Pradhanmantri II: प्रधानमंत्री सीरीज 2 के लॉन्च इवेंट में बोले शेखर कपूर- प्रधानमंत्री वन की सफलता से जिम्मेदारी काफी बढ़ी
एक बार फिर एबीपी न्यूज़ प्रधानमंत्री सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहा है. न्यूज टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज के दूसरे भाग के लिए अब दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
शेखर कपूर ने सवाल के जवाब में कहा कि जब मेरे पास पहली बार प्रधानमंत्री को एंकर करने के लिए प्रस्ताव लेकर आए तो मैनें पूछा कि हिंदी में है या इंग्लिश में तो जवाब मिला कि हिंदी में है. इस पर मैने कहा कि मर जाओगे, न मुझे हिंदी आती है और न में हिंदी बोलता हूं. लेकिन प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान मैंने हिंदी सीख ली. वहीं उन्होंने एबीपी न्यूज की टीम को लेकर कहा कि उनके जरिए पंजाबी और हिंदी का अच्छा ज्ञान मिला.
अभिज्ञान प्रकाश के द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में शेखर कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हो सकता है प्रधानमंत्री 2 टिकटॉक पर भी आ जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीरीज का कंटेट काफी गंभीर है.
एबीपी न्यूज की प्रधानमंत्री सीरीज का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है और इसको प्रस्तुत करने वाले जानेमाने फिल्ममेकर शेखर कपूर के साथ खास बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीरीज की सफलता ने मुझ पर काफी दबाव भी पैदा किया क्योंकि इसकी अपार सफलता को दोहराने की अपेक्षा हो रही है. हालांकि मैं खुद को काफी जिम्मेदार भी मानता हूं क्योंकि इससे देश के बारे में गंभीर बाते होंगी.
প্রেক্ষাপট
Pradhanmantri 2: न्यूज़ टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज़़ 'प्रधानमंत्री' का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. आज इसका लॉन्च इवेंट दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है और हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री सीरिज के लिए एबीपी न्यूज ने क्या-क्या तैयारियां की हैं. बता दें कि 'प्रधानमंत्री 2' सीरीज एबीपी न्यूज की प्रधानमंत्री सीरीज का दूसरा भाग है. एक बार फिर इस सीरीज को बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर शेखर कपूर होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने ही इसका पहला सीजन भी संचालित किया था.
Pradhanmantri: 2013 में एबीपी न्यूज़ ने टीवी न्यूज़ चैनल्स की दुनिया में 'प्रधानमंत्री' सीरीज के जरिए बेहद ख्याति हासिल की थी. 'प्रधानमंत्री' सीरीज में कुल 26 एपिसोड दिखाए गए थे जिसमें कुल 13 प्रधानमंत्रियों की कहानी दिखाई गई थी. इस सीरीज का प्रीमियर 13 जुलाई 2013 को एबीपी न्यूज़ पर हुआ और इसका आखिरी एपिसोड 4 जनवरी 2014 को प्रसारित हुआ था. प्रधानमंत्री सीरीज के पहले एपिसोड में आजाद भारत के बनने की कहानी कही गई. प्रधानमंत्री सीरीज इतनी पॉपुलर हुई थी कि बाद में इस सीरीज को बंगाली एबीपी आनंदा पर और मराठी में एबीपी माझा पर भी प्रसारित किया गया था.
अब एक बार फिर एबीपी न्यूज़ प्रधानमंत्री सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहा है. आज ही एबीपी न्यूज़ पर इसके टेलिकास्ट डेट की घोषणा भी की जाएगी. नई सीरीज का प्रोमो रिलीज हो गया है और इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -