IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने 150 रनों पर गंवाए 7 विकेट, न्यूजीलैंड जीत से बस 3 विकेट दूर
शमी को आराम दिया गया है तो वहीं नवदीप सैनी को पेस अटैक लिए वापस बुलाया गया है जबकि कुलदीप यादव की जगह इस बार चहल को खिलाया गया है.मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया.
काइल जेमीसन के ओवर में आये कुल 12 रन, भारत ने अब तक 47 ओवर में कुल 246 रन बना लिये हैं. भारत यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 262 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 274 रन बनाने हैंयुज़वेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के बीच अभी तक 14 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. जसप्रीत बुमराह 70 गेंदों पर 55 और रविंद्र जडेजा 70 गेंदों 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 11.5 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 4 गेंदों पर 8 और विराट कोहली 8 गेंदों 6 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
काइल जेमीसन के ओवर में आये कुल 0 रन, भारत ने अब तक 7 ओवर में कुल 43 रन बना लिये हैं. भारत यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 302 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 274 रन बनाने हैंविराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अभी तक 11 गेंदों पर 9 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. विराट कोहली 7 गेंदों पर 10 और श्रेयस अय्यर 7 गेंदों 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.4 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
काइल जेमीसन के ओवर में आये कुल 8 रन, भारत ने अब तक 9 ओवर में कुल 55 रन बना लिये हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 87.5 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 21 रन बनाये हैं.
- टिम साउदी के इस ओवर में आये कुल 4 रन, भारत का स्कोर, 9.6 ओवर में 59 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 293 रन बना लेगी| भारत को इस मैच को जीतने के लिए 39.6 ओवर में 215 रन और चाहिये. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अब तक 1 गेंदों पर 2 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 15 गेंदों पर 16 और के एल राहुल 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 5.4 के रन रेट की है जरुरत
इस ओवर में आये कुल 6 रन, इस समय श्रेयस अय्यर 20 गेंद पर 21 और के एल राहुल 3 गेंद पर 3 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 23 गेंदों पर 22 और के एल राहुल 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 5.5 के रन रेट की है जरुरत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. केदार जाधव 23 गेंदों पर 22 और श्रेयस अय्यर 23 गेंदों 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
इस ओवर में आये कुल 4 रन, इस समय श्रेयस अय्यर गेंद पर 26 और केदार जाधव गेंद पर 0 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और केदार जाधव ने अभी तक 44.44 के स्ट्राइक रेट से 4 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 33 गेंदों पर 26 और केदार जाधव 6 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 5.8 के रन रेट की है जरुरत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. केदार जाधव 10 गेंदों पर 2 और श्रेयस अय्यर 34 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 5.9 के रन रेट की है जरुरत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मुकाबला जारी है. केदार जाधव 16 गेंदों पर 6 रन और श्रेयस अय्यर 35 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. भारत के दोनों प्लेयर्स न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 6 के रन रेट की है जरुरत.
श्रेयस अय्यर 39 गेंदों पर 32 और केदार जाधव 21 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 6.1 के रन रेट की है जरुरत.
कॉलिन डी ग्रैंडहोम के इस ओवर में कुल 10 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 20 ओवर में 96 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.9 के रन रेट से रन बनाने होंगे. श्रेयस अय्यर और केदार जाधव ने अभी तक 48.72 के स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रविंद्र जडेजा 1 गेंदों पर 0 और श्रेयस अय्यर 43 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 21 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे
कॉलिन डी ग्रैंडहोम के इस ओवर में कुल 5 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 22 ओवर में 101 रन हो गया है. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 28.1 ओवर में 173 रन चाहिये|
टिम साउदी के ओवर में आये कुल 1 रन, भारत ने अब तक 23 ओवर में कुल 102 रन बना लिये हैं. भारत यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 262 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 274 रन बनाने हैंरविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच अभी तक 13 गेंदों पर 6 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
इस ओवर में आये कुल 2 रन, इस समय रविंद्र जडेजा 13 गेंद पर 1 और श्रेयस अय्यर 49 गेंद पर 45 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 5 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच अभी तक 25 गेंदों पर 12 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रविंद्र जडेजा 53 गेंदों पर 47 और श्रेयस अय्यर 53 गेंदों 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 26 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
जेम्स नीशम के इस ओवर में कुल 14 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 27 ओवर में 125 रन हो गया है. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 22.4 ओवर में 145 रन चाहिये|
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 6 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 28 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा के बीच अभी तक 2 गेंदों पर 2 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
जेम्स नीशम के ओवर में आये कुल 5 रन, भारत ने अब तक 29 ओवर में कुल 136 रन बना लिये हैं. भारत यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 260 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 274 रन बनाने हैंशार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा के बीच अभी तक 7 गेंदों पर 7 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
हेमिश बेनेट के इस ओवर में कुल 7 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 30 ओवर में 143 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे. शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने अभी तक 100 के स्ट्राइक रेट से 14 रन बनाये हैं.
इस ओवर में आये कुल 10 रन, इस समय शार्दुल ठाकुर गेंद पर 18 और रविंद्र जडेजा गेंद पर 18 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने अभी तक 114.29 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. नवदीप सैनी 31 गेंदों पर 18 और रविंद्र जडेजा 31 गेंदों 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 32 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.5 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
इस ओवर में आये कुल 2 रन, इस समय नवदीप सैनी 8 गेंद पर 6 और रविंद्र जडेजा 36 गेंद पर 19 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
कॉलिन डी ग्रैंडहोम के ओवर में आये कुल 3 रन, भारत ने अब तक 34 ओवर में कुल 162 रन बना लिये हैं. रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी ने अभी तक 56.25 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 9 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. नवदीप सैनी 40 गेंदों पर 20 और रविंद्र जडेजा 40 गेंदों 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज इस समय अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. भारत ने 36ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. इस समय नवदीप सैनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.4 के रन रेट से रन बनाने होंगे
काइल जेमीसन के इस ओवर में कुल 1 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 37 ओवर में 172 रन हो गया है. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 12.6 ओवर में 102 रन चाहिये|
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रविंद्र जडेजा 49 गेंदों पर 28 और नवदीप सैनी 23 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 38 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 7.9 के रन रेट की है जरुरत
इस ओवर में आये कुल 3 रन, इस समय नवदीप सैनी 27 गेंद पर 14 और रविंद्र जडेजा 51 गेंद पर 30 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. नवदीप सैनी 31 गेंदों पर 14 और रविंद्र जडेजा 54 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 8.6 के रन रेट की है जरुरत
इस ओवर में आये कुल 8 रन, इस समय नवदीप सैनी 36 गेंद पर 23 और रविंद्र जडेजा 55 गेंद पर 38 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 7 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. नवदीप सैनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. नवदीप सैनी और रविंद्र जडेजा के बीच अभी तक 64 गेंदों पर 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. नवदीप सैनी 43 गेंदों पर 26 और रविंद्र जडेजा 59 गेंदों पर 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 43 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम विकेट की तलाश कर रही है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रविंद्र जडेजा 61 गेंदों पर 43 और नवदीप सैनी 47 गेंदों 39 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 44 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. युज़वेंद्र चहल 3 गेंदों पर 0 और रविंद्र जडेजा 63 गेंदों पर 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 45 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 9.1 के रन रेट की है जरुरत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रविंद्र जडेजा 65 गेंदों पर 47 और युज़वेंद्र चहल 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 46 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 10 के रन रेट की है जरुरत.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 16 गेंदों पर 24 और विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 5.2 के रन रेट की है जरुरत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 19 गेंदों पर 24 और विराट कोहली 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 5.3 के रन रेट की है जरुरत
हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये कुल 12 रन, भारत का स्कोर, 1 ओवर में 12 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 596 रन बना लेगी जबकि टीम को जीत के लिए 262 रन और चाहिये. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने अभी तक 240 के स्ट्राइक रेट से 5 गेंदों पर 12 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 10 गेंदों पर 16 और मयंक अग्रवाल 2 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.4 के रन रेट से रन बनाने होंगे, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने अब तक 11 गेंदों पर 13 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 12 गेंदों पर 20 और विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 5.3 के रन रेट की है जरुरत
142110 नवदीप सैनी के 10वें ओवर में आये कुल 9 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 49 ओवर में कुल 259 रन बना लिये हैं, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 263 रन बना लेगी. रॉस टेलर 71 गेंदों पर 67 और काइल जेमीसन 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मुकाबला जारी है. रॉस टेलर 74 गेंदों पर 73 रन और काइल जेमीसन 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर और काइल जेमीसन के बीच अभी तक 51 गेंदों पर 77 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 66 गेंदों पर 59 और काइल जेमीसन 15 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर और काइल जेमीसन ने अभी तक 136.36 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 45 रन बनाये हैं.
141101 जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आये कुल 8 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 48वां ओवर में 250 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 259 रन बना लेगी. अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 259 रन बना लेगी. काइल जेमीसन 19 गेंदों पर 15 और रॉस टेलर 67 गेंदों पर 60 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. भारत टीम ने न्यूज़ीलैंड को लगातार 8 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. काइल जेमीसन और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 45वां ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं. काइल जेमीसन और रॉस टेलर ने अभी तक 109.09 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों पर 24 रन बनाये हैं.
इस ओवर में आये कुल 5 रन, इस समय काइल जेमीसन 13 गेंद पर 2 और रॉस टेलर 62 गेंद पर 50 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
युज़वेंद्र चहल के इस ओवर में कुल 4 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 40 ओवर में 195 रन हो गया है. रॉस टेलर 43 गेंदों पर 27 और टिम साउदी 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. टिम साउदी 6 गेंदों पर 3 और रॉस टेलर 46 गेंदों 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 41वां ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 50 गेंदों पर 34 और काइल जेमीसन 0 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर और काइल जेमीसन ने अभी तक 200 के स्ट्राइक रेट से 2 गेंदों पर 4 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 55 गेंदों पर 36 और काइल जेमीसन 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 58 गेंदों पर 42 और काइल जेमीसन 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 44 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर और काइल जेमीसन ने अभी तक 107.14 के स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों पर 15 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 38वां ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं. इस समय टिम साउदी और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं. टिम साउदी और रॉस टेलर ने अभी तक के स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. टिम साउदी 5 गेंदों पर 3 और रॉस टेलर 38 गेंदों 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 39वां ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 25 गेंदों पर 28 और हेनरी निकोल्स 23 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 43 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 9 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 47 रन बना लिए हैं.
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में आये कुल 5 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 10 ओवर में 52 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 254 रन बना लेगी. हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 86.67 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाये हैं.
युज़वेंद्र चहल के इस ओवर में आये कुल 4 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 11 ओवर में 56 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 254 रन बना लेगी. हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 84.85 के स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाये हैं.
नवदीप सैनी के इस ओवर में आये कुल 8 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 12 ओवर में 64 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 262 रन बना लेगी. हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 88.89 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 44 गेंदों पर 32 और मार्टिन गप्टिल 35 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 13 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 70 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 48 गेंदों पर 33 और मार्टिन गप्टिल 36 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 14 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 74 रन बना लिए हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 15 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 83 रन बना लिए हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मुकाबला जारी है. हेनरी निकोल्स 57 गेंदों पर 37 रन और मार्टिन गप्टिल 41 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 16 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 85 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड के दोनों प्लेयर्स भारत के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. टॉम ब्लंडेल 3 गेंदों पर 2 और मार्टिन गप्टिल 43 गेंदों पर 48 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. टॉम ब्लंडेल 4 गेंदों पर 2 और मार्टिन गप्टिल 46 गेंदों 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 18वां ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं.
मार्टिन गप्टिल 52 गेंदों पर 58 और टॉम ब्लंडेल 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 19 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. मार्टिन गप्टिल और टॉम ब्लंडेल ने अभी तक 81.25 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 13 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 54 गेंदों पर 60 और टॉम ब्लंडेल 8 गेंदों 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 20वां ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 21वां ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. इस समय टॉम ब्लंडेल और मार्टिन गप्टिल क्रीज पर मौजूद हैं. टॉम ब्लंडेल और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 87.5 के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 22वांओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. इस समय मार्टिन गप्टिल और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर मौजूद हैं. मार्टिन गप्टिल और टॉम ब्लंडेल ने अभी तक 96.77 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाये हैं.
010010 नवदीप सैनी के छठें ओवर में आये कुल 2 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 23 ओवर में कुल 125 रन बना लिये हैं, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 270 रन बना लेगी. मार्टिन गप्टिल 63 गेंदों पर 66 और टॉम ब्लंडेल 16 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 24वांओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं. इस समय मार्टिन गप्टिल और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर मौजूद हैं. मार्टिन गप्टिल और टॉम ब्लंडेल ने अभी तक 85.37 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाये हैं.
शार्दुल ठाकुर के पांचवें ओवर में आये कुल 5 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 25 ओवर में कुल 133 रन बना लिये हैं, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 265 रन बना लेगी. मार्टिन गप्टिल 71 गेंदों पर 72 और टॉम ब्लंडेल 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 75 गेंदों पर 74 और टॉम ब्लंडेल 23 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 26 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इस ओवर में आये कुल 6 रन, इस समय रॉस टेलर 5 गेंद पर 2 और मार्टिन गप्टिल 75 गेंद पर 74 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 77 गेंदों पर 75 और रॉस टेलर 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर ने अभी तक 100 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 8 रन बनाये हैं.
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में कुल 7 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 29 ओवर में 157 रन हो गया है. मार्टिन गप्टिल 79 गेंदों पर 79 और रॉस टेलर 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मुकाबला ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 3 गेंदों पर 1 और रॉस टेलर 17 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम और रॉस टेलर के बीच अभी तक 6 गेंदों पर 2 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. टॉम लाथम और रॉस टेलर ने अब तक 6 गेंदों पर 2 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. टॉम लाथम 5 गेंदों पर 4 और रॉस टेलर 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मुकाबला ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की तरफ से रॉस टेलर 14 और टॉम लाथम 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर और टॉम लाथम के बीच अभी तक 17 गेंदों पर 11 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आये कुल 4 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 33वां ओवर में 171 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 256 रन बना लेगी. अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 256 रन बना लेगी. टॉम लाथम 14 गेंदों पर 7 और रॉस टेलर 22 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. जेम्स नीशम 5 गेंदों पर 3 और रॉस टेलर 23 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 34 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 27 गेंदों पर 16 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अभी तक 33.33 के स्ट्राइक रेट से 3 गेंदों पर 1 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 36वांओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं. इस समय कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं. कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर ने अभी तक 45.45 के स्ट्राइक रेट से 5 रन बनाये हैं.
कॉलिन डी ग्रैंडहोम 8 गेंदों पर 5 और रॉस टेलर 32 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 37 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर ने अभी तक 66.67 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 10 रन बनाये हैं.
প্রেক্ষাপট
IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए है जहां टेस्ट क्रिकेट के लिए मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है तो वहीं नवदीप सैनी को पेस अटैक लिए वापस बुलाया गया है जबकि कुलदीप यादव की जगह इस बार चहल को खिलाया गया है.
भारतीय टीम को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. ऑकलैंड वनडे में न्यूजीलैंड की टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतर रही है. वहीं भारतीय टीम हर हाल में दूसरा वनडे नहीं हारना चाहेगी. अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे हार जाती है तो वह सीरीज गंवा देगी. विराट कोहली की टीम के लिए ऑकलैंड के ईडन पार्क में चुनौती कड़ी है.
पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी जो विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं अनुभवी रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ नहीं कर पाए थे.
टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, जिमी नीशम, टिम साउदी, मार्क चैपमैन और काइल जैमिसन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -