Haryana Vidhan Sabha Result 2019 Live: हरियाणा में BJP गंवा सकती है सत्ता, 90 में से कांग्रेस 35 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे

Haryana Vidhan Sabha Result 2019 Live: हरियाणा में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में होंगे. दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 35, कांग्रेस 35 और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 10 सीटों पर आगे है. सूबे में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 24 Oct 2019 01:25 PM
चुनाव रुझानों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का जनादेश बीजेपी के खिलाफ है. बीजेपी विरोधी दल साथ आएं. सभी को सम्मान मिलेगा. निर्दलीय विधायकों को प्रशासन डरा रहा है.
हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार के मद्देनजर कांग्रेस राज्य में सरकार के गठन की कवायद में जुट गई है और इसी संभावना पर विचार विमर्श के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज दिल्ली आएंगे. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद हुड्डा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने की संभावना को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद के साथ मंथन करेंगे. एक सूत्र ने बताया कि सोनिया ने हुड्डा से फोन पर भी बात की है और उन्हें सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ने को कहा है. इस बीच, सूत्रों ने यह भी बताया है कि हुड्डा और उनके करीबियों की ओर से जननायक जनता पार्टी के साथ संपर्क करने की कोशिश हो रही है. इसके साथ ही उन निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधा गया है जो जीतने की स्थिति में हैं.
बीजेपी के हाथ से हरियाणा की सत्ता निकलती दिख रही है. दोपहर एक बजे के रुझान के मुताबिक, कांग्रेस 35, बीजेपी 35 और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 10 सीटों पर आगे है. वहीं आईएनएलडी दो, बीएसपी एक और निर्दलीय छह सीटों पर आगे चल रही है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं आईएनएलडी 19 और कांग्रेस 55 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
विधानसभा के ताजा परिणामों को लेकर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष और अनिल जैन की बैठक बीजेपी मुख्यालय में चल रही है. आज शाम को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हो सकती है.
जेजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर, बीजेपी के ख़िलाफ़ जनता ने हमें वोट दिया है हम पहले अपने विधायकों से चर्चा करेंगे तब ही आगे का फ़ैसला होगा. लेकिन दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे, परिस्थितियां क्या होगी ये वक़्त बताएगा.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचेंगे. यहां दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर जो आंकड़े दिए हैं उसके मुताबिक, बीजेपी 38 और कांग्रेस 29 सीटों पर जीत की ओर है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 11 सीटों पर आगे है. जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में हो सकती है.
हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर बनने के आसार के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ हरियाणा के जनादेश से स्पष्ट है कि जनमत बीजेपी को नकार चुका है. यह बीजेपी की चुनावी हार के साथ ही नैतिक पराजय भी है. कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.’’
हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 38 पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि 27 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. जननायक जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. इंडियन नेशनल लोक दल दो सीटों पर जबकि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी तरलोचन सिंह से 7,047 मतों से आगे चल रहे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता भुपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के नेता सतीश नांदल से 8,505 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर सीट पर भाजपा की सोनाली फोगाट से 10,000 मतों से आगे चल रहे हैं. उनके भाई कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र मोहन पंचकुला सीट से भाजपा के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से महज 29 मतों से आगे चल रहे हैं. सोनीपत की बरोदा सीट से बीजेपी के योगेश्वर दत्त कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा से 430 मतों से आगे चल रहे हैं. कैथल सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लीला राम से 293 मतों से आगे चल रहे हैं. जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला उचान कलां सीट से करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की प्रेमलता से 10,420 मतों से आगे चल रहे हैं.
Haryana election results: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक- बीजेपी 37, कांग्रेस 31 और जेजेपी 11 सीटों पर आगे है. कुल 90 सीटों में से 88 सीटों के रुझान आए हैं.
हरियाणा चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व बीसीसीबाई प्रमुख रणबीर सिंह महेंद्र हरियाणा के बाढड़ा निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं जबकि पूर्व हॉकी कप्तान और बीजेपी उम्मीदवार कप्तान संदीप सिंह पेहोवा निर्वाचन क्षेत्र से पीछे आगे चल रहे हैं. बाढड़ा में नैना चौटाला (जननायक जनता पार्टी) भाजपा के सुखविन्द्र से 6677 मतों से आगे चल रही हैं जबकि महेंद्र तीसरे नंबर पर हैं. पेहोवा में संदीप सिंह कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्ठा से 878 मतों से आगे चल रहे है. पानीपत शहर में बीजेपी के प्रमोद कुमार विज कांग्रेस के संजय अग्रवाल से 10840 मतों से आगे हैं. पुनहाना में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान से 4154 मतों से आगे हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है.
चुनाव आयोग के 10 बजकर 30 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 38, कांग्रेस 27, आईएनएलडी दो, जननायक जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे है. यही आंकड़े रहे तो जेजेपी हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका में होगी.
हरियाणा में पिछले ढाई घंटे से वोटों की गिनती हो रही है. बीजेपी 42, कांग्रेस 34, जेजेपी 6 सीटों पर आगे है. ताजा रुझानों पर जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में पूरी तरह फेल हो गए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. हरियाणा में 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है.
Haryana Vidhan Sabha Result : चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 29, कांग्रेस 21 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे है. हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी.
Vidhan Sabha Result 2019: हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा की जनता का प्यार मिल रहा है. बदला की निशानी है. 75 पार तो फेल हो गया, अब यमुना पार करने की बारी है. ताजा रुझानों पर गौर करें तो बीजेपी 45, कांग्रेस 30, जेजेपी सात सीटों पर आगे है.
Vidhan Sabha Result : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से करीब 1900 वोटों से आगे हैं. यहां बीजेपी को झटका लग सकता है. बीजेपी 40 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी आठ सीटों पर आगे है. ताजा रुझानों पर कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार कांग्रेस बनाएगी.
Haryana Election Result: हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी 44, कांग्रेस 32, जेजेपी 9 सीटों पर आगे है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, हरियाणा में 9 बजकर 10 मिनट पर जो आंकड़े आए हैं बीजेपी एक, कांग्रेस एक और जेजेपी दो सीटों पर आगे है. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 32.46 प्रतिशत, कांग्रेस को 35.96 प्रतिशत वोट मिले हैं. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है.
चुनाव आयोग के सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक तीन सीटों के रुझान आए हैं. अब तक बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी एक-एक सीटों पर आगे है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.
हरियाणा में आठ बजकर 50 मिनट पर जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक, बीजेपी 50, कांग्रेस 24, जेजेपी 6 सीटों पर आगे है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. ध्यान रहे कि ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं.
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आगे है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है. हरियाणा में बीजेपी 42, कांग्रेस 10 और जेजेपी दो सीटों पर आगे है.
काउंटिंग सेंटर जाने से पहले दुष्यंत चौटाला ने चौधरी देवी लाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दुष्यंत ने दावा किया कि सत्ता की चाबी जेजेपी के पास ही होगी क्योंकि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. कांग्रेस या बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर विधायक दल की बैठक में फैसला होगा.
हरियाणा में सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. काउंटिंग के बीच जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी 28, कांग्रेस आठ, जेजेपी एक सीट पर आगे है.
पोस्टल बैलेट की गिनती में हरियाणा में बीजेपी 15, कांग्रेस एक सीट पर आगे है. करनाल सीट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आगे चल रहे हैं. सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है.
हरियाणा की 90 सीटों पर गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. पोस्टल बैलेट की गिनती में सात सीटों पर बीजेपी आगे है. एक पर कांग्रेस और एक पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.
कांग्रेस नेता और हरियाणा के कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरेजवाला ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. उन्होंने चुनाव बाद जेजेपी के साथ गठबंधन की संभावना पर कहा कि जब वो वक्त आएगा इस सवाल का भी जवाब देंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले चरखी दादरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट ने कहा, ''लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है. यही मेरी ताकत है. मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.''
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर से बाहर निकले. उन्होंने चुनाव के संभावित नतीजों पर कहा कि मैं नतीजों के बाद बात करूंगा. कांग्रेस को उम्मीद है कि पांच साल के बाद एक बार फिर हरियाणा में वापसी करेगी. सूबे में बीजेपी सत्ता में है.
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. आज परिणाम की बारी है. सूबे में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से है. यहां दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में बनी जनता जननायक पार्टी(जेजेपी) भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. जेजेपी आईएनएलडी से टूटकर बनी है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें मिलीं थीं, वहीं कांग्रेस को 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था. जबकि आईएनएलडी को 19, हरियाणा जनहित कांग्रेस को दो, निर्दलीय एवं अन्य को सात सीटें मिलीं थीं. राज्य में तब मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने बहुमत से सरकार बनाई थी.

প্রেক্ষাপট

Haryana Election Result 2019 Live Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा आज की जाएगी. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती हो रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी साम्पला-किलोई सीट से आगे हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी के अनिल विज को अम्बाला छावनी क्षेत्र में बढ़त हासिल.


सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. वोटों का प्रतिशत करीब 65 प्रतिशत रहा. यहां मुख्यतौर पर सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से है. वहीं आईएनएलडी के टूट कर बनी जेजेपी के लिए भी यह पहला टेस्ट है. 2014 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर कांग्रेस को हराया था. वहीं कांग्रेस को 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था. जबकि आईएनएलडी को 19, हरियाणा जनहित कांग्रेस को दो, निर्दलीय और अन्य को सात सीटें मिलीं थीं. राज्य में तब मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई थी.


इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मनोहर लाल खट्टर के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ी. वहीं कांग्रेस ने चेहरे की घोषणा तो नहीं की लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अहम भूमिका में दिखे. जिसकी वजह से हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और चुनाव में जेजेपी को समर्थन देने का एलान किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.