Delhi Live Election Result 2020: आदर्श नगर विधानसभा सीट इलेक्शन रिजल्ट

आम आदमी पार्टी की सीट पर एक बार फिर पवन शर्मा चुनाव मैदान में हैं, पिछले चुनाव में इन्होंने 20741 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी आदर्श नगर विधानसभा सीट पर इस बार राजकुमार भाटिया भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मुकेश गोयल को करारी शिकस्त मिली थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर उन पर अपना विश्वास जताया है

ওয়েব ডেস্ক, এবিপি আনন্দ Last Updated: 11 Feb 2020 05:59 AM

প্রেক্ষাপট

नई दिल्ली: आदर्श नगर विधानसभा में मतदान 8 फरवरी को हुआ था जिसमें 61.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था जबकि 2015 में यहाँ मतदान 66.72 प्रतिशत रहा था. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए कुल 162 पोलिंग स्टेशन बनाये गए थे, यहाँ पर मतदान की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी जिसकी ताज़ा जानकारी आप इस पेज पर पा सकेंगे.


आदर्श नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर पवन शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने आदर्श नगर विधानसभा सीट पर इस बार राजकुमार भाटिया को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में मिली हार के बाद भी दोवारा मुकेश गोयल पर ही अपना भरोसा जताया है.


पवन कुमार शर्मा रिपोर्ट कार्ड: आम आदमी पार्टी के विधायक पवन कुमार शर्मा की अटैंडेंस सातवीं विधानसभा में 90% प्रतिशत रही. पवन कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल में उन्होंने कुल 116 तारांकित प्रश्न पूछे तो वहीं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 307 रही.<>


क्या कहता है एग्जिट पोल: आदर्श नगर विधानसभा सीट हर्ष वर्धन के चांदनी चोक लोकसभा क्षेत्र में आती है. ABP-C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को यहाँ 52.2 वोट प्रतिशत के साथ 7 से 9 सीटें मिल सकती है, बीजेपी को यहाँ 1 से 3 सीट मिल सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है.


आदर्श नगर विधानसभा सीट का इतिहास:




  • दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Jai Parkash Yadav ने 17020 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के Mangat Ram रहे थे.

  • तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Mangat Ram ने भारतीय जनता पार्टी के Jai Parkash Yadav को शिकस्त दी थी यहाँ कांग्रेस पार्टी को 37818 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 18300 वोट मिले थे.

  • 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Mangat Ram विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Ravinder Singh रहे थे.

  • 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 36445 पाकर विजयी हुए थे.

  • 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Ram Kishan Singhal ने आम आदमी पार्टी के Jagdeep Rana को 10056 वोटों से हराया था.

  • 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के पवन कुमार शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के राम किशन सिंघल को 20741 वोटों के अंतर से हराया था.


BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसार






































पार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)
आम आदमी पार्टीपवन शर्मा5312वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं1,46,64,286
भारतीय जनता पार्टीराजकुमार भाटिया5412वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं10,50,22,514
कांग्रेस पार्टीमुकेश गोयल59ग्रेजुएटकोई आपराधिक मामला नहीं5,34,12,491

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.