फुटेज, व्हाट्सऐप की चैट और दूसरे सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी थी. इसी पर हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है.
संसद की स्थाई समिति की बैठक शुरू हो गई है. गृह मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति की बैठक हो रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के अधिकारी बैठक के लिए पहुंचे हैं दिल्ली एनसीआर में कानून व्यवस्था को लेकर ये बैठक हो रही है. बैठक में जेएनयू हिंसा का भी मुद्दा उठ सकता है.
खबर मिल रही है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आज जेएनयू हिंसा के आरोप में छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत तीन छात्रों से पूछताछ करेगी. आइशी इस हमले में बुरी तरह घायल हुई थी.
आम आदमी पार्टी आज होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में जाने से इनकार कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी को इस बैठक में शामिल होने का कोई न्योता नहीं मिला है.

हाल ही में जेएनयू में छात्रों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने पर कुछ लोग दीपिका का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध. दीपिका की फिल्म छपाक के साथ ही रिलीज होने वाली तान्हाजी के अभिनेता अजय देवगन ने इसे निजी फैसला बताया है. अजय देवगन ने कहा है कि हिंसा नहीं होनी चाहिए. बैठ कर बात करना बेहद जरूरी है. लोगों को कानून पर भरोसा रखना चाहिए.

जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा में जो एक नकाबपोश लड़की की तस्वीर आई थी, अब उसका खुलासा हो गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक चेक शर्ट पहने लड़की जेएनयू की नहीं बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. ये लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की छात्रा है. पुलिस के मुताबिक, वो इस लड़की को नोटिस देकर पूछताछ करेगी.

প্রেক্ষাপট

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और दिल्ली में जेएनयू-जामिया हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में तीन बड़ी विपक्षी पार्टियां तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होंगी. बैठक में जाने के सवाल पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हमें इस बैठक में नहीं बुलाया गया. यानी बैठक शुरू होने से पहले ही विपक्ष में बिखराव की खबरें सामने आ रही हैं. उधर जेएनयू हिंसा मामले में भी पुलिस ने अपनी जांच तेज़ कर दी है. पांच जनवरी को हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने हिंसा में शामिल नकाबपोश चेक शर्ट वाली लड़की की पहचान की है. ये लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की छात्रा है. क्राइम ब्रांच अब लड़की को नोटिस देकर पूछताछ करेगी. सीएए, एनआरसी और जेएनयू से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


Explained: CAA लागू होने के बाद नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं शरणार्थी, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?


 


JNU हिंसा: नकाबपोश चेक शर्ट वाली लड़की की हुई पहचान, DU के दौलत राम कॉलेज की है छात्रा


 


Box Office: दीपिका की 'छपाक' से आगे निकली अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी', जानें कलेक्शन



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.