IND vs NZ 1st T20: भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से ऑकलैंड में टी20 सीरीज की शुरूआत हुई. भारत ने पांच मैचों की टी20 के इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह गेंद बाकी रहते हुए छह विकेट से हरा दिया.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 12 Feb 2020 02:34 PM
भारत ने पांच मैचों की टी20 के इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को छह गेंद बाकी रहते हुए छह विकेट से हराया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाये जबकि भारत ने 19 ओवर में चार विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और लोकेश राहुल ने 56 रन बनाये.
18.5 ओवर
टिम साउदी की एक और डॉट बॉल, इस मैच में अब तक टिम साउदी कुल 4 डॉट बॉल डाल चुके हैं, इन्होनें अब तक 3.5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 42 रन खर्चे हैं|
18.4 ओवर
मनीष पांडे ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ मनीष पांडे 14 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 18.4 ओवर में 198 हो गया है.
18.3 ओवर
श्रेयस अय्यर ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ श्रेयस अय्यर 52 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 18.4 ओवर में 198 हो गया है.
श्रेयस अय्यर का एक और चौका
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी का 5 चौका जड़ा. टिम साउदी ने अब तक इस मैच में कुल 3.3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 41 रन दिये हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 1.3 ओवर में 7 रन और चाहिये|
श्रेयस अय्यर का छक्का
श्रेयस अय्यर ने टिम साउदी की पहली गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का, इस ओवर में अब तक 11 आ चुके हैं. भारत अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 211 तक पहुँच सकती है| भारत को इस मैच को जीतने के लिए 1.3 ओवर में 7 रन चाहिये|
17.6 ओवर
श्रेयस अय्यर ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ श्रेयस अय्यर 47 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 18 ओवर में 186 हो गया है.
17.5 ओवर
मनीष पांडे ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ मनीष पांडे 13 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 17.5 ओवर में 185 हो गया है.
17.4 ओवर
श्रेयस अय्यर के इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 40 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 17.4 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 184 बना लिये हैं|
17.3 ओवर
हेमिश बेनेट की इस गेंद पर नहीं आया कोई रन. आज के मैच में हेमिश बेनेट 9.27 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं हेमिश बेनेट ने अब तक कुल 3.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 1 वाइड बॉल के साथ कुल 34 रन खर्च किये हैं और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई है|
श्रेयस अय्यर का एक और चौका
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी का 4 चौका जड़ा. हेमिश बेनेट ने अब तक इस मैच में कुल 3.2 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 33 रन दिये हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 2.4 ओवर में 21 रन और चाहिये|
श्रेयस अय्यर का जोरदार चौका
श्रेयस अय्यर ने हेमिश बेनेट की गेंद पर जड़ा जोरदार चौका, इस चौके के साथ श्रेयस अय्यर 35 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं तो वहीं मनीष पांडे ने अब तक 12 रन बनाये हैं, भारत को इस मैच को जीतने के लिए 2.5 ओवर में 25 रन चाहिये|
16.6 ओवर
श्रेयस अय्यर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 31 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
16.5 ओवर
मनीष पांडे ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ मनीष पांडे 12 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 16.5 ओवर में 174 हो गया है.
16.4 ओवर
टिम साउदी की चौंथी गेंद पर नहीं आया कोई रन. टिम साउदी ने अब तक इस मैच में 10.23 के इकोनॉमी रेट से 2.5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 29 रन खर्चे हैं|
16.3 ओवर
टिम साउदी की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 16.3 ओवर में 173 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
टिम साउदी की दूसरी गेंद पर लगा छक्का
श्रेयस अय्यर ने टिम साउदी की दूसरी गेंद पर लगाया छक्का, इसके साथ ही भारत का स्कोर, 16.3 ओवर में 173 हो गया है, अभी जीत के भारत को 3.3 ओवर में 31 रन और चाहिये. श्रेयस अय्यर 30 के निजी स्कोर पर और मनीष पांडे 11 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं|
16.1 ओवर
मनीष पांडे ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ मनीष पांडे 11 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 16.1 ओवर में 166 हो गया है.
15.6 ओवर
ईश सोढ़ी की छटवीं गेंद पर मनीष पांडे ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 16 ओवर में 165 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
मनीष पांडे का 1 और छक्का
मनीष पांडे इस मैच में अभी तक 1 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 16 गेंदों पर 23 रन बनाये हैं. भारत अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 187 तक पहुँच सकती है| इस मैच को जीतने के लिए 3.6 ओवर में 39 रन और चाहिये|
15.4 ओवर
श्रेयस अय्यर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 23 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
श्रेयस अय्यर का शानदार चौका
श्रेयस अय्यर इस चौके के साथ 23 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ मनीष पांडे मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 5 पर 3 रन बनाये हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 4.2 ओवर में 46 रन और चाहिये|
15.2 ओवर
ईश सोढ़ी की एक और डॉट बॉल, इस मैच में अब तक ईश सोढ़ी कुल 5 डॉट बॉल डाल चुके हैं, इन्होनें अब तक 3.2 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 24 रन खर्चे हैं|
श्रेयस अय्यर ने लिए 2 रन
श्रेयस अय्यर ने ईश सोढ़ी की पहली गेंद पर लिये 2 रन और इसके साथ ही श्रेयस अय्यर 18 के स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ मनीष पांडे 3 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी भारत का स्कोर, 15.1 ओवर में 153 रन हो गया है.
14.6 ओवर
श्रेयस अय्यर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 16 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
14.5 ओवर
मनीष पांडे ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ मनीष पांडे 3 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
14.4 ओवर
श्रेयस अय्यर ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ श्रेयस अय्यर 15 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 14.5 ओवर में 150 हो गया है.
श्रेयस अय्यर ने लिए 2 रन
श्रेयस अय्यर ने हेमिश बेनेट की तीसरी गेंद पर लिये 2 रन और इसके साथ ही श्रेयस अय्यर 14 के स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ मनीष पांडे 2 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी भारत का स्कोर, 14.3 ओवर में 148 रन हो गया है.
14.2 ओवर
मनीष पांडे के इस सिंगल के साथ मनीष पांडे 2 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 14.2 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 146 बना लिये हैं|
14.1 ओवर
श्रेयस अय्यर ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ श्रेयस अय्यर 11 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 14.0 ओवर में 144 हो गया है.
ईश सोढ़ी की छटवीं गेंद पर भी नहीं आया कोई रन. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में 7.33 के इकोनॉमी रेट से 3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 22 रन खर्चे हैं और उन्हें 2 विकेट लेने में सफलता हासिल हुई है|
13.5 ओवर
श्रेयस अय्यर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 11 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
13.3 ओवर
ईश सोढ़ी की तीसरी गेंद पर नहीं आया कोई रन. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में 8 के इकोनॉमी रेट से 2.3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 20 रन खर्चे हैं|
शिवम दुबे आउट
शिवम दुबे, ईश सोढ़ी की दूसरी गेंद पर हुए आउट, शिवम दुबे ने आउट होने के पहले 1 चौके और 1 छक्के मारे। शिवम दुबे ने आज 9 गेंदों पर कुल 13 की पारी खेली. भारत को अब इस मैच को जीतने के लिए 6.4 ओवर में 62 रन और चाहिये
13.1 ओवर
ईश सोढ़ी की पहली इस गेंद पर कोई रन नहीं आया है. भारत ने अभी तक इस मैच में 10.78 रन प्रति ओवर बनाये हैं, इस गति से टीम 213 तक पहुँच सकती है. अब तक इस मैच में ईश सोढ़ी ने 9.23 के इकोनॉमी रेट से 2.1 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 20 रन खर्चे हैं|
12.6 ओवर
शिवम दुबे ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ शिवम दुबे 13 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 13 ओवर में 142 हो गया है.
शिवम दुबे का छक्का
शिवम दुबे ने मिचेल सैंटनर की पांचवी गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का, इस ओवर में अब तक 6 आ चुके हैं. भारत अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 212 तक पहुँच सकती है जबकि भारत को इस मैच को जीतने के लिए 7.2 ओवर में 69 रन और चाहिये|
शिवम दुबे का एक और चौका
शिवम दुबे ने अपनी पारी का 1 चौका जड़ा. मिचेल सैंटनर ने अब तक इस मैच में कुल 3.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 43 रन दिये हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 7.2 ओवर में 69 रन और चाहिये|
12.3 ओवर
मिचेल सैंटनर की तीसरी गेंद पर नहीं आया कोई रन. भारत का अब तक का स्कोर 135 है.मिचेल सैंटनर ने अब तक इस मैच में 11.72 के इकोनॉमी रेट से 3.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 43 रन खर्चे हैं|
12.2 ओवर
श्रेयस अय्यर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 10 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
12.1 ओवर
शिवम दुबे ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ शिवम दुबे 2 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 12.2 ओवर में 131 हो गया है.
11.6 ओवर
ब्लेयर टिकनर की छटवीं गेंद पर शिवम दुबे ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 12 ओवर में 129 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
ब्लेयर टिकनर की इस गेंद पर नहीं आया कोई रन. ब्लेयर टिकनर ने अब तक 3 की गेंदबाजी की है जिसमें उनको 1 विकेट लेने में सफलता हासिल हुई है. अब तक ब्लेयर टिकनर ने कुल 34 रन खर्च किये हैं जिसमें उन्होंने 1 नो बॉल 1 वाइड बॉल के साथ कुल 34 रन खर्च किये हैं|
11.4 ओवर
श्रेयस अय्यर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 9 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
श्रेयस अय्यर का चौका
श्रेयस अय्यर ने ब्लेयर टिकनर की तीसरी गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ श्रेयस अय्यर 9 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ शिवम दुबे दे रहे हैं, भारत को इस मैच को जीतने के लिए 8.2 ओवर में 76 रन चाहिये|
श्रेयस अय्यर ने लिए 2 रन
श्रेयस अय्यर ने ब्लेयर टिकनर की दूसरी गेंद पर लिये 2 रन और इसके साथ ही श्रेयस अय्यर 4 के स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ शिवम दुबे 0 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी भारत का स्कोर, 11.2 ओवर में 123 रन हो गया है.
विराट कोहली हुए आउट
विराट कोहली, ब्लेयर टिकनर की पहली गेंद पर हुए आउट, विराट कोहली ने आउट होने के पहले 3 चौके मारे। विराट कोहली ने आज 32 गेंदों पर कुल 45 की पारी खेली है.
10.6 ओवर
विराट कोहली ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ विराट कोहली 45 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर, विराट कोहली का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
10.5 ओवर
श्रेयस अय्यर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ श्रेयस अय्यर 2 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
10.4 ओवर
विराट कोहली के इस सिंगल के साथ विराट कोहली 45 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 10 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 115 बना लिये हैं|
वाइड !!! + 1
वाइड !!! मिचेल सैंटनर की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिले 2 अतिरिक्त रन. मिचेल सैंटनर ने अब तक इस मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 2 वाइड बॉल की हैं|
10.3 ओवर
मिचेल सैंटनर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 10 ओवर में 115 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
10.2 ओवर
मिचेल सैंटनर की दूसरी गेंद पर नहीं आया कोई रन. भारत का अब तक का स्कोर 115 है.मिचेल सैंटनर ने अब तक इस मैच में 12.33 के इकोनॉमी रेट से 3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 37 रन खर्चे हैं|
10.1 ओवर
विराट कोहली ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ विराट कोहली 45 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर, विराट कोहली का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
के एल राहुल आउट
के एल राहुल, ईश सोढ़ी की छटवीं गेंद पर हुए आउट, के एल राहुल ने आउट होने के पहले 4 चौके और 3 छक्के मारे। के एल राहुल ने आज 27 गेंदों पर कुल 56 की पारी खेली. भारत को अब इस मैच को जीतने के लिए 8.6 ओवर में 83 रन और चाहिये
वाइड !!! + 1
वाइड !!! ईश सोढ़ी की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिले 2 अतिरिक्त रन. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 5 वाइड बॉल की हैं|
9.5 ओवर
ईश सोढ़ी की पांचवी गेंद पर विराट कोहली ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 11.0 ओवर में 121 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
9.4 ओवर
के एल राहुल ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ के एल राहुल 56 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर विराट कोहली, के एल राहुल का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
9.3 ओवर
विराट कोहली के इस सिंगल के साथ विराट कोहली 45 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 11.0 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 121 बना लिये हैं|
9.2 ओवर
के एल राहुल के इस सिंगल के साथ के एल राहुल 56 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 11.0 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 121 बना लिये हैं|
वाइड !!! + 1
वाइड !!! ईश सोढ़ी की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिले 2 अतिरिक्त रन. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 5 वाइड बॉल की हैं|
9.1 ओवर
विराट कोहली के इस सिंगल के साथ विराट कोहली 45 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 11.0 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 121 बना लिये हैं|
वाइड !!! + 1
वाइड !!! ईश सोढ़ी की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिले 2 अतिरिक्त रन. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में 1.1 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 2 वाइड बॉल की हैं|
विराट कोहली का एक और चौका
विराट कोहली ने अपनी पारी का 3 चौका जड़ा. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में कुल 0.5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 11 रन दिये हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 13.1 ओवर में 128 रन और चाहिये|
वाइड !!! + 1
वाइड !!! ईश सोढ़ी की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिले 2 अतिरिक्त रन. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में 0.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 1 वाइड बॉल की हैं|
6.4 ओवर
के एल राहुल के इस सिंगल के साथ के एल राहुल 33 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 6.4 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 71 बना लिये हैं|
वाइड !!! + 1
वाइड !!! ईश सोढ़ी की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिले 2 अतिरिक्त रन. ईश सोढ़ी ने अब तक इस मैच में 0.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 1 वाइड बॉल की हैं|
के एल राहुल ने लिए 2 रन
के एल राहुल ने ईश सोढ़ी की तीसरी गेंद पर लिये 2 रन और इसके साथ ही के एल राहुल 33 के स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ विराट कोहली 27 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी भारत का स्कोर, 6.4 ओवर में 71 रन हो गया है.
6.2 ओवर
ईश सोढ़ी की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 6.4 ओवर में 71 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
6.1 ओवर
के एल राहुल के इस सिंगल के साथ के एल राहुल 33 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 6.4 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 71 बना लिये हैं|
5.6 ओवर
के एल राहुल के इस सिंगल के साथ के एल राहुल 29 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 6 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 65 बना लिये हैं|
5.5 ओवर
विराट कोहली ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ विराट कोहली 26 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 5.5 ओवर में 64 हो गया है.
के एल राहुल का चौका
के एल राहुल ने हेमिश बेनेट की चौंथी गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ के एल राहुल 28 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं, भारत को इस मैच को जीतने के लिए 14.3 ओवर में 145 रन चाहिये|
5.3 ओवर
विराट कोहली ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ विराट कोहली 21 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर के एल राहुल, विराट कोहली का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
5.2 ओवर
के एल राहुल ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ के एल राहुल 27 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 5.1 ओवर में 58 हो गया है.
5.1 ओवर
विराट कोहली के इस सिंगल के साथ विराट कोहली 21 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 5.1 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 58 बना लिये हैं|
अब तक का स्कोर 57/1
भारत ने अब तक इस मैच में 5 ओवर में 57/1 बना लिये हैं, अभी के एल राहुल 10 गेंदों पर 23 और विराट कोहली 13 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 15.1 ओवर में 151 रन और चाहिये
के एल राहुल का छक्का
के एल राहुल ने टिम साउदी की पांचवी गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का, इस ओवर में अब तक 6 आ चुके हैं. भारत अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 201 तक पहुँच सकती है| भारत को इस मैच को जीतने के लिए 15.2 ओवर में 157 रन चाहिये|
4.4 ओवर
विराट कोहली ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ विराट कोहली 20 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर के एल राहुल, विराट कोहली का साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
के एल राहुल ने टिम साउदी की गेंद पर लिये 3 रन
के एल राहुल ने टिम साउदी की तीसरी पर लिये 3 रन और इसके साथ ही भारत का स्कोर, 4.3 ओवर में 47 रन हो गया है. इस मैच में अभी तक 4.3 का खेल हुआ है और टीम ने 47 रन बना लिये हैं, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 201 रन बना लेगी|
4.2 ओवर
विराट कोहली ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ विराट कोहली 19 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 4.3 ओवर में 46 हो गया है.
4.1 ओवर
के एल राहुल के इस सिंगल के साथ के एल राहुल 17 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 4.3 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 46 बना लिये हैं|
विराट कोहली ने लिए 2 रन
विराट कोहली ने ब्लेयर टिकनर की छटवीं गेंद पर लिये 2 रन और इसके साथ ही विराट कोहली 16 के स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ के एल राहुल 13 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी भारत का स्कोर, 4 ओवर में 41 रन हो गया है.
3.5 ओवर
के एल राहुल के इस सिंगल के साथ के एल राहुल 13 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 3.5 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 39 बना लिये हैं|
3.4 ओवर
ब्लेयर टिकनर की चौंथी गेंद पर विराट कोहली ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 3.4 ओवर में 38 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
3.3 ओवर
ब्लेयर टिकनर की तीसरी गेंद पर नहीं आया कोई रन. ब्लेयर टिकनर ने अब तक इस मैच में 10.50 के इकोनॉमी रेट से 0.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 7 रन खर्चे हैं|
3.2 ओवर
ब्लेयर टिकनर की दूसरी गेंद पर नहीं आया कोई रन. ब्लेयर टिकनर ने अब तक इस मैच में 18 के इकोनॉमी रेट से 0.2 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 6 रन खर्चे हैं|
विराट कोहली का 1 और छक्का
विराट कोहली इस मैच में अभी तक 1 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर के एल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 6 गेंदों पर 12 रन बनाये हैं. भारत अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 136 तक पहुँच सकती है| इस मैच को जीतने के लिए 16.4 ओवर में 167 रन और चाहिये|
2.6 ओवर
विराट कोहली के इस सिंगल के साथ विराट कोहली 9 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 3 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 31 बना लिये हैं|
2.5 ओवर
हेमिश बेनेट की पांचवी गेंद पर के एल राहुल ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 2.5 ओवर में 30 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
2.4 ओवर
हेमिश बेनेट की चौंथी गेंद पर विराट कोहली ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 2.3 ओवर में 28 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
हेमिश बेनेट की दिशाहीन गेंदबाजी
वाइड !!! हेमिश बेनेट की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिला एक और अतिरिक्त रन. हेमिश बेनेट ने अब तक इस मैच में 0.3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 1 वाइड बॉल की हैं|
विराट कोहली ने लिए 2 रन
विराट कोहली ने हेमिश बेनेट की तीसरी गेंद पर लिये 2 रन और इसके साथ ही विराट कोहली 7 के स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ के एल राहुल 11 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी भारत का स्कोर, 2.3 ओवर में 27 रन हो गया है.
विराट कोहली का चौका
विराट कोहली ने हेमिश बेनेट की दूसरी गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ विराट कोहली 7 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ के एल राहुल दे रहे हैं, भारत को इस मैच को जीतने के लिए 17.3 ओवर में 177 रन चाहिये|
2.1 ओवर
हेमिश बेनेट की पहली गेंद पर नहीं आया कोई रन. हेमिश बेनेट ने अब तक इस मैच में 12 के इकोनॉमी रेट से 0.3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 6 रन खर्चे हैं|
अब तक का स्कोर 21/1
भारत ने अब तक इस मैच में 2 ओवर में 1 विकेट खोकर 21/1 बना लिये हैं, मिचेल सैंटनर ने अभी तक 1 ओवर में 17 रन दिए हैं और 1 विकेट लिए हैं. इस समय के एल राहुल 5 गेंदों पर 11 रन और विराट कोहली 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
1.5 ओवर
विराट कोहली ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ विराट कोहली के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और भारत का स्कोर, 1.4 ओवर में 16 हो गया है.
रोहित शर्मा हुए आउट
रोहित शर्मा, मिचेल सैंटनर की चौंथी गेंद पर हुए आउट, रोहित शर्मा ने आउट होने के पहले 6 गेंदों पर कुल 7 की पारी खेली है. भारत को अब इस मैच को जीतने के लिए 18.2 ओवर में 188 रन और चाहिये|
मिचेल सैंटनर की तीसरी गेंद पर लगा छक्का
रोहित शर्मा ने मिचेल सैंटनर की तीसरी गेंद पर लगाया छक्का, इसके साथ ही भारत का स्कोर, 1.4 ओवर में 16 हो गया है, अभी जीत के भारत को 18.2 ओवर में 188 रन और चाहिये. रोहित शर्मा 7 के निजी स्कोर पर और के एल राहुल 7 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं|
1.2 ओवर
मिचेल सैंटनर की दूसरी गेंद पर नहीं आया कोई रन. भारत का अब तक का स्कोर 16 है.मिचेल सैंटनर ने अब तक इस मैच में 18 के इकोनॉमी रेट से 0.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 12 रन खर्चे हैं|
मिचेल सैंटनर की दिशाहीन गेंदबाजी
वाइड !!! मिचेल सैंटनर की दिशाहीन गेंदबाजी के कारण भारत टीम को मिला एक और अतिरिक्त रन. मिचेल सैंटनर ने अब तक इस मैच में 0.1 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 1 वाइड बॉल की हैं|
के एल राहुल का एक और चौका
के एल राहुल ने अपनी पारी का 1 चौका जड़ा. मिचेल सैंटनर ने अब तक इस मैच में कुल 0.1 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 4 रन दिये हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 18.5 ओवर में 196 रन और चाहिये|
0.6 ओवर
टिम साउदी की छटवीं गेंद पर नहीं आया कोई रन. टिम साउदी ने अब तक इस मैच में 4 के इकोनॉमी रेट से 1 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 4 रन खर्चे हैं|
0.5 ओवर
टिम साउदी की डॉट बॉल... न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी टिम साउदी की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इस मैच में अब तक टिम साउदी ने 1 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 4 रन दिए हैं|
0.4 ओवर
के एल राहुल के इस सिंगल के साथ के एल राहुल 3 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 1.0 ओवर का खेल हुआ है जिसमें भारत ने 4 बना लिये हैं|
के एल राहुल ने लिए 2 रन
के एल राहुल ने टिम साउदी की तीसरी गेंद पर लिये 2 रन और इसके साथ ही के एल राहुल 3 के स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ रोहित शर्मा 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी भारत का स्कोर, 1.0 ओवर में 4 रन हो गया है.
0.2 ओवर
टिम साउदी की दूसरी गेंद पर नहीं आया कोई रन. टिम साउदी ने अब तक इस मैच में 4 के इकोनॉमी रेट से 1 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 4 रन खर्चे हैं|
0.1 ओवर
टिम साउदी की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ भारत का स्कोर, 1.0 ओवर में 4 हो गया है. भारत को जीत के लिए 204 रन बनाने हैं
रॉस टेलर ने लिए 2 रन
रॉस टेलर ने जसप्रीत बुमराह की चौंथी पर लिये 2 रन और इसके साथ ही रॉस टेलर 54 के स्कोर पर पहुँच गए हैं इनके साथ मिचेल सैंटनर 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 19.5 ओवर में 202 रन हो गया है.
18.6 ओवर
रॉस टेलर के इस सिंगल के साथ रॉस टेलर 43 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 19 ओवर का खेल हुआ है जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 191 रन बना लिये हैं|
18.5 ओवर
मिचेल सैंटनर के इस सिंगल के साथ मिचेल सैंटनर 1 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 18.5 ओवर का खेल हुआ है जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 190 रन बना लिये हैं|
18.4 ओवर
मोहम्मद शमी की चौंथी गेंद पर रॉस टेलर ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 18.4 ओवर में 189 रन हो गया है.
18.3 ओवर
मोहम्मद शमी की इस गेंद पर नहीं आया कोई रन. आज के मैच में मोहम्मद शमी 13.90 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं मोहम्मद शमी ने अब तक कुल 3.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 3 वाइड बॉल के साथ कुल 51 रन खर्च किये हैं और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई है|
रॉस टेलर ने लिए 2 रन
रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी की दूसरी पर लिये 2 रन और इसके साथ ही रॉस टेलर 42 के स्कोर पर पहुँच गए हैं इनके साथ मिचेल सैंटनर 0 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. अभी न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 18.4 ओवर में 189 रन हो गया है.
रॉस टेलर का चौका
रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ रॉस टेलर 42 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ मिचेल सैंटनर दे रहे हैं
17.6 ओवर
जसप्रीत बुमराह की छटवीं गेंद पर रॉस टेलर ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 18 ओवर में 182 रन हो गया है.
टिम सीफ़र्ट हुए आउट
टिम सीफ़र्ट, जसप्रीत बुमराह की पांचवी गेंद पर हुए आउट, टिम सीफ़र्ट ने आउट होने के पहले 2 गेंदों पर कुल 1 रन की पारी खेली है.
17.4 ओवर
रॉस टेलर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ रॉस टेलर 34 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर , रॉस टेलर का साथ दे रहे हैं.
17.3 ओवर
टिम सीफ़र्ट ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ टिम सीफ़र्ट 1 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 17 ओवर में 178 रन हो गया है.
17.2 ओवर
रॉस टेलर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ रॉस टेलर 34 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर , रॉस टेलर का साथ दे रहे हैं.
17.1 ओवर
जसप्रीत बुमराह की डॉट बॉल... भारत के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इस मैच में अब तक जसप्रीत बुमराह ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 18 रन दिए हैं|
केन विलियमसन हुए आउट
केन विलियमसन, युज़वेंद्र चहल की छटवीं गेंद पर हुए आउट, केन विलियमसन ने आउट होने के पहले 26 गेंदों पर कुल 51 रन की पारी खेली है.
केन विलियमसन का चौका
केन विलियमसन ने युज़वेंद्र चहल की पांचवी गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ केन विलियमसन 51 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ रॉस टेलर दे रहे हैं
16.4 ओवर
युज़वेंद्र चहल की चौंथी गेंद पर नहीं आया कोई रन. युज़वेंद्र चहल ने अब तक इस मैच में 8.34 के इकोनॉमी रेट से 3.5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 32 रन खर्चे हैं|
केन विलियमसन का चौका
केन विलियमसन ने युज़वेंद्र चहल की तीसरी गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ केन विलियमसन 47 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ रॉस टेलर दे रहे हैं
केन विलियमसन का चौका
केन विलियमसन ने युज़वेंद्र चहल की दूसरी गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ केन विलियमसन 47 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ रॉस टेलर दे रहे हैं
16.1 ओवर
रॉस टेलर ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ रॉस टेलर 32 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और न्यूज़ीलैंड का स्कोर 16.3 ओवर में 174 रन हो गया है.
15.6 ओवर
रॉस टेलर ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ रॉस टेलर 32 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर केन विलियमसन, रॉस टेलर का साथ दे रहे हैं.
रॉस टेलर का 1 और छक्का
रॉस टेलर इस मैच में अभी तक 3 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 21 गेंदों पर 39 रन बनाये हैं. न्यूज़ीलैंड अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 187 तक पहुँच सकती है|
रॉस टेलर का छक्का
रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी की चौंथी गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का, इस ओवर में अब तक 15 आ चुके हैं. न्यूज़ीलैंड अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 201 तक पहुँच सकती है|
रॉस टेलर का जोरदार चौका
रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी की गेंद पर जड़ा जोरदार चौका, इस चौके के साथ रॉस टेलर 24 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं तो वहीं केन विलियमसन ने अब तक 39 रन बनाये हैं.
15.2 ओवर
मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ न्यूज़ीलैंड का स्कोर 15 ओवर में 143 रन हो गया है.
केन विलियमसन का चौका
केन विलियमसन ने मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर जड़ा चौका और इसी के साथ केन विलियमसन 39 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनका साथ रॉस टेलर दे रहे हैं
अब तक का स्कोर 143/3
न्यूज़ीलैंड ने अब तक इस मैच में 15 ओवर में 143/3 बना लिये हैं, अभी रॉस टेलर 8 गेंदों पर 14 और केन विलियमसन 21 गेंदों पर 39 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
रॉस टेलर का शानदार चौका
रॉस टेलर इस चौके के साथ 4 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, इनके साथ केन विलियमसन मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 19 गेंद पर 34 रन बनाये हैं.
14.4 ओवर
रविंद्र जडेजा की चौंथी गेंद पर केन विलियमसन ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ न्यूज़ीलैंड का स्कोर 14 ओवर में 130 रन हो गया है.
14.3 ओवर
रविंद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ न्यूज़ीलैंड का स्कोर 14 ओवर में 130 रन हो गया है.
14.2 ओवर
केन विलियमसन ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ केन विलियमसन 34 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर रॉस टेलर, केन विलियमसन का साथ दे रहे हैं.
14.1 ओवर
रविंद्र जडेजा की एक और डॉट बॉल, इस मैच में अब तक रविंद्र जडेजा कुल 2 डॉट बॉल डाल चुके हैं, इन्होनें अब तक 1.4 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें इन्होंने 8 रन खर्चे हैं|
13.6 ओवर
शिवम दुबे की छटवीं गेंद पर नहीं आया कोई रन. शिवम दुबे ने अब तक इस मैच में 8 के इकोनॉमी रेट से 3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 24 रन खर्चे हैं|
शिवम दुबे की पांचवी गेंद पर भी नहीं आया कोई रन. शिवम दुबे ने अब तक इस मैच में 8 के इकोनॉमी रेट से 3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 24 रन खर्चे हैं और उन्हें 1 विकेट लेने में सफलता हासिल हुई है|
13.4 ओवर
केन विलियमसन के इस सिंगल के साथ केन विलियमसन 34 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 14.4 ओवर का खेल हुआ है जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 133 रन बना लिये हैं|
शिवम दुबे की तीसरी गेंद पर लगा छक्का
केन विलियमसन ने शिवम दुबे की तीसरी गेंद पर लगाया छक्का, इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड का स्कोर 13.3 ओवर में 129 रन हो गया है. अभी केन विलियमसन 31 के निजी स्कोर पर और रॉस टेलर 3 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं|
13.2 ओवर
शिवम दुबे की दूसरी गेंद पर रॉस टेलर ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ न्यूज़ीलैंड का स्कोर 13.2 ओवर में 123 रन हो गया है.
13.1 ओवर
केन विलियमसन ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ केन विलियमसन 25 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और न्यूज़ीलैंड का स्कोर 13.2 ओवर में 123 रन हो गया है.
12.6 ओवर
केन विलियमसन के इस सिंगल के साथ केन विलियमसन 24 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 13 ओवर का खेल हुआ है जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 121 रन बना लिये हैं|
12.5 ओवर
रॉस टेलर ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ रॉस टेलर 2 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और न्यूज़ीलैंड का स्कोर 13.0 ओवर में 121 रन हो गया है.
12.4 ओवर
केन विलियमसन के इस सिंगल के साथ केन विलियमसन 24 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं. अभी तक कुल 13.0 ओवर का खेल हुआ है जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 121 रन बना लिये हैं|
12.3 ओवर
रॉस टेलर ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ रॉस टेलर 2 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और न्यूज़ीलैंड का स्कोर 13.0 ओवर में 121 रन हो गया है.
कॉलिन डी ग्रैंडहोम हुए आउट
कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रविंद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर हुए आउट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने आउट होने के पहले 2 गेंदों पर कुल 0 रन की पारी खेली है.
12.1 ओवर
केन विलियमसन ने निकाला सिंगल, इस एक रन के साथ केन विलियमसन 22 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं और न्यूज़ीलैंड का स्कोर 12.1 ओवर में 117 रन हो गया है.
11.6 ओवर
शार्दुल ठाकुर की छटवीं गेंद पर नहीं आया कोई रन. शार्दुल ठाकुर ने अब तक इस मैच में 14.66 के इकोनॉमी रेट से 3 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 44 रन खर्चे हैं|
कॉलिन मुनरो हुए आउट
कॉलिन मुनरो, शार्दुल ठाकुर की पांचवी गेंद पर हुए आउट, कॉलिन मुनरो ने आउट होने के पहले 41 गेंदों पर कुल 59 रन की पारी खेली है.
11.4 ओवर
केन विलियमसन ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ केन विलियमसन 21 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन का साथ दे रहे हैं.
केन विलियमसन का छक्का
केन विलियमसन ने शार्दुल ठाकुर की तीसरी गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का, इस ओवर में अब तक 14 आ चुके हैं. न्यूज़ीलैंड अभी जिस गति से खेल रही है इस गति से 198 तक पहुँच सकती है|
शार्दुल ठाकुर की दूसरी गेंद पर लगा छक्का
केन विलियमसन ने शार्दुल ठाकुर की दूसरी गेंद पर लगाया छक्का, इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड का स्कोर 11.2 ओवर में 109 रन हो गया है. अभी केन विलियमसन 14 के निजी स्कोर पर और कॉलिन मुनरो 59 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं|
11.1 ओवर
कॉलिन मुनरो ने लिया 1 रन, इस सिंगल के साथ कॉलिन मुनरो 59 के निजी स्कोर पर पहुँच गए हैं, दूसरे छोर पर केन विलियमसन, कॉलिन मुनरो का साथ दे रहे हैं.
10.6 ओवर
युज़वेंद्र चहल की छटवीं गेंद पर कॉलिन मुनरो ने लिया सिंगल, इस एक रन के साथ न्यूज़ीलैंड का स्कोर 11 ओवर में 102 रन हो गया है.

প্রেক্ষাপট

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से ऑकलैंड में टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इस साल होने वाले वर्ल्ड टी20 को लेकर टीमें पहले से ही तैयारियां कर रही है जिसमें ये सीरीज भी शामिल है. भारतीय टीम आत्विश्वास से लैस है क्योंकि टीम अपने घर पर लगातार सीरीज जीत कर आ रही है जिसमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका और हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शामिल है. वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. ऐसे में भारतीय टीम को यहां की सीम वाली पिचों से परेशानी हो सकती है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरूआत आज से हो रही है. भारतीय टीम के लिए ये दौरा थोड़ा मुश्किल इसलिए भी हो सकता है क्योंकि टीम में चोटिल शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार नहीं है लेकिन इस बीच टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ पर शक नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां पर भी कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं.

पिछले साल के टी20 सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया था. वहीं श्रीलंका दौरे पर भी न्यूजीलैंड की टीम 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. और इंग्लैंड में 2-2 से ये सीरीज बराबर हो गई. बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद न्यूजीलैंड के लिए ये दौरान चैलेंजिंग साबित हो सकता है.

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.